(1) लट्ठ वाले करेंगे किसानों का इलाज हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने चंडीगढ़ में किसान मोर्चा के एक कार्यक्रम में विवादित बयान दिया है . किसान आंदोलन पर बोलते हुए खट्टर ने कहा कि हर इलाके से 1 हजार लट्ठ वाले किसानों का इलाज करेंगे. (2 ) जमानत की परवाह मत करो - खट्टर हरियाणा के सीएम् खट्टर चंडीगढ़ में किसान मोर्चे के कार्यकर्म में यही नहीं रुके उन्होंने कहा की तुम भी लठ उठा लो ! उग्र किसानों को तुम भी जवाब दो ! देख लेंगे. दो चार महीने जेल में रह आओगे तो बड़े नेता बन जाओगे ! इसके अलावा उन्होंने कहा कि जमानत की परवाह मत करो. (3 ) आर्यन और अरबाज मर्चेंट पर थी एनसीबी की नजर मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज शिप में रेव पार्टी के बारे में एनसीबी सूत्रों के मुताबिक़ पार्टी के दौरान उस जगह पर 1300 से 1400 के लगभग लोग मौजूद थे, लेकिन एनसीबी को हजारों की भीड़ में उन 8 से 10 लोगों की तलाश थी, जिनकी उन्हें मुखबिरों से खबर मिली थी. उसमें भी आर्यन खान का नाम बिल्कुल साफ था. आर्यन और अरबाज मर्चेंट पर नजर रखने के लिए एक अलग से टीम बनाई गयी थी | (4 ) आशीष मिश्र समेत चौदह लोगों पर केस उत्तरप्रदेश के लखीमपुर खीरी में रविवार दोपहर बाद हुई हिंसा मामले में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे आशीष मिश्र समेत 14 लोगों पर हत्या, आपराधिक साजिश और बलवे का केस दर्ज हुआ है। यह केस बहराइच के नानपारा के रहने वाले जगजीत सिंह की तहरीर पर तिकुनिया थाने में लिखा गया है। (5 ) टिकैत की मांग , अजय मिश्र को बर्खास्त करो इधर उत्तरप्रदेश के लखीमपुर पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने ऐलान किया है कि जब तक मंत्री अजय मिश्र को बर्खास्त नहीं किया जाता है। उनके बेटे की गिरफ्तारी नहीं होती है। मृतक किसानों के शवों का अंतिम संस्कार नहीं होगा। (6 ) भूपेश बघेल और चरणजीत सिंह चन्नी को रोका लखीमपुर हिंसा के बाद उत्तरप्रदेश जा रहे छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल और पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के विमान को लखनऊ एयरपोर्ट पर उतरने की इजाजत नहीं मिल पाई है | (7 ) ममता बनर्जी की भवानीपुर में शानदार जीत पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस (TMC) की शानदार जीत के पांच महीने बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भवानीपुर उपचुनाव में 58,835 मतों के अंतर से शानदार जीत हासिल की.ममता की उनकी जीत की खुशी को राज्य में दो और उपचुनाव, जंगीपुर और शमशेरगंज के नतीजों ने और बढ़ा दिया. (8 ) प्रियंका गाँधी को सीतापुर में हिरासत में लिया उत्तरप्रदेश के लखनऊ से लखीमपुर जा रही प्रियंका को कई घंटे की आंखमिचोली के बाद सीतापुर में हिरासत में ले लिया गया है. उन्हें सीतापुर में उन्हें गेस्ट हाउस में रखा गया है जहां उनसे धक्कामुक्की भी की गयी , लखीमपुर जाने की कोशिश में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और यूपी पुलिस के बीच रातभर लुकाछुपी का खेल चलता रहा. (9 ) शेयर बाजार खुलते ही तेजी दिखी हफ्ते के पहले दिन आज सोमवार को शेयर बाजार में उछाल देखने को मिला , आज सुबह मुंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 340 तो निफ्टी 98 अंक ऊपर कारोबार करते नजर आया | (10 ) सबसे बड़ा महाराष्ट्र सर्किट 22 अक्टूबर से ओपन होगा सिनेमाघरो के लिए महाराष्ट्र सर्किट 22 अक्टूबर से ओपन हो रहा है। इसके चलते सिनेमाघरों में अगले एक साल में दो दर्जन से ज्यादा बड़ी फिल्में रिलीज होंगी। इससे देशभर के सिनेमाघर फिल्मों से भर गए हैं। आलम यह है कि अगले एक साल में तकरीबन 15 से ज्यादा फिल्में आपस में सेम डेट पर टकराएंगी।