मनोरंजन
27-Jan-2023

शाहरुख खान के हमशक्ल ने शेयर किया डांस वीडियो शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म पठान 25 जनवरी को रिलीज हो गई है। गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज हुई पठान के लिए फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। इसी बीच किंग खान के हमशक्ल ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। इस शख्स का नाम इब्राहिम कादरी है जो किंग खान का बहुत बड़ा फैन हैं। अनु कपूर को आया हार्ट अटैक पॉपुलर एक्टर अनु कपूर को गुरुवार (26 जनवरी) को हार्ट अटैक आ गया जिसके बाद उन्हें दिल्ली के गंगाराम हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया। अनु इस समय डॉक्टर्स की निगरानी में हैं और अब उनकी कंडीशन स्थिर बताई जा रही है। सर गंगा राम हॉस्पिटल के मैनेजमेंट की तरफ से एक ऑफिशियल स्टेटमेंट रिलीज कर बताया गया है कि अनु कपूर को चेस्ट प्रॉब्लम की वजह से एडमिट कराया गया है। इस खबर को सुनने के बाद अनु के फैंस उनकी तबीयत जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं। तीन मिनट के आइटम नंबर के लिए 2 करोड़ फीस उर्वशी रौतेला ने चिरंजीवी की 13 जनवरी को रिलीज हुई फिल्म वाल्टेयर वीरय्या में एक आइटम नंबर करने के करोड़ो रुपए वसूले हैं। उन्होंने तीन मिनट के गाने बॉस पार्टी में डांस करने के लिए 2 करोड़ रुपए की भरकम फीस चार्ज की है। उर्वशी ने जितनी फीस चार्ज की है उतना तो फिल्म के विलेन प्रकाश राज ने भी नहीं लिया है। प्रकाश राज को विलेन की भूमिका निभाने के लिए 1.5 करोड़ फीस मिली है। फिर एक्स हस्बेंड अरबाज के साथ स्पॉट हुईं मलाइका बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा को अपने एक्स हस्बेंड अरबाज खान के साथ गुरुवार रात स्पॉट किया गया। इस दौरान दोनों अपने बेटे अरहान को मुंबई एयरपोर्ट पर छोड़ने पहुंचे थे। अब इसका एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें दोनों अपने बेटे अरहान को गले लगाते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं बेटे को छोड़ने के बाद दोनों एक दूसरे को गले लगाते हैं और फिर अपनी-अपनी कार में बैठकर अपने-अपने रास्ते निकल जाते हैं। शहनाज गिल ने दोस्तों के साथ सेलिब्रेट किया अपना बर्थडे बिग बॉस 13 फेम शहनाज गिल आज यानी 27 जनवरी को अपना बर्थडे मना रही हैं। पंजाब की कैटरीना कैफ के नाम से फेमस शहनाज ने अपने करियर में एक लंबा सफर तय किया है और अब वह अपने बैक-टू-बैक प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं। इसी बीच एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह अपने दोस्तों के साथ अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं।


खबरें और भी हैं