व्यापार
05-Aug-2020

Business Express 05-08-2020: एक बार फिर भारतीय शेयर बाजार में रौनक बरकरार सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन एक बार फिर भारतीय शेयर बाजार में रौनक बरकरार है. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 300 अंक से ज्यादा मजबूत होकर 38 हजार अंक के स्तर को पार कर लिया. इसी तरह, निफ्टी की बात करें तो 100 अंक से ज्यादा की बढ़त के साथ 11,200 अंक के स्तर को पार कर लिया.शुरुआती कारोबार में बैंकिंग शेयर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे. बीएसई इंडेक्स पर एक्सिस बैंक के शेयर करीब 4 फीसदी तक की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थेवहीं, बजाज फाइनेंस, इंडसइंड बैंक, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी के शेयर में करीब 1 फीसदी से ज्यादा की तेजी रही. निजी कंपनियों को पेट्रोलियम व्यापार में छूट. पेट्रोल एवं डीजल की मार्केटिंग में निजी क्षेत्र की भागीदारी को बढ़ाने के लिए सरकार ने बल्क और रिटेल मार्केटिंग के नियमों को आसान बना दिया है. अब पेट्रोल और डीजल के रिटेल अथॉराइजेशन के लिए किसी भी कंपनी को कम से कम 100 रिटेल आउटलेट लगाने होंगे. साथ ही उसकी नेटवर्थ कम से कम 250 करोड़ रुपए होनी चाहिए. निर्यात और व्यवसायिक गतिविधियों में वृद्धि. जुलाई में देश के निर्यात में उल्लेखनीय सुधार दिखा है. वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि जुलाई में निर्यात पिछले साल के समान महीने के स्तर के करीब रहा है. उन्होंने कहा कि इस तरह के कई संकेत हैं जिनसे पता चलता है कि देश में आर्थिक गतिविधियों की स्थिति सुधर रही है. इस बीच वित्त मंत्रालय की एक रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया है कि भारतीय अर्थव्यवस्था का बुरा दौर अब बीत चुका है. देश का कृषि क्षेत्र अर्थव्यवस्था को उबारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. ऐसा इसलिए क्योंकि बेहतर मानसून की उम्मीद है. अभी तक मानसून अच्छे तरीके से हुआ है. शेयर बाजार में तेजी लौटी. मंगलवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 2.03 फीसदी की बढ़त के साथ 748.31 अंक ऊपर 37687.91 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 1.94 फीसदी ऊपर 211.25 अंकों की तेजी के साथ 11102.85 के स्तर पर बंद हुआ. साथ ही विदेशी कोषों के प्रवाह तथा वैश्विक बाजारों के सकारात्मक रुख से सेंसेक्स-निफ्टी में तेजी आई. इससे पहले पिछले चार कारोबारी दिनों से बाजार में गिरावट दर्ज की जा रही थी. पिछले कुछ दिनों तक गिरावट के साथ कारोबार कर रहे रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में मंगलवार को एक बार फिर तेजी दिखी. आरआईएल का शेयर 7 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ कर 2,151 रुपए पर बीएसई पर बंद हुआ. विश्लेषकों का मानना है कि महंगा होने के बावजूद यह शेयर आगे और बढ़ेगा. इससे इसका मार्केट वैल्यूएशन 200 अरब डॉलर को पार सकता है. सोना गिरा चांदी उठी. मंगलवार को वायदा बाजार में सोने की मांग कम होने के कारण सटोरियों