राजस्थानी भोपाल में इस वर्ष सभी विज्ञान में लेकर आयोजन होने जा रहा है । भोपाल विज्ञान मेले का आयोजन 15 सितंबर से 18 सितंबर तक आयोजित होगा । मंत्री ओपी सकलेचा ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि मध्य प्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद एवं विज्ञान भारती द्वारा आयोजित किया जाने वाला है भोपाल विज्ञान मेले का दसवां वर्ष है जो राजधानी भोपाल के भेल दशहरा मैदान में आयोजित होगा । इस मेले में चंद्रयान-3 के प्रोग्राम डायरेक्टर एवं वंदे भारत ट्रेन के चीफ आर्किटेक्ट को भी सम्मानित किया जाएगा । इस मेले में ग्रास रूट के साथ ही प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर के विज्ञान एवं तकनीकी की प्रगति एवं नवाचारों से लोगों को अवगत कराया जाता है । प्रतिवर्ष अनुसार देश के शीर्ष वैज्ञानिकों को एवं विभिन्न क्षेत्र की विख्यात हस्तियों से छात्रों का संवाद एवं मार्गदर्शन भी होता है ।