कोरोना का कहर मजदूरों और मध्यम वर्ग के बाद अब मूर्तिकारों पर भी पड़ रहा है। शासन के द्वारा गणेश उत्सव में सार्वजनिक स्थानों पर प्रतिमाएं स्थापित करने पर प्रतिबंध लगाने से अब मूर्तिकारों पर रोजगार का संकट उत्पन्न हो गया है। जिसके चलते अब र्मूिर्तकार छोटी मूर्तिया बनाने पर जार दे रहे है। मूतिकारों का कहना है कि कन्हैया, गणेश उत्सव, दुर्गा उत्सव और दीपावली में मूर्तियां की आय से साल भर का खर्च निकल आता था, लेकिन इस वर्ष परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिले में 10 संधिग्द लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस प्रकार जिले में एक्टिव कोरोना पाजेटिव मरीजों की संख्या बढक़र 30 हो गई है। कोरोना पाजेटिव पाये गये इन मरीजों को कोविड अस्पताल बुढ़ी में भर्ती कराया गया है। इन सभी मरीजों की कांटेक्ट हिस्ट्री का पता लगाया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज पांडेय के अनुसार पाजेटिव मरीजों में एक मरीज बिरसा तहसील के ग्राम पिपरटोला, एक मरीज ग्राम बहेराभाटा, एक मरीज लांजी तहसील के ग्राम वारी, तीन मरीज किरनापुर के, एक मरीज किरनापुर तहसील के ग्राम पिपरझरी, एक मरीज बैहर का एवं दो मरीज मोतीनगर बालाघाट के है। यह सभी मरीज हैदराबादए भोपाल एवं देश के अन्य कोरोना हाटस्पाट शहरों से आये है। इन सभी मरीजों को क्वेरंटाईन सेंटर में रखा गया था। जिले में शराब की अवैध तस्करी का कारोबार अधिक बढ़ गया है। जिसके चलते एक माह में अवैध शराब से जुड़े दो मामले सामने आए है। इसी तरह लालबर्रा थाना क्षेत्र के ग्राम बांदरी मे मंगलवार की रात पुलिस ने अवैध शराब से भरी स्विप्ट डिजायर वाहन के साथ विशाल पिता महेश नगपूरे निवासी भटेरा चौकी , संदीप पित मनोहर सहारे निवासी को गिरफ्तार कर लिया है वही चार फरार आरेपी की तलाश जारी है। मुख्यालय परसवाड़ा सहित ग्राम बीजाटोला में अतिक्रमण अब रूकने का नाम नही ले रहा है या यू कहें कि यहां पर अतिक्रमण सुरसा के मुंह की तरह फैलते ही जा रहा है । इसी तरह का एक मामला परसवाड़ा के ग्राम बीजाटोला में देखने आया जहां पर परसवाड़ा के तत्कालीन पटवारी नारायण मेरावी द्वारा पटवारी हल्का नं १४ में आवासीय भूमि पर कब्जा कर २००५ में मकान बनाया गया था किन्तु स्थानांतरण होने बाद विगत सात आठ साल से बिरसा में पदस्थ है। जहां उसके मकान में ग्राम बीजाटोला निवासी राकेश मर्सकोले निवास करने लगा है इसी बात को लेकर दोने के बीच विवाद हो गया। गत दिनों किरनापुर पुलिस ने एक ट्रैक्टर चोर का मास्टरमाइंड सारद निवासी संतोष राहंगडाले सहित चार अन्य को दरेकसा से गिरफ्तार किया था। लेकिन पुलिस ने गोंदिया जिले के मुकेश ठाकुर जो ट्रेक्टर चोरी मामले का मुख्य सरगना है जिसे गिरफ्तार नही कर पाई है। एैसे मे पुलिस पर सवाल उठना शुरू हो गया है। बालाघाट। जिले के नक्सल प्रभावित लांजी तहसील के खुर्सीटोला पंचायत अंतर्गत आने वाला बोदादलखा और धीरी गांवए जो विकास से अछूता है। लांजी मुख्यालय से यंहा तक पहुचने के लिये पक्की सडक नही है। जिस कारण यहां समस्या अपना जाल बिखेरे हुई है। ग्रामीणों की मांग है कि सरकार उनके गांव का विकास करें और उन्हे रोजगार उपलब्ध करायें क्योकि इन गांव के ग्रामिणो को पिछले पांच वर्षो से मनरेंगा के तहत काम नही मिला है। चिराग लेकर खोजने पर यंहा एक भी मजदूर ऐसा नहीं है जिसे पिछले पांच साल में पंचायत में कोई काम मिला हो। यहां लेकिन हमारा बालाघाट जिला प्रदेश में मनरेगा के तहत रोजगार देने के मामले में प्रथम स्थान पर है। खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने बुधवार को बस स्टेंड बालाघाट स्थित नूर महल होटल, सुरभी एवं सुरूचि होटल में छापामार कार्यवाही की। इस दौरान नूर महल होटल में कोल्ड ड्रिंक्स की बोतलें एक्सपायरी डेट की पायी गई, किचन में गंदगी पायी गई। जिस पर होटल के संचालक को नोटिस थमाया गया है। साथ ही सुरभि होटल के अधिकारियों को होटल के किचन में गंदगी दिखाई दी। सुरुचि होटल की किचन में भी पानी की टंकी अस्वच्छ एवं पुराने सीमेंट की बनी होना पाई गई, जिसे दुरुस्त कराने के निर्देश दिए गए हैं। छापामार कार्रवाई के दौरान एसडीएम केसी बोपचे, तहसीलदार रामबाबू देवांगन, खाद्य सुरक्षा अधिकारी योगेश डोंगरे, शरद साहू, संध्या मार्को एवं नगर पालिका के स्वच्छता निरीक्षक मौजूद थे। शहर के वार्ड 12 ग्राम पंचायत कोसमी में निवासी करण उर्फ गुड्डा नगपूरे द्वारा अपने मकान के सामने लगकर मोबाईल टावर निर्माण किया जा रहा है। जिस पर स्थानीय वासियो के द्वारा रोक लगाने के लिए जिला प्रशासन के समक्ष पहुचकर ज्ञापन सौपा।