क्षेत्रीय
मां पार्वती एवं अजनाल के संगम स्थल देहरी घाट पर पहुंचकर पूर्व विधायक शैलेंद्र पटेल ने मां पार्वती काजल कावड़ में भरकर कावड़ यात्रा का प्रारंभ किया कावड़ यात्रा मां पार्वती के किनारे से होते हुए मेरी माता मंदिर संग्रामपुर पहुंची जहां उन्होंने मां पार्वती के जल से पार्थिव शिवलिंग का निर्माण किया और उनका अभिषेक किया इस मौके पर ग्राम संग्रामपुर लासूडीया खास कायारी लसुडिया धाकड़ सेमली कला महोडीया सहित आसपास के ग्रामीण उपस्थित रहे जिनकी उपस्थिति में भगवान शिव का अभिषेक किया और भंडारे का आयोजन भी किया गया जिसमें लोगों ने प्रसादी ग्रहण की.