मनोरंजन
12-Apr-2022

रणबीर और आलिया की शादी में ऐसे होगी एंट्री स्क्वाड काफी शिद्दत से अपने काम पर एक्टर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी 2022 की सबसे बड़ी शादी है, तो सेक्योरिटी भी टाइट होगी. आलिया और रणबीर की वेडिंग प्लानिंग का जिम्मा शादी स्क्वाड (Shaadi Squad) कंपनी को दिया गया है. शादी स्क्वाड काफी शिद्दत से अपने काम पर भी लग गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, 'वास्तु' बिल्डिंग में होने वाली शादी में सिर्फ उन्हें ही एंट्री मिल पायेगी, जिनके पास ऑरेंज कलर का बैंड होगा. जिसने वो बैंड नहीं पहना होगा उसे बिल्डिंग के अंदर जाने की परमिशन नहीं होगी. इवेंट कंपनी ने रणबीर कपूर के घर 'वास्तु' को चारों ओर से सफेद कपड़े से भी ढक दिया है। राखी सावंत को गिफ्ट में मिली लग्जरी BMW कार टीवी से लेकर बॉलीवुड तक अपनी जबरदस्त पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस राखी सांवत हाल ही में नई बीएमडब्ल्यु कार की मालकिन बनी हैं। एक्ट्रेस ने इससे जुड़ा वीडियो अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से भी शेयर किया है, जिसमें वह कार पर केक कट करती दिखाई दे रही हैं। इतना ही नहीं, राखी सावंत ने कार की चाबी दिखाते हुए अपनी खुशी भी जाहिर की। राखी सावंत ने इससे जुड़ा वीियो शेयर करते हुए लिखा, "मेरी नई कार, मुझे गिफ्ट में मिली।" एक्ट्रेस की नई कार को लेकर कश्मीरा शाह ने उन्हें ढेर सारी बधाइयां दीं। वहीं फैंस ने भी राखी सावंत की नई कार के लिए खुशी जाहिर की ईद पर रिलीज होगी अजय देवगन की रनवे 34 अजय देवगन स्टारर फिल्म 'रनवे 34' ईद के मौके पर बॉक्स ऑफिस पर आएगी। इस फिल्म की सीधी टक्कर टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'हीरोपंती 2' से होगी, जिसका निर्माण साजिद नाडियाडवाला ने किया है। फिल्म में टाइगर श्रॉफ के साथ तारा सुतारिया भी एक्शन अवतार में दिखाई देंगी।


खबरें और भी हैं