क्षेत्रीय
14-Aug-2019

1 हर पटवारी अपने हल्के की ग्राम पंचायत मुख्यालय में सप्ताह में दो दिन सोमवार और गुरूवार को अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेगा। एसडीएम अतुल सिंह ने आदेश जारी कर दिए हैं। दरअसल राजस्व विभाग की सेवाएं प्रदान करने और आम लोगों की कठिनाइयों के निराकरण के लिए पटवारियों को अपने क्षेत्र के हल्के में उपस्थित रहना जरूरी है। जिसकी नियमित रूप से उपस्थिति और कार्य की समीक्षा जिला स्तर से की जाएगी। बताया जा रहा है कि पटवारी अपने द्वारा किए गए कार्य का विवरण एक रजिस्टर में भी संधारित करेगा। जिसे संबंधित वृत्त के नियमित राजस्व निरीक्षक द्वारा निरीक्षण कर प्रमाणित किया जाएगा। ग्राम पंचायत मुख्यालय पर पटवारी के उपस्थित होने का स्थान, दिन ,संबंधित पटवारी और राजस्व निरीक्षक के नाम और मोबाइल नंबर लिखे जाएंगे। 2 मप्र पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के द्वारा इस साल स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर छिंदवाड़ा बिजली विभाग को बेस्ट सर्किल का अवार्ड दिया जाएगा। इसके साथ ही छिंदवाड़ा को एसटीएम के मामले में भी बेस्ट डिवीजन का अवार्ड हासिल हुआ है। गौरतलब है कि कंपनी के संचार संधार वृत्त छिंदवाड़ा ने वित्तीय वर्ष 2018-19 में वाणिज्य रैंकिंग के विभिन्न मानकों जैसे सीआरपीयू, आरपीयू, फोटोमीटर रीडिंग, ऑनलाइन राजस्व संग्रहण, क्रास रीडिंग वेरीफिकेशन, बिल वितरण और स्पॉट बिलिंग में सबसे अच्छा प्रदर्शन करते हुए बेस्ट सर्किल अवार्ड का गौरव प्राप्त किया। 3 चंदन नगर के सनराइज हाईस्कूल में रक्षा बंधन मनाया गया। बुधवार को विद्यालय में आयोजित रक्षाबंधन कार्यक्रम में बहनों ने भाईयों की कलाई में खुद की बनाई हुई राखी बांधी और तिलक लगाकर आरती उतारी। इस दौरान भाईयों ने भी बहनों की रक्षा का संकल्प लिया। बहनों ने भी अपने भाईयों के लिए स्नेहवचन कहे। इस कार्यक्रम में संस्था के सचिव डॉ प्रकाश जैसवाल, संचालिका सीमा जैसवाल, प्राचार्य हेमलता साकरे, वरिष्ट शिक्षक विजेन्द्र तिवारी, दीपा साहस्वार, और अन्य शिक्षक उपस्थित रहे। 4 मोहखेड़ थाने की उमरानाला चौकी से पुलिस कर्मियों पर हमला कर भागे उमरिया डकैती-हत्या कांड के मुख्य सरगना देवा उर्फ देवराज को पुलिस ने मंगलवार -बुधवार की दरम्यिानी रात बिछुआ के डोंगरगढ़ के जंगल में बनी एक झोपड़ी से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी देवा को पनाह देने वाले पांच आरोपियों पर भी पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है। बुधवार को पुलिस कंट्रोल रूम में मामले की जानकारी देते हुए एसपी मनोज राय, एएसपी शशांक गर्ग ने बताया कि डकैती हत्याकांड के सरगना देवा 6-7 अगस्त की रात अपने 7 साथियों के साथ पुलिस कर्मियों पर हमला कर उमरानाला चौकी से फरार हो गया था। सरगना के सातों साथी पहले ही पकड़े जा चुके हैं। जबकि देवा, घटना के बाद से फरार चल रहा था। देवा पर 50 हजार रुपए का ईनाम भी घोषित किया गया था। 5 अवैध रूप से शराब का कारोबार करने वालों के खिलाफ पुलिस द्वारा जिले भर में धड़पकड़ अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में मंगलवार-बुधवार की दरम्यानी रात उमरानाला पुलिस ने सिमरिया इकलबहरी मार्ग पर दोपहिया सवार दो युवकों को पकड़कर इनके कब्जे से 22 पेटी शराब बरामद कर इनके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की है।


खबरें और भी हैं