राष्ट्रीय
21-Sep-2021

1 जम्मू में सेना के चॉपर क्रैश में दोनों पायलट की मौत जम्मू के ऊधमपुर जिले में सुबह सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ था, जिसमें पायलट और को-पायलट की मौत हो गई है। हादसे के वक्त लोगों ने दोनों को मलबे से बाहर निकाला था, लेकिन अस्पताल ले जाने में दोनों की मौत हो गई। 2 कन्हैया कुमार 2 अक्टूबर को कांग्रेस जॉइन करेंगे कम्युनिस्ट नेता और JNU छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार 2 अक्टूबर को कांग्रेस का दामन थामेंगे। सूत्रों के मुताबिक गुजरात प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल काफी दिनों से कन्हैया कुमार और जिग्नेश मेवानी को कांग्रेस में शामिल करने की कोशिश में लगे हुए थे। 3 महीने बाद जेल से रिहा हुए राज कुंद्रा पोर्नोग्राफी केस में 2 महीने से जेल में बंद राज कुंद्रा को आज रिहा किया गया। उन्हें सोमवार को मुंबई की सेशंस कोर्ट ने 50 हजार के मुचलके पर उन्हें जमानत दी थी। जमानत देने के दौरान अदालत ने कहा था कि राज लोकल पुलिस स्टेशन को जानकारी दिए बिना शहर नहीं छोड़ सकते हैं। 4 मराठी एक्ट्रेस ईश्वरी देशपांडे और उनके दोस्त की गोवा में हुई मौत पुणे की रहने वाली मराठी एक्ट्रेस ईश्वरी देशपांडे और उनके दोस्त शुभम डेगे की गोवा में गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई है। पुलिस को दोनों के शव सोमवार को उत्तरी गोवा के अरपोरा इलाके में गहरे पानी में डूबी एक कार के अंदर से बरामद हुए। ईश्वरी की कुछ दिनों में पहली मराठी फिल्म आने वाली थी 5 अमेजन घूसखोरी मामले की जांच करेगी सरकार केंद्र सरकार अमेजन के घूसखोरी मामले की जांच करने जा रही है। सरकार ने कहा है कि करप्शन को लेकर हमारी पॉलिसी जीरो टॉलरेंस की है। कंपनी पर आरोप लग रहे हैं कि उसके वकीलों ने भारतीय अफसरों को रिश्वत देने की कोशिश की। इस आरोप को लेकर अमेजन ने भी जांच शुरू कर दी है। 6 सिंघु बॉर्डर से आया CM चन्नी के लिए संदेश पंजाब के नए मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के लिए सिंघु बॉर्डर से एक संदेश आया है। मुख्यमंत्री ने सिंघु बॉर्डर पर जाकर किसानों से मिलने और बात करने का प्रस्ताव रखा था। जवाब में संदेश आया कि अगर वे किसान मोर्चे पर जाते हैं तो उन्हें वहां का स्टेज नहीं मिलेगा। उन्हें पंडाल में बैठकर किसान नेताओं की बात सुननी होगी। 7 आनंद गिरि हरिद्वार में गिरफ्तार अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष और निरंजनी अखाड़ा के सचिव महंत नरेंद्र गिरि (70) की मौत को लेकर सस्पेंस बना हुआ है। सोमवार को प्रयागराज के बाघंबरी मठ में उनका शव संदिग्ध हालत में लटका मिला था। उनके सुसाइड नोट में आनंद गिरी का जिक्र है। इसलिए उत्तराखंड पुलिस ने आनंद गिरि को हरिद्वार में गिरफ्तार कर लिया था। उसके बाद यूपी पुलिस की टीम भी हरिद्वार पहुंच गई थी। 8 ब्रिटेन के कोविशील्ड को मान्यता नहीं देने पर भारत सख्त विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ब्रिटेन से समक्ष कोविशील्ड को मान्यता न देने का मुद्दा उठाया है. विदेश मंत्री ने कहा कि कोविशील्ड वैक्सीन की गैर-मान्यता एक भेदभावपूर्ण नीति है. ब्रिटेन ने इसको जल्द सुलझाने का आश्वासन दिया है. विदेश सचिव ने मंगलवार को यह जानकारी दी. 9 बाजार शानदार तेजी के साथ बंद हफ्ते के दूसरे दिन यानी मंगलवार को बाजार में तेज उतार-चढ़ाव देखने को मिला। कारोबार के आखिरी घंटों में बाजार में शानदार तेजी देखने को मिली। इसी तेजी के साथ सेंसेक्स 59,000 और निफ्टी 17,550 के ऊपर बंद होने में सफल रहा। सेंसेक्स 514 पॉइंट चढ़कर 59,005 पर और निफ्टी 165 पॉइंट चढ़कर 17,562 पर बंद हुआ। इससे पहले सेंसेक्स 58,630 पर और निफ्टी 17,450 पर खुला था।


खबरें और भी हैं