क्षेत्रीय
18-Apr-2020

दमोह जिले में पुलिस द्वारा व्यापारिओं के साथ मारपीट का मामला सामने आया है l नोहटा थाना बनवार के चौकी प्रभारी संजय सिंह एवं उनके साथियों द्वारा लॉक डाउन में किराना दुकान खोलने के लिए व्यापारीओ से 5000 रुपये मांगे जा रहे है। एक व्यापारी बिहारी साहू के पैसा न देने पर पुलिस ने घर में घुस कर परिवार के लोगों से मारपीट की है । जब परिवार के सदस्य ने मारपीट का वीडियो बनाया तो तो संजय सिंह ने उन्हे फर्जी केश लगाने की धमकियां दी गई हैं। व्यापारियों का आरोप है की नाबालिग लड़कियों को भी पुरुष पुलिस जवानो द्वारा मारा पीटा गया और उन पर भी झूठे केस भी लगा दिए। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर व्यरल हो रहा है l


खबरें और भी हैं