RBI की सूची से बाहर हुए देश के 6 बैंक भारतीय रिजर्व बैंक ने ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (ओबीसी) और इलाहाबाद बैंक समेत छह सरकारी बैंकों के नाम को आरबीआई अधिनियम की दूसरी अनुसूची से बाहर कर दिया है. रिजर्व बैंक ने एक अधिसचूना जारी कर यह जानकारी दी है.ये छह बैंक सिंडिकेट बैंक, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स, यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया, आंध्रा बैंक, कॉर्पोरेशन बैंक और इलाहाबाद बैंक हैं. ओबीसी और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया का पंजाब नेशनल बैंक में, केनरा बैंक में सिंडिकेट बैंक का, आंध्र बैंक और कॉर्पोरेशन बैंक का यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में और इलाहाबाद बैंक का इंडियन बैंक में विलय हुआ है.इन विलयों के बाद अब देश में सात बड़े तथा पांच छोटे सरकारी बैंक हैं. साल 2017 में देश में 27 सरकारी बैंक थे, जो अब कम होकर 12 रह गये हैं.दरअसल, इन सभी बैंकों का विलय हो चुका है. यही वजह है कि आरबीआई ने सूची से बाहर किया है. आपको बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक अधिनियम की दूसरी अनुसूची में शामिल बैंक को अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक के रूप में जाना जाता है. हफ्ते में कारोबार के दूसरे दिन में शानदार तेजी है। बीएसई 277.83 अंक ऊपर 39,251.53 पर और निफ्टी 79.20 अंक ऊपर 11,582.55 पर पर कारोबार कर रहा है। बाजार में बैंकिंग और ऑटो शेयरों में खरीदारी है। निफ्टी बैंक इंडेक्स में 218 अंकों की बढ़त है। आरबीएल बैंक के शेयर में 2 फीसदी से ज्यादा की तेजी है। निफ्टी में टाटा मोटर्स का शेयर 5 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है। एचडीएफसी और अदानी पोर्ट के शेयरों में क्रमश: 4 और 3 फीसदी बढ़त है। जबकि आईटी स्टॉक्स विप्रो और इंफोसिस के शेयरों में 1-1 फीसदी की गिरावट है। सुबह बीएसई 362.64 अंक ऊपर 39,336.34 पर और निफ्टी 100.1 अंक ऊपर 11,603.45 के स्तर पर खुला। घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या में सितंबर में सुधार जारी रहा। मासिक आधार पर अगस्त के मुकाबले इसमें 37 से 39 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई। रेटिंग एजेंसी इक्रा के अनुसार हालांकि सालाना आधार पर सितंबर में घरेलू यात्रियों की संख्या में करीब 60 प्रतिशत की गिरावट देखी गई। इक्रा के मुताबिक घरेलू विमानन कंपनियों ने भी अपनी क्षमता में विस्तार किया है। जीएसटी काउंसिल की सोमवार को हुई 42वीं बैठक के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि इस साल कंपंसेशन सेस के तौर पर वसूले गए 20,000 करोड़ रुपए का वितरण आज रात सभी राज्यों को कर दिया जाएगा। बकाए जीएसटी कंपंसेशन पर फैसले को आगे की बैठक के लिए टाल दिया गया। काउंसिल की अगली बैठक 12 अक्टूबर को होगी, जिसमें इस मुद्दे पर फिर से चर्चा होगी। कोरोना संकट के बीच घरेलू शेयर बाजार में शानदार रिकवरी देखने को मिल रही है। बाजार ने इस साल फंड जुटाने के लिहाज से पिछले 13 साल का रिकार्ड तोड़ दिया है। 2020 के शुरुआती 9 महीनों में भारतीय शेयर बाजार ने 32.7 बिलियन डॉलर यानी 2.39 लाख करोड़ रुपए जुटाए हैं। इससे पहले 2007 में बाजार ने सालभर में 31.2 बिलियन डॉलर की रकम जुटाई थी। 2020 में इक्विटी मार्केट का यह आंकड़ा पिछले साल के मुकाबले 87.7 फीसदी अधिक है। इसमें सबसे बड़ी हिस्सेदारी रिलायंस इंड्रस्ट्रीज की है, कंपनी ने इस दौरान राइट्स इश्यू के जरिए 7 बिलियन डॉलर (51.20 हजार करोड़ रु.) की रकम जुटाया। अनलॉक के दौरान आर्थिक गतिविधियों में लगातार रिकवरी के संकेत दिख रहे हैं। इस बीच स्टील निर्माता कंपनियों ने लगातार चौथे महीने स्टील की कीमतों में 2 हजार रुपए प्रति टन तक की बढ़ोतरी कर दी है। मांग बढ़ने और विदेशी बाजारों में प्राइस ट्रेंड के कारण कंपनियों ने यह फैसला लिया है। बैंचमार्क हॉट रोल्ड कॉइल (एचआरसी) की कीमतों में 1 से 2 हजार रुपए प्रति टन तक की बढ़ोतरी की गई है। अक्टूबर डिलिवरी के लिए एचआरसी की कीमत 43 हजार से 43500 रुपए प्रति टन हो गई हैं। टाटा संस के पास एयरएशिया इंडिया की 100 फीसदी हिस्सेदारी आ सकती है। कोरोनावायरस महामारी के कारण पैदा हुए वित्तीय संकट के बीच बजट एयरलाइन में मलेशिया की पेरेंट कंपनी की सारी हिस्सेदारी खरीदने के लिए वह बातचीत कर रही है। अभी एयरएशिया इंडिया में टाटा संस की हिस्सेदारी 51 फीसदी और मलेशियाई कंपनी एयरएशिया की हिस्सेदारी 49 फीसदी है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आयोजित वर्चुअल सम्मेलन बोलते हुए मुकेश अंबानी ने कहा कि इंटेलीजेंट डाटा ही डिजिटल पूंजी है। मुकेश अंबानी ने कहा कि 5G भारत में जल्द आने वाला है। मुकेश अंबानी ने कहा कि भारत 5G टेक्नोलॉजी में लीडिंग पोजिशन हासिल करने की स्थिति में है। देश के कोने-कोने में 5जी नेटवर्क का विस्तार होगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान में देश के सबसे दूर और कोने वाले स्थान पर भी इंटरनेट का प्रसार किया जा रहा है। एक गवर्नेंस एडवायजरी फर्म ने वेदांता लिमिटेड के शेयरों की डिलिस्टिंग के लिए इंडिकेटिव ऑफर प्राइस के मुकाबले शेयरधारकों को 129-186 फीसदी का प्रीमियम लेने की सलाह दी है। स्टेकहोल्डर्स एंपावरमेंट सर्विसेज ने सलाह दी है कि शेयरधारकों को 236-310 रुपए के रेंज को ध्यान में रखकर शेयर ऑफर करने चाहिएं। यदि वे अनिश्चितता, आर्थिक सुस्ती, आदि के कारण 20-30 फीसदी का डिस्काउंट भी देना चाहें, तब भी कारोबार के वैल्यू को देखते हुए फेयर प्राइस कम से कम 200-250 रुपए के बीच ठहरता है। दीवान हाउसिंग फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड (डीएचएफएल) में घोटाले को अंजाम देने के लिए फेक अकाउंट और धोखेबाज कर्जदारों का इस्तेमाल किया गया था। ऑडिटर ग्रांट थॉर्नटन की फाइनल फॉरेंसिक रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है। ग्रांट थॉर्नटन ने अपनी यह रिपोर्ट भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की ओर से नियुक्त किए एडमिनिस्ट्रेटर को सौंप दी है। रिपोर्ट के प्रमुख अंशों में काल्पनिक लोन खातों, 14,046 करोड़ रुपए की रिकवरी और काल्पनिक एंटिटी के जरिए बांद्रा में जमा करने की बात कही गई है। ब्रिटिश टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन ग्रुप ने कहा कि भारती इंफ्राटेल में इंडस टावर्स के विलय के लिए उसके कर्जदाताओं ने मंजूरी दे दी है। इन कर्जदाताओं ने भारतीय कंपनी वोडाफोन आईडिया की फंडिंग में मदद की थी। इस मंजूरी के बाद अब दोनों टावर कंपनियां अपने विलय के लिए नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (एनसीएलटी) के पास आवेदन करेंगी। वोडाफोन आईडिया की इंडस टावर्स में 11.15 फीसदी हिस्सेदारी है। जिसका बाजार मूल्य करीब 4,000 करोड़ रुपए है।