राष्ट्रीय
19-Apr-2023

राहुल ने चांदनी चौक में मोहब्बत का शरबत पिया राहुल गांधी ने मंगलवार शाम दिल्ली के बंगाली मार्केट और चांदनी चौक के बाजारों में गोलगप्पे चाट और शरबत का लुत्फ उठाया। वे यहां लोगों से घिरे नजर आए। चांदनी चौक में उन्होंने मोहब्बत का शरबत नाम का तरबूज शरबत पिया। इसके बाद वे कबाब खाने अल जवाहर रेस्टॉरेंट गए। उनके साथ फूड राइटर और ब्लॉगर कुणाल विजयकर भी थे। इनामी लेडी डॉन रियल एस्टेट की बड़ी कारोबारी माफिया अतीक की बीवी शाइस्ता परवीन का अरबों रुपये का कारोबार हरियाणा तक फैला हुआ है। उमेश पाल हत्याकांड में नामजद होने के बाद से फरार 50 हजार रुपये की इनामी लेडी डॉन रियल एस्टेट की बड़ी कारोबारी है। एसटीएफ को प्रयागराज से लेकर हरियाणा के गुरुग्राम तक फैलीं उसकी कई कंपनियों के बारे में पता चला है। मुकुल रॉय के भाजपा में शामिल होने की अटकलें तृणमूल कांग्रेस (TMC) के नेता मुकुल रॉय फिर से भाजपा में शामिल हो सकते हैं। वे मंगलवार को दिल्ली पहुंचे। एयरपोर्ट पर उन्होंने अमित शाह और जेपी नड्डा से मुलाकात की इच्छा जताई। वे शाह से क्यों मिलना चाहते हैं इसका उन्होंने जवाब नहीं दिया। हालांकि कयास लगाए जा रहे हैं कि वे दोबारा भाजपा जॉइन कर सकते हैं। देश में 4 दिन घटने के बाद फिर बढ़े कोरोना के केस देश में कोरोना के मामलों में लगातार चार दिन कमी आने के बाद आज एक बार फिर केस बढ़ गए। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 10 हजार 542 नए मामले दर्ज किए गए जबकि 38 लोगों की मौत हो गई। देश के 8 राज्यों में तापमान 40 डिग्री के पार देश के 8 राज्यों में मंगलवार को तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज और हमीरपुर 44.2 डिग्री तापमान के साथ सबसे ज्यादा गर्म रहे। ओडिशा के बारीपाड़ा और झारसुगुड़ा में भी इतना ही तापमान दर्ज किया गया। देश के 48 मौसम केंद्रों पर तापमान 42 डिग्री से ज्यादा दर्ज किया गया।


खबरें और भी हैं