क्षेत्रीय
13-May-2020

1 कलेक्टर सौरव कुमार सुमन की अध्यक्षता मे जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में संपन्न हुई । इस दौरानय समिति के सदस्यों ने कोरोना वायरस कोविड-19 की रोकथाम व बचाव के साथ ही अन्य आवश्यक वस्तुओं तथा सेवाओं में छूट के संबंध में सुझाव दिये । कलेक्टर ने छूट बढ़ाते हुए जिले में दो पहिया वाहनों का विक्रय अधिकृत डीलर के माध्यम से सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक करने की अनुमति दी। जबकि जिले की समस्त फेब्रीकेशन और भवन निर्माण साम्रगी की दुकाने सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक खुली रह सकेगी, इस दौरान , होम डिलीवरी के माध्यम से ही साम्रगी प्रदान की जा सकेगी। नगर में सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के साथ निजी निर्माण कार्य किये जाने की छुट रहेगी।लकड़ी के सामान रिपेयर हेतु कारपेंटर को और जूते चप्पल की मरम्मत करने वाले व्यक्ति को कार्य की अनुमति रहेगी। 2 कोरोना की टेस्टिंग करने का तरीका लेब टेक्नीशियनो को सिखाया गया। सी एम एच ओ कार्यालय में बुधवार को डॉ जीवन शेट्टी, डॉ एल इन उइके, डॉ ल इन साहू , डॉ विकास द्विवेदी, डॉ, रंजना टंडेकार, डॉ राहुल , ने ट्रेनिंग दी और कोरोना के मरीजों के सैम्पल लेने का तरीका और उससे जुड़ी सबी बातो का निराकरण किया गया । लैब टेक्नीशियन की ट्रेनिंग पूर्ण की गई। 3 वेंटिलेटर मामले मे सांसद प्रतिनिधि ठाकुर दौलत सिंह कलेक्टर से मिलकर राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी द्वारा वेंटिलेटर और मेडिकल उपकरणों के लिये दी गई राशि के उपयोग की जानकारी मांगी । कलेक्टर द्वारा बताया गया कि अभी हमारे पास 8 वेंटिलेटर है जिसमे 4 कोरोना के लिये व 4 अन्य बीमारियो के लिये उपलब्ध है और सांसद कैलाश सोनी द्वारा वेंटिलेटर के लिये जो राशि जिले को दी गई है उसका भी ऑर्डर प्रशासन द्वारा कर दिया गया है जल्द ही वेंटिलेटर जिले को उपलब्ध हो जायेगा सांसद प्रतिनिधि दौलत सिंह ठाकुर एवं केन्द्र सरकार द्वारा नियुक्त शासकीय अधिवक्ता सत्येन्द्र ठाकुर ने कलेक्टर सौरभ सुमन को धन्यवाद दिया व आभार व्यक्त किया। 4 जुन्नारदेव नगर पालिका में पालिका के मामले में हस्तक्षेप करना अध्यक्ष पति को महंगा पड़ गया। नपा अध्यक्ष पति के कर्मचारियों से की बदसलूकी का मामला थाने पहुँचा । सोमवार को सीएमओ द्वारा स्थानीय पुलिस थाने में दोनों पक्षो के आवेदन संग्लन कर जांच हेतु प्रेषित किया। गौरतलब है कि अध्यक्ष पुष्पा रमेश साहू ने नगर पालिका कर्मचारी जल प्रभारी रामता शर्मा को पानी का टैंकर सप्लाई का ऑर्डर दिया । जिसकी आहवेलना कर्मचारी द्वारा की गई। साथ ही अध्यक्ष महोदय से सवाल जवाब किए गए। जिसको लेकर अध्यक्ष पति रमेश साहू द्वारा जल प्रभारी को अप शब्दों का प्रयोग किया गया । जिसकी शिकायत रामता शर्मा द्वारा नगर पालिका अधिकारी सत्येंद्र सालेवार को की गई। इस शिकायत पर भाजपा पार्षद दल ने भी ज्ञापन सौंपते हुए नगरपालिका के कार्यों में अध्यक्ष पति एवं पार्षद पति का हस्तक्षेप ना करने की मांग रखी । 