ईद से पहले आत्मघाती हमला इराक के सदर शहर में आत्मघाती बम धमाके में 35 लोगों की जान चली गई और 60 से ज्यादा लोग जख्मी हुए हैं। धमाका सोमवार शाम को एक बाजार में हुआ। मंगलवार को ईद होने की वजह से बाजार में काफी भीड़ थी। इसीलिए आतंकी ने इस जगह को चुना। इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन IS ने ली है। पांच प्रतिशत से कम संक्रमण वाले जिलों में खोले जाएं स्कूल एम्स (AIIMS) के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया (Randeep Guleria) का एक बड़ा बयान सामने आया है। इसमें उन्होंने कहा है, 'स्कूल खोलने का मकसद हमारे बच्चों को सिर्फ सामान्य जीवन देना नहीं है, बल्कि एक बच्चे के समग्र विकास में स्कूली शिक्षा का महत्व बहुत मायने रखता है और अब समय आ गया है कि स्कूलों को फिर से खोला जाए।' पंजाब में 26 जुलाई से खुलेंगे 10-12वीं तक के स्कूलॉ पंजाब में कोरोना वायरस के मामलों (Punjab Covid-19 Cases) में हो रही गिरावट को देखते हुए राज्य सरकार ने स्कूलों को खोलने की मंजूरी दे दी है. पंजाब सरकार के अनलॉक के नए नियमों (Punjab Unlock New Rules) के मुताबिक राज्यों में स्कूल खोले जाएंगे. इमरान खान की भी हुई जासूसी इजराइली स्पायवेयर पेगासस से जासूसी के मुद्दे पर देश में तो संसद से सड़क तक हंगामा मचा हुआ ही है, वहीं अब ये मुद्दा पाकिस्तान में भी तूल पकड़ रहा है। अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि जिन नंबरों की जासूसी करवाई गई है, उसमें एक नंबर ऐसा भी है, जिसे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान एक बार इस्तेमाल कर चुके हैं। मुंबई कोर्ट ने राज कुंद्रा और रयान थारप को 23 जुलाई तक हिरासत में भेजा पोर्न मूवीज बनाने के मामले में मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा को सोमवार देर रात गिरफ्तार किया था। मंगलवार को उन्हें कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें और उनके साथी रयान थारप को 23 जुलाई तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा दिया गया। अब राज कुंद्रा को भायखला जेल ले जाया गया है। हिरासत में भेजे जाने के बाद पुलिस आरोपियों को यहां रखती है और उनसे पूछताछ करती है। वाट्सऐप पर पोर्न फिल्म नेटवर्क पोर्न मूवीज बनाने के मामले में मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा को सोमवार देर रात गिरफ्तार किया था। मुंबई क्राइम ब्रांच के मुताबिक, राज के खिलाफ इसी साल फरवरी में केस दर्ज किया गया था। राज कुंद्रा ने पोर्न फिल्म इंडस्ट्री में 8 से 10 करोड़ रुपए का निवेश किया था। अमेजन के फाउंडर बेजोस आज जाएंगे अंतरिक्ष में अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस की स्पेसफ्लाइट कंपनी ब्लू ओरिजिन ने रविवार को कहा कि वह अपनी पहली ह्यूमन स्पेसफ्लाइट के लिए पूरी तरह तैयार है। इस फ्लाइट में जेफ बेजोस समेत चार यात्री होंगे, जो पृथ्वी की सतह से 100 किमी ऊपर कारमन लाइन तक जाएंगे और सुरक्षित वापसी करेंगे। पूरी फ्लाइट का समय 10-12 मिनट का रहने वाला है। मानसून सत्र का दूसरा दिन संसद में मानसून सत्र के दूसरे दिन जासूसी केस पर दोनों सदनों में काफी हंगामा हुआ। इसके बाद लोकसभा 22 जुलाई तक स्थगित कर दी गई। सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले भाजपा संसदीय दल की मीटिंग हुई। मीटिंग में प्रधानमंत्री मोदी ने पार्टी नेताओं से कहा, 'सत्य को बार-बार जनता तक पहुंचाइए, सरकार के काम के बारे में बताइए। कांग्रेस सब जगह खत्म हो रही है, लेकिन उन्हें अपने बजाय हमारी चिंता ज्यादा है। बाजार में लगातार तीसरे दिन गिरावट घरेलू शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन कमजोरी का रुझान बना। बीएसई सेंसेक्स 354.89 पॉइंट गिरकर 52,198.51 पर बंद हुआ। एनएसई निफ्टी 120.30 अंक की गिरावट के साथ 15,632.10 पर रहा। सेंसेक्स के 30 में से 21 शेयर और निफ्टी के 50 में से 40 शेयर लाल निशान में बंद हुए।