क्षेत्रीय
08-Aug-2023

सडक़ निर्माण की मांग को लेकर सडक़ पर उतरे आधा दर्जन से अधिक गांव के ग्रामीण किया चक्‍काजाम एनएसयूआई ने प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री का पुतला फूंकने किया प्रयास हुई छीनाझपटी बस स्टेंड से रसोईयां बहनों ने मांगों को लेकर रैली निकालकर कलेक्टर कार्यालय पहुच डिप्टी कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन वारासिवनी क्षेत्र के ग्राम उमरटोला से आलेझरी मार्ग पर जर्जर सडक़ होने से सडक़ निर्माण की मांग को लेकर करीब आधा दर्जन से अधिक गांव के ग्रामीणों ने मंगलवार को सडक़ पर उतरकर करीब ६ घंटे तक जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान भाजपा व कांग्रेस के भी जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। ग्रामीणों ने उमरटोला मार्ग में चक्काजाम कर क्षेत्रीय विधायक पर अनदेखी का आरोप लगाते हुये भूमिपूजन करने के बाद सडक़ निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं किये जाने पर विरोध प्रदर्शन कर शासन-प्रशासन से शीघ्र सडक़ निर्माण कराये जाने की मांग की है। ग्रामीणों द्वारा चक्काजाम किये जाने दिनी पुनी व रेंगाटोला मार्ग करीब ६ घंटे तक बंद रहा। शासकीय जटाशंकर त्रिवेदी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सदस्य बनाये जाने की बात को लेकर एनएसयूआई व अभाविप के छात्र नेताओं के बीच विवाद तूल पकड़ते जा रहा है। मंगलवार को एनएसयूआई संगठन द्वारा इसी मुद्दे को लेकर दोषियों पर कार्यवाही नहीं किये जाने का विरोध करते हुये कॉलेज के गेट में मु यमंत्री शिवराजसिंह व अभाविप के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। इसके बाद रैली निकालकर अंबेडकर चौक पहुंच मु यमंत्री शिवराजसिंह का पुतला दहन करने लाया गया। जिससे पुलिस व एनएसयूआई नेताओं के बीच पुतला को लेकर छीनाझपटी हुई। जिससे पुतला टुकड़ा-टुकड़ा हो गया और एनएसयूआई पुतला जलाने में सफल नहीं हो पाई और पुलिस ने पुतला छीन लिया। इस दौरान आ बेडकर चौक में ही एनएसयूआई नेताओं ने मांगों को लेकर एसडीएम सोनी को ज्ञापन सौंपा गया खैरलांजी क्षेत्र के ग्राम शंकर पिपरिया के परमात्मा एक के सेवक-सेविकाओं ने ग्राम पंचायत सरपंच के नेतृत्व में मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंच ग्राम के ही एक व्यक्ति द्वारा शासकीय भूमि पर बने सभामंच पर अपना कब्जा जताकर झूठा फंसाने की कलेक्टर को ज्ञापन देकर शिकायत की है। इस दौरान ग्राम पंचायत सरपंच ने कहा कि ग्राम में विधायक निधि से परमात्मा एक सेवकों के लिये शासकीय भूमि पर सभा मंच बनाया गया है। जिसमें सभा मंच के बाजू में निवासरत दीनबन्धु नंदेश्वर द्वारा अपना कब्जा कर अपनी स पति बताया जा रहा है। इस सभा मंच में कार्यक्रम करने परमात्मा एक व अन्य ग्रामीणों को रोका जा रहा है व झूठे प्रकरण में फंसाने की धमकी दी जाती है। उन्होंने कलेक्टर से उक्त व्यक्ति पर उचित कार्यवाही करने की मांग की है। जिले के विभिन्न स्कूलों और आंगनबाडियों में मध्यान्ह भोजन बनाने का काम करने वाली रसोईयां बहनों द्वारा मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर राष्ट्रीय मूलनिवासी बहुजन कर्मचारी संघ और मध्यप्रदेश स्व सहायता समूह संगठन के बैनर तले बस स्टैण्ड मैदान में सोमवार से काम बंद कर अनिश्चितकालीन हड़ताल किया जा रहा है। हड़ताल के दूसरे दिन ८ अगस्त को रसोईयां बहनों ने दोपहर करीब ३.३० बजे नगर में रैली निकालकर प्रमुख चौराहों का भ्रमण कर कलेक्ट्रेट पहुंच अपनी मांगों को लेकर मु यमंत्री के नाम डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। आदर्श जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र बालाघाट द्वारा जनपद पंचायत खैरलांजी एवं कटंगी विकास खंड के दिव्यांग चिन्हित हितग्रहियों को सहायक उपकरण जैसे बैटरी चलित ट्राईसाईकिल एवाकरए टी एल एम किटए स्मार्टफोनए स्मार्ट केन एवं श्रवण यंत्र वितरण शिविर आयोजित किया गया जिसमें मुख्य कार्य पालन अधिकारी खैरलांजी एवं कटंगी की उपस्थिति में दिव्यांग जनो को सहायक उपकरण वितरण किया गया ज्ञात हो कि जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा के निर्देशानुसार तथा सीईओ जिला पंचायत एवं नोडल अधिकारी स्वीप डीएस राणदा के मार्गदर्शन में दिव्यांग जनों को आगामी विधानसभा चुनावों को ध्यान मे रखते हुए मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत दिव्यांगजनो को मतदान करने की शपथ भी दिलाई गई जिसमे अधिक से अधिक दिव्यांग मतदाता मतदान केंद्र तक पहुंचे मतदान में सहभागिता करे ऐसी अपील की गई बालाघाट से लगभग 10 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत जरेरा क़े अंतर्गत आने वाला ग्राम जोधीटोला ग्राम कि और जाने वाली सडक जो कि इन बारिश क़े दिनों में बदहाल चीखल से सनसनी स्थिति में है ग्रामीड़ों का कहना है कि उनको अपने ग्राम से निकलने में बहूत समस्या होती है काम पर रोज जाने वाले स्कूल जाने वाले बच्चों क़ो बहूत सी समस्याओ का सामना करना पड़ता है ग्राम पंचायत एवं छेत्रिय जनप्रतिनिधीयो का कोई ध्यान नहीं जाता ऐसे मे ग्राम जोधी टोला क़े लोगो ने सरपंच और अन्य जनप्रतिनिधियो क़े प्रति रोष व्यक्त करते नज़र आये मंगलवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। इसमें कलेक्‍टर डा. गिरीश कुमार मिश्रा जिला पंचायत के मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी श्री डी.एस.रणदा अपर कलेक्टर ओमप्रकाश सनोडिया संयुक्‍त कलेक्‍टर के.एस.ठाकुर एस.डी.एम गोपाल कुमार सोनी ने अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ अपनी समस्या लेकर आये आवेदकों की समस्याओं को सुना और संबंधित विभागों के अधिकारियों को उनका त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिये।


खबरें और भी हैं