ने अपनी पकड़ कमजोर कर ली, जिसके चलते सोने का भाव 197 रुपए गिरकर 53,800 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. दूसरी तरफ, वायदा कारोबार में चांदी मजबूत मांग के चलते 23 रुपए बढ़कर 65,771 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. बीमा कंपनियों को इलेक्ट्रॉनिक पॉलिसी जारी करने की छूट. कोरोनावायरस के चलते गतिविधियों में आ रहे व्यवधान के कारण इरडा ने कंपनियों को जीवन बीमा पॉलिसी इलेक्ट्रॉनिक तरीके से जारी करने की इजाजत दे दी है. इरडा के अनुसार कंपनियां विशेष परिस्थिति में 2020 - 21 के पॉलिसी डॉक्यूमेंट और प्रपोजल फॉर्म की फिजिकल कॉपी जारी करने की अनिवार्यता से मुक्त हैं. कंपनियां पैसे देकर करवा रही हैं रिसर्च. यूरोप में पिछले 2 साल के दौरान विभिन्न कंपनियों के स्टॉक्स पर आने वाली रिसर्च रिपोर्ट में गिरावट आई है. इसके कारण कंपनियां पैसे देकर खुद के प्रदर्शन के बारे में रिसर्च रिपोर्ट बनवा रही हैं. इस नई परंपरा से रिसर्च फर्मों के पारंपरिक बिजनेस मॉडल में बदलाव आया है. रिसर्च कंपनियां पहले निवेशकों से पैसा वसूला करती थी लेकिन अब उन्हें वही पैसा कंपनियों से मिल रहा है. इसका कारण 2018 में यूरोपियन यूनियन द्वारा लागू किए गए नए नियम हैं. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि फ्रांस में 50 करोड़ यूरो से कम मार्केट कैप वाली 80ः कंपनियों को अपनी रिसर्च रिपोर्ट पैसे देकर बनवानी पड़ी है. वीवो ने आईपीएल की स्पॉन्सरशिप छोड़ी. भारत में चल रहे विरोध के बाद वीवो ने आईपीएल की टाइटल स्पॉन्सरशिप छोड़ दी है. हालांकि इस बारे में बीसीसीआई अथवा वीवो की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. वीवो बीसीसीआई को हर वर्ष 440 करोड़ रुपए देता है और वह 2017 से आईपीएल का टाइटल स्पॉन्सर है. उसका करार 2022 में खत्म होना था, इसे नई शर्तों के साथ 2023 तक बढ़ाने की योजना थी. किंतु गलवान घाटी में 20 सैनिकों की शहादत के बाद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े स्वदेशी जागरण मंच सहित कई संगठनों और आम जनता ने बीसीसीआई की आलोचना की थी जिसके बाद वीवो ने यह कदम उठाया है. कर्मचारियों के लिए ग्रेजुएटी की समय सीमा घटी. श्रम मामलों की संसदीय समिति ने सिफारिश की है कि कर्मचारियों के लिए ग्रेजुएटी की समय सीमा 5 साल से घटाकर 1 साल की जाए. समिति ने हाल ही में लोकसभा अध्यक्ष को सामाजिक सुरक्षा पर अंतिम रिपोर्ट सौंपी है. यह श्रमिकों की सामाजिक सुरक्षा से संबंधित 9 कानूनों की जगह लेगी. जगदीश रन बने एचडीएफसी बैंक के सीईओ. एचडीएफसी बैंक के सीईओ और एमडी पद के लिए शशिधर जगदीशन का नाम तय हो गया है. आरबीआई ने उनके नाम को हरी झंडी दिखा दी है. जगदीशन की नियुक्ति 3 वर्ष के लिए होगी वह आदित्य पुरी की जगह लेंगे. जगदीशन अपना पदभार 27 अक्टूबर से संभालेंगे. 