विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन भारी हंगामे के बाद विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई। 17 दिसम्बर से शुरू हुआ सत्र 23 दिसम्बर तक चलना था। लेकिन सदन में विपक्ष के जोरदार हंगामे के बीच स्पीकर एनपी प्रजापति ने शीतकालीन सत्र समय से पहले समाप्त करते हुए विधानसभा को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया। जिसको लेकर भाजपा विधायक नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि आज सदन की कार्यवाही सरकार हठ धर्मिता की वजह से प्रभावित हुई है.। उऩ्होने कहा कि सरकार के वचन पत्र प्रवचन पत्र है । वहीं जनसंपर्क मन्त्री पीसी शर्मा ने कहा कि कार्यमंत्रणा समिति में ही तय हो गया था की आज सत्र समाप्त हो जायेगा। बीजेपी लोकतंत्र का मंदिर सदन को कहती है उसके बाद भी महत्वपूर्ण प्रस्ताव पर चर्चा करने से पहले बीजेपी भाग गई।