5 जीवन शक्ति योजना के अंतर्गत निर्मित मास्क के विक्रय के लिये 42 बिकी केन्द्र खोले गये है। इस योजना में पंजीकृत हितग्राहियों द्वारा मास्क का निर्माण कराया जा रहा है और इनके विक्रय की व्यवस्था की गई है। एसडीएम अतुल सिंह ने बताया कि विभिन्न संगठनों से चर्चा कर स्व-सहायता समूहों की महिलाओं के मदद के लिये उनके द्वारा निर्मित सूती कपड़े के मास्क औषधि विक्रेता संघ द्वारा मेडिकल स्टोर के माध्यम से 11 रूपये में खरीद कर 11 रूपये में ही विक्रय कर सहयोग प्रदान किया जा रहा है, मास्क 100 प्रतिशत सूती कपड़े के है और इन मास्कों का नियमित रूप से धोकर कर उपयोग किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि छिन्दवाड़ा शहर के विभिन्न स्थानों और मेडिकल स्टोर केसाथ ही गुलजार पेटोल पंप, कृषि उपज मंडी कुसमेली, सब्जी मंडी गुरैया, दुबे नर्सिंग होम, आरोग्य हास्पिटल, शहरी क्षेत्र की 10 शासकीय उचित मूल्य की दुकानें और अनुविभाग-छिन्दवाड़ा की 18 सेवा सहकारी समिति/गेहूँ उपार्जन केन्द्र में मास्क बिक्री केन्द्र शुरु किये जा चुके है ब्रेक 6 मोहखेड के कांग्रेस कार्यालय में विगत महीने से पार्टी का फटा ध्वज लहर रहा था.लेकिन ईएमएस टीवी पर खबर दिखाने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ता जागे औऱ उन्होने मंगलवार को नया ध्वज लगाया । 7 पांढुरना विधानसभा में नगर कांग्रेस कमेटी के द्वारा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय पहुंचकर एसडीएम सी पी पटेल को ज्ञापन सौंपा गया ।ज्ञापन में मांग की गई कि ।विगत 3 माह से इस महामारी के कारण आम जनता ,कृषक एवं मजदूर वर्ग की आय नहीं हो पा रही है। जिसे देखते हुए संपूर्ण जिले के बिजली बिलों ,पानी के बिल एवं बच्चों की फीस माफ करवाई जाए। 8 जनपद पंचायत मोहखेड सीईओ अरविंद बोरकर ने ग्राम पंचायत सारंगबिहरी के आदिवासी कन्या आश्रम कोरोनटाइन सेंटर का निरिक्षण कर आश्रम में रूके प्रवासी मजदूरों से खान-पान को लेकर चर्चा की गई. साथ उन्होंने उपस्थित आश्रम अधीक्षक समेत कर्मचारियों से भी चर्चा की गई. 9 विकासखंड मोहखेड अंतर्गत ग्राम पंचायत लिंगा में बार-बार पंचायत सचिव सुरेश कोडले की उदासीनता के चलते लाकडाउन के नियमों का हो रहे उलघंन को लेकर मंगलवार को ईएमएस टीवी द्वारा प्रमुखता से खबर दिखाने के बाद इस मामले को लेकर मोहखेड तहसीलदार दिनेश उइके ने मामले को संज्ञान में बुधवार को स्वयं विभागीय अमले साथ पहुचकर सबंधित पंचायत सचिव समेत अन्य कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाई.दोबारा नियमों के उलघंन पर सख्त कार्यवाही किए जाने की बात कही.। 10 जिला कांग्रेस सेवादल सदस्यों ने बुधवार को जिला आयुष अधिकारी से भेंट कर नगर सहित सम्पूर्ण जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु बताये गये एक उपाय के अनुसार चित्रकूट चूर्ण के वितरण के संबंध में ज्ञापन सौंपा। आयुष अधिकारी ने सेवादल सदस्यों को आश्वस्त किया है कि वे चूर्ण की उपलब्धता होते ही जिले भर में इसका वितरण करेंगे। जबकि सेवादल सदस्यों ने आज वार्ड नं. 33 पटेल कॉलोनी, कोलढाना, दस मोहल्ला, गुलमोहर कॉलोनी व झुग्गी प्रकोष्ठ के सदस्यों ने पुआमा, शांतिपुरा, षष्ठी माता मंदिर व मोहन नगर के गरीब परिवारों में भोजन का वितरण किया । ब्रेक 11 भाजपा के युुवा नेता और भगत सिंह फोर्स सहित युवा यादव महासभा के जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र यादव को प्रधानमंत्री जनकल्याण योजना प्रचार-प्रसार के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोेहन श्रीवास्तव, संगठन महामंत्री संतोष सोलंकी, प्रदेश संयोजक युवा मोर्चा रंजीत सिंह यादव द्वारा प्रधानमंत्री जनकल्याण योजना प्रचार-प्रसार युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष पद पर नियुुक्ति प्रदान की है । 12 बिजलीं के बिल लोगो तक जैसे जैसे पहुच रहे है अब वैसे ही कमलनाथ सरकार लोगो को याद आने लगी। बिजलीं विभाग पिछले 2 माह में सिर्फ 20 प्रतिशत राजस्व हासिल कर पाई जिसके कारण अब एवरेज बिलिंग में अनाप शनाप बिल भेजे जा रहे है ।जबकि कमलनाथ सरकार ने उस समय जनता को काफी राहत देते हुए 100 यूनिट तक की खपत पर 100 रुपये बिजलीं बिलका नियम बना दिया था। तंगहाली में ऐसे बिलो से परेशान जनता की ओर से कांग्रेस ने बिल माफ करने की मांग की है। सांसद नकुल नाथ ने कहा कि प्रतिश्ठान बन्द है ऐसे में भारीभरकम बिल दिया जाना उचित नही है। 13 प्रधानमंत्री जनकल्याण योजना जागरूकता अभियान की जिला इकाई गठित की गई है जिसमे जिला अध्यक्ष पद पर समाजसेवी विनोद तिवारी एवम सचिव पद पर चन्द्रकान्त विश्वकर्मा, वही महिला बिंग में जिला अध्यक्ष पद पर अनिता तिवारी एवम सचिव पद पर तृप्ति सिंह जनेबार को नियुक्त किया गया। ---प्रधानमंत्री जनकल्याण योजना जागरूकता अभियान हेतु पूरे देश मे समिति गठित की जा रही है उसी श्रखला में मध्यप्रदेश के छिन्दवाड़ा जिले में भी जिला इकाई का गठन प्रदेश की अध्यक्ष श्रीमती स्वाति फंगरे के द्वारा प्रदेशमहामंत्री की अनुशंसा पर किया गया है । 14 जिला स्वास्थ्य मीडिया अधिकारी ने बताया कि अभी 31 यात्री प्रदेश के बाहर निवासरत हैं तथा 91 व्यक्तियों द्वारा संस्थागत होम क्वारेंटाइन पूर्ण कर लिया गया है । उन्होंने बताया कि जिले से कोरोना वायरस के 362 सेम्पल जांच के लिये भेजे गये जिसमें से 323 सेम्पल नेगेटिव पाये गये हैं एवं 11 सेम्पल की जांच लंबित है । पॉजीटिव पाये गये 5 व्यक्तियों में से जिले में अब तक एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है, कोरोना संक्रमित दो व्यक्तियों को ठीक होने के उपरांत 28 अप्रैल की शाम को जिला चिकित्सालय से छुट्टी देकर घर भेज दिया गया है और शेष 2 व्यक्तियों की रिपोर्ट भी 12 मई को नेगेटिव प्राप्त हुई है । पूर्व में चिन्हाकित 6 संक्रमित क्षेत्रों में किसी भी प्रकार का संक्रमण नहीं होने पर इन्हें कन्टेनमेंट क्षेत्र से हटा लिया गया है ।


खबरें और भी हैं