1996 से फाइनेंस फंक्शन में मैनेजर के तौर पर जुड़ने वाले जगदीशन के आने से बैंक के शेयर 4ः बढ़ गए हैं. एचडीआईएल बिकने की कगार पर. कर्ज में डूबी एचडीआईएल (हाउसिंग डेवलपमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड) बिकने के कगार पर आ चुकी है. अडानी, सनटेक रियल्टी सहित कुल 6 कंपनियों ने इसे खरीदने में दिलचस्पी दिखाई है. एचडीआईएल की बिक्री दिवाला प्रक्रिया के तहत की जाएगी. एचडीआईएल ने स्टॉक एक्सचेंज को दी गई सूचना में यह जानकारी दी है. इस कंपनी के मालिक राकेश और सारंग वधावन पीएमसी बैंक घोटाले के आरोप में जेल में हैं. यूनियन बैंक ने ब्याज दरों में कटौती की. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने होम लोन की ब्याज दरों में कटौती की है. बैंक ने सैलरीड क्लास महिलाओं के लिए होम लोन ब्याज दर को घटाकर 6.7 फीसदी कर दिया है. हालांकि अन्य लोगों के लिए ब्याज दरें अब भी 6.8 से ही शुरू हैं. यूनियन बैंक बैंकिंग इंडस्ट्री में सबसे कम ब्याज पर लोन दे रहा है. अन्य बैंकों की ब्याज दरें 6.90 फीसदी से ऊपर हैं. कोरोना संकट में कम आ रही हैं कंपनियां. कोरोना काल में भी कंपनियों ने कमाई का अवसर खोज लिया है. हर कंपनी अब इम्यूनिटी बूस्टर के प्रोडक्ट लेकर आ रही है. इस तरह से यह एक नया बिजनेस सेगमेंट उभर रहा है जो कोरोना के बाद भी अच्छी खासी कमाई कर सकता है. मदर डेयरी, अमूल इंडिया, कोका-कोला समेत कई कंपनियों ने इम्यूनिटी प्रोडक्ट्स को लॉन्च किया है. इनका दावा है कि ये प्रोडक्ट्स इम्यूनिटी पावर को बढ़ाते हैं और इससे रोगों से लड़ने में मदद मिलती है. स्टार्टअप की सूची में अमेरिका शीर्ष पर. हुरून रिसर्च इंस्टीट्यूट ने वैश्विक यूनिकॉर्न स्टार्ट-अप की सूची जारी की है. इसमें ऐसे स्टार्टअप शामिल हैं जिनकी पूंजी 7500 करोड़ रुपए से अधिक है. इस सूची में भारतीयों के 61 स्टार्टअप हैं जिनमें से 40 भारत से बाहर हैं. पिछले साल यूनिकॉर्न स्टार्टअप की संख्या 494 थी जो अब बढ़कर 586 हो गई है. पिछले साल इस सूची में चीन सबसे आगे था लेकिन इस बार अमेरिका ने चीन को पीछे छोड़ दिया है. दुनिया के सभी स्टार्टअप की कुल वैल्यू 135 लाख करोड़ रुपए है जो कि इटली के जीडीपी के बराबर है. भारत के स्टार्टअप की कुल वैल्यू 5.47 लाख करोड़ है. ट्विटर पर जुर्माना लगा. सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर को विज्ञापन लाभ के लिए यूजर्स के फोन नंबर और ईमेल आईडी के अनुचित इस्तेमाल करने पर अमेरिकी फेडरल ट्रेड कमिशन को 1878 करोड़ रूपए का जुर्माना देना पड़ सकता है. एक शिकायत में कहा गया है कि ट्विटर ने एफटीसी के साथ 2011 में हुए सहमति आदेश का उल्लंघन किया था. इसमें कहा गया था कि कंपनी यूजर्स को गुमराह नहीं करेगी तथा उनके डाटा की सुरक्षा करेगी. पतंजलि से राशि वसूलने का कहा. जीएसटी की जीएसटी नेशनल एंटी प्रॉफिटियरिंग अथॉरिटी ने मध्यप्रदेश सरकार को पत्र लिखकर कहा है कि राज्य में माल बिक्री के एवज में ली गई अधिक राशि की वसूली की जाए. जिन कंपनियों से राशि की वसूली की जानी है उनमें पतंजलि, नेस्ले, फिलिप्स, मैकेनरो, जेकेहेलेन, ग्लेनमार्क, जुबिलेंट फूड, टीटीके आदि शामिल हैं. इन कंपनियों ने अपना माल बेचकर मध्यप्रदेश के उपभोक्ताओं से 11 करोड़ रुपए का अतिरिक्त मुनाफा कमाया लेकिन केंद्र सरकार द्वारा कम की गई टैक्स दरों का फायदा ग्राहकों को नहीं दिया.


खबरें और भी हैं