क्षेत्रीय
02-Oct-2019

1 वार्ड 14 को पॉलिथीन फ्री वार्ड बनाने के लिए सनराइज हाई स्कूल के साथ नगर निगम की टीम ने शहर का भ्रमण किया और जनता से प्लास्टिक इस्तेमाल ना करने की अपील थी इस अवसर पर सनराइज स्कूल के प्राचार्य श्रीप्रकाश जायसवाल एवं नगर निगम की टीम के प्रशांत घोंगे, हरीश गोदरे , विकास गोदरे नगर निगम का अमला शामिल था। 2 जिला अस्पताल मे। नेत्र। आपरेशन के बाद चार मरीजो की रोशनी चली गई इस खबर के बाद अस्पताल में हड़कम्प मच गया।घटना की खबर के बाद एसडीएम अतुल सिंह मेडिकल कालेज के डीन डॉ रामटेके सीएमएचओ डॉ राठीसिविल सर्जन डॉ गोगिया जजील अस्पताल पहुचे।ओर अस्पताल की नेत्र ओ टी को सील कर दिया ।सभी 4 मरीजो में से3 मरीजो को इलाज के लिए भोपाल के गांधी मेडिकल कालेज रेफर किया गया है। 3 तामिया पशु चिकित्सालय में एक घायल नागिन का टांके लगाकर इलाज किया गया सोमवार को भरिया ढाना में मोहन भारती के घर से इसे पक‌ड़ा गया। पकड़ने वाले राजा वेरूणकर ,राजू खान और तन्नू ने इसे घायल अवस्था में पशु चिकित्सालय लाया जहां डॉ प्रियंका मर्सकोले, डॉ सुजाता मरावी ने तत्काल उपचार किया और घायल नआगिनको टेबल में लिटाकर जब देखा तो उसकी छोटी आंत बाहर निकली हुई थी डॉ प्रियंका मर्सकोले ने बताया किनागिन की हालत काफी गम्भीर थी इसकी छोटी आंत बाहर आ गई थीइसे टांके लगाकर ठीक किया गयाग इस छोटे से आपरेशन में पशु चिकित्सा विभाग की टीम में सुरेश नारेकर, हरिप्रसाद डे शामिल थे। 4 महात्मा गांधी की१५०वीं जयंती के शहर का पोला मैदान प्लास्टिक की विदाई का साक्षी बना। पोला मैदान में बनाए गए प्लास्टिक का दानव आकर्षण का केन्द्र बिंदु रहा। इसके घेरे में स्कूली बच्चों ने अपने घर-बाजार से लाए हुए पॉलीथीन एवं डिस्पोजन को फेंका। इसके अलावा प्लास्टिक इस्तेमाल नहीं करने के शपथ पत्र पर कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोगों ने हस्ताक्षर भी किए। मंच पर ही छदम कोर्ट बनाकर उन लोगों पर मुकदमा चलाने का नाट्य चित्रण भी किया गया जो किसी गाय की पॉलीथीन खाने से मौत के जिम्मेदार हो सकते हैं। इस अवसर पर कलेक्टर श्रीनिवास शर्मा, महापौर कांता सदारंग, जिला कांग्रेस अध्यक्ष गंगाप्रसाद तिवारी, पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय, जिला पंचायत के सीईओ डॉ.वरदमूर्ति मिश्रा, एसडीएम अतुल सिंह, निगम आयुक्त इच्छित गढ़पाले सहित जिला प्रशासन और नगर निगम के अधिकारी-कर्मचारी व बड़ी तादाद में बच्चे थे । 5 गांधी जयंती के अवसर पर स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत नगर निगम के वार्ड सुपरवाइजर राजेश सूर्यवंशी को प्रमाण पत्र देकर नगर निगम आयुक्त इक्षित गढ़पाले द्वारा सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें वार्ड क्रमांक 2 से सबसे अधिक पॉलीथिन कलेक्शन करने के कारण दिया गया। बताया गया है कि वार्ड क्रमांक 2 से 124 किलो पॉलिथीन एकत्र की गई। 6 शासकीय जवाहर कन्या माध्यमिक विद्यालय में गांधी जयंती पर आज पॉलीथिन संग्रहण , पॉलीथिन मुक्त भारत अभियान जागरूकता रैली , गांधी जी के प्रिय भजनों का गायन एवं गांधी जीवन दर्शन पर व्याख्यान आयोजित हुआ। इस अवसर पर शहर के अधिकांश विद्यालयों में गांधी फिल्म भी दिखाई गई। 7 महात्मा गांधी के 150 मी जयंती के अवसर पर रेलवे स्टेशन पर सर की दुकानों में फूड सेफ्टी ऑफिसर एच पी गुप्ता एवं उनकी टीम के द्वारा जांच अभियान चलाया गया इस दौरान जिन दुकानों में सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल और बिक्री दिखाई दी उन्हें नोटिस भी जारी किया गया। बता दें कि सिंगल यूज प्लास्टिक पर के उल्लंघन पर पहला फाइन ₹5000 का निर्धारित है 8 वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह के दूसरे दिन स्कूली छात्र छात्राओं ने वानिकी अनुसंधान केंद्र पोआमा में बर्डवाचिंग की । इसमें विजडम पब्लिक स्कूल, पंडित नेहरू स्कूल एवं अक्षरधाम पब्लिक स्कूल के करीब 100 बच्चों ने भाग लिया। वाणिज्य कर उपायुक्त पीके पांडे द्वारा बच्चों को पक्षियों की बनावट आकार एवं पक्छी पहचानने के तरीकों के बारे में विस्तार से बताया गया। वही बी खोबरागड़े द्वारा पेड़ पौधों की विभिन्न प्रजातियों की पहचान एवं उनके औषधि लाभ के बारे में बताया गया इस दौरान वन विभाग से आर एस ध्रुवे, उप वन मंडल अधिकारी एसएस राजपूत समेत विभागीय अमला उपस्थित रहा।


खबरें और भी हैं