अंतर्राष्ट्रीय
10-Aug-2020

भारत में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 62,064 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, इस दौरान 1,007 मरीजों की कोविड-19 से मौत हुई है। लगातार 12वें दिन 50,000 और चैथे दिन 60,000 से अधिक लोगों में वायरस की पुष्टि हुई है। मंत्रालय के अनुसार, देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 22,15,075 पहुंच गई है। इसमें से 15,35,744 मरीज इलाज के बाद ठीक हो गए हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। वहीं, देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 6,34,945 है। आंकड़ों के अनुसार, कोरोना वायरस से अब तक भारत में 44,386 लोगों की मौत हुई है। प्रधानमंत्री मोदी आज अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह के लिए समुद्र के नीचे बिछी ऑप्टिकल फाइबर केबल सुविधा का उद्घाटन करेंगे। पीएम मोदी ने इस संबंध में कहा, आज की तारीख अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के लोगों के लिए खास दिन है। इस केबल के लगने के बाद यहां हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी होगी। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, श्आज, 10 अगस्त अंडमान और निकोबार द्वीप समूह की मेरी बहनों और भाइयों के लिए एक विशेष दिन है। आज सुबह 10रू30 बजे, चेन्नई और पोर्ट ब्लेयर को जोड़ने वाली पनडुब्बी ऑप्टिकल फाइबर केबल (ओएफसी) का उद्घाटन किया जाएगा।श् दिल्ली से सटे नोएडा सेक्टर-63 स्थित एक फैक्टरी में बीती रात करीब दो बजे भीषण आग लग गई, जिसमें सुरक्षा गार्ड की जलकर मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग को काबू किया लेकिन सुरक्षा गार्ड की जान न बच सकी। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नोएडा थाना फेस-3 क्षेत्र के सेक्टर-63 में स्थित बॉल पेन बनाने वाली एक फैक्टरी में रविवार रात दो बजे आग लग गई। आग की सूचना पाकर दमकल विभाग की 13 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस घटना में वहां तैनात सुरक्षा गार्ड की जलकर मौत हो गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गौतमबुद्ध नगर आगमन पर दो दिन तक उनकी सुरक्षा में तैनात रहे डीसीपी ग्रेटर नोएडा जोन राजेश कुमार सिंह की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उनका बेटा, सरकारी वाहन का चालक और गनर भी संक्रमित पाए गए हैं। चारों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनके संपर्क में आए अन्य लोगों की भी जांच कराई जा रही है। डीसीपी, कