अवैध कालोनाईजर का फल-फुल रहा कारोबार दफ्तरों के चक्कर काट रहें खरीददार मंडी का शासन पर करीब २६ करोड़ ३६ लाख रूपये का बकाया पटवारियों ने अपनी मांगों को लेकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन दी आंदोलन की चेतावनी बालाघाट जिले में कालोनाइजर्स का अवैध कारोबार फलते फूलते नजर आ रहा है प्रशासन की नाक के नीचे अवैध कॉलोनी निर्माण का कारोबार बढ़ते ही जा रहा है। खरीददारों के सामने भूखंड का मैपिंग कर आकर्षित पोस्टरों के माध्यम से लुभावने वाले वादे करते हैं और कहते हैं कि आप भूखंड खरीद लो आपको सड़क नाली और विद्युत कनेक्शन मूल रूप से देंगे लेकिन वह वादे वादे ही रह जाते है। खामियाजा खरीददार को दफ्तरों के चक्कर काटना पड़ता है। ऐसा ही मामला वारासिवनी के पारस नगरी वार्ड क्रमांक ०१ का सामने आया है जहां कालोनाइजर कल्पना तरुण सुराना ने कालोनी तो बसा दिये पर विद्युत कनेक्शन पक्की नाली व सड़क सहित अन्य सुविधाओं के लिए निवासी ८ वर्षो से दफ्तरों के चक्कर काटते नजर आ रहे हैं। तो वही कलेक्ट्रेट पहुंचकर फिर एक बार कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए न्याय की गुहार लगाई है। शासन द्वारा शासकीय विभागों में कार्यरत कर्मचारियों को अधिकांश विभाग में हर माह एक नियत तिथि तक वेतन का भुगतान कर देता है। लेकिन जिला मु यालय सहित जिले के सभी सातों मंडियों में शासन द्वारा सोसायटियों में खरीदी गई समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का करोड़ों रूपये का भुगतान नहीं किये जाने से मंडी के कर्मचारियों को ३-४ माह से वेतन का भुगतान नहीं हुआ है जिससे उन्हें आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कृषि उपज मंडी गोंगलई के कर्मचारियों ने बताया कि उन्हें ६ माह का वेतन का ाुगतान नहीं हुआ था लेकिन अप्रैल माह में तीन माह का भुगतान हुआ है और अभी भी तीन माह का भुगतान होना शेष है। जिससे उन्हें अपना व परिवार का जीवन यापन करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। मध्यप्रदेश पटवारी संघ द्वारा गुरूवार को कलेक्ट्रेट पहुंच समान कार्य समान वेतन के आधार पर पटवारियों को २८०० रूपये ग्रेड पे दिये जाने सहित विभिन्न मांगों व समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। इस दौरान पटवारी संघ के जिलाध्यक्ष अरूण बिरनवार ने कहा कि काफी समय से अपनी लंबित मांगों को लेकर शासन-प्रशासन को ज्ञापन सौंप ध्यान आर्कषित करा रहे है लेकिन हमारी मांगों पर अमल नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शीघ्र मांग पूरी नहीं हुई तो हमें आंदोलन करने बाध्य होना पड़ेगा। ४ मई को एक दिवसीय प्रवास पर बालाघाट पहुंचे जहां से वे नगर पालिका पहुचे। जहां पर आयुष मंत्री रामकिशोर नानो कावरे जिला भाजपा अध्यक्ष सत्यनारायण अग्रवाल का नपा अध्यक्षा भारती सुरजीत सिंह ठाकुर उपाध्यक्ष सहित समस्त सभापति व पार्षदोंएअधिकारी.कर्मचारियों ने नगर पालिका परिषद सभागार में आतिशबाजी के साथ फूल.मालाओं व तिलक वंदन आरती कर भव्य नागरिक अभिनंदन कर स्वागत किया । जिसके बाद दोनों मंत्रीगण व भाजपा ज़िलाध्यक्ष का साल.श्रीफल भेंट कर 10 मई को होने वाले मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह आयोजन के लिये आमंत्रण भेंट किया । मध्यप्रदेश शासन के नवीन एवं नवकरणीय उर्जा एवं पर्यावरण मंत्री एवं बालाघाट जिले के प्रभारी मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग ने आज ०४ मई को बालाघाट प्रवास के दौरान कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक लेकर जिले में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। बैठक में सर्वप्रथम जिले में संचालित एवं प्रगतिरत नल-जल योजनाओं की समीक्षा की गई। इस दौरान प्रभारी मंत्री श्री डंग ने निर्देशित किया कि जिले में संचालित नल-जल योजनाओं का ठीक ढंग से संचालन हो और हर घर में नल से शुद्ध पेयजल मिले। जिन ग्रामों की नल-जल योजनाओं पर काम चल रहा है उन्हें शीघ्रता से पूर्ण किया जाये। नल-जल योजनाओं के कार्य अनावश्यक लंबित नहीं रहना चाहिए।