कैलाश मानसरोवर की यात्रा को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का बड़ा बयान आया है मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि अब धारचूला से लिपुलेख तक कैलाश मानसरोवर की यात्रा होगी। इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का आभार जताया है उनका कहना है कि कैलाश मानसरोवर यात्रा को लेकर राज्य सरकार की तरफ से सभी तरह की तैयारियां की गई है। ऐसे में जिस तरह से केंद्र सरकार कैलाश मानसरोवर की यात्रा को लेकर काम कर रही है उस दिशा में यह फैसला बहुत बड़ा है। देश में समान नागरिक संहिता को लेकर इन दिनों एक बहस छिड़ी हुई है. इस बीच सूत्रोें के हवाले से बड़ी खबर आ रही है कि केंद्र सरकार आगामी मॉनसून सत्र में समान नागरिक संहिता का बिल ला सकती है।....2024 के लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र की मोदी सरकार समान नागरिक संहिता को लेकर बड़ा दांव खेलने जा रही है. सूत्रों के मुताबिक केंद्र सरकार आगामी मॉनसून सत्र में समान नागरिक संहिता का बिल संसद में पेश कर सकती है. बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग सुबह 5:00 बजे से छिनका के पास मलबा आने से बंद हो गया था जिसके बाद एनएच की ओर से मलबा हटाने का कार्य शुरू किया गया इस दौरान थाना चमोली पुलिस द्वारा यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए पीपलकोटी चमोली नंदप्रयाग में यात्रियों को रोका गया था। 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद एनएच द्वारा सड़क से मलबा हटाया गया और मार्ग को सुचारू कर लिया गया है इस दौरान सैकड़ों की संख्या में वाहनों की कतार लग गई 4 जुलाई से शुरू होने वाली कांवड़ यात्रा को लेकर शासन प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद हो गया है वहीं दूरदराज से आने वाले शिवभक्त कांवड़ियों का आगमन अभी से शुरू हो गया है। वहीं 4 जुलाई से शुरू होने वाली कांवड़ यात्रा को लेकर प्रशासन व नगर निगम की टीम ने कांवड़ पटरी का बारीकी से निरीक्षण किया जिसमें जॉइन्ट मजिस्ट्रेट अभिनव शाह व नगर आयुक्त विजयनाथ शुक्ल ने कांवड़ पटरी का निरीक्षण करते हुए कांवड़ पटरी पर लगे पीने के पानी की टोंटियों को ठीक कराने के निर्देश दिये साथ ही साथ सभी व्यवस्थाएं जल्द से जल्द दुरुस्त करने के भी निर्देश दिए हैं