क्षेत्रीय
03-Jul-2023

हर साल आषाढ़ पूर्णिमा के दिन को गुरु पूर्णिमा (Guru Purnima) के रूप में मनाया जाता है। गुरु पूर्णिमा के असवर पर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ (Kamal Nath) ने हनुमान जी (Hanuman Ji) को अपना गुरु बताया है। साथ ही उन्होंने प्रदेशवासियों को गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं दी है। पीसीसी चीफ (PCC Chief) कमलनाथ ने ट्वीट (Kamal Nath Tweet) कर लिखा कि गुरु पूर्णिमा का दिन अपने अपने गुरु का सम्मान करने का दिन है। मैंने पवन पुत्र हनुमान जी को अपना गुरु माना है। जिनका कोई गुरु नहीं है उन सबके गुरु भी हनुमान जी ही हैं। गौरतलब है कि छिंदवाड़ा में कमलनाथ ने अपनी अंतरात्मा की आवाज पर 101 फीट ऊंची हनुमानजी की प्रतिमा स्थापित की है। कमलनाथ यहाँ अक्सर हनुमान की भक्ति में लीन नजर आते है।


खबरें और भी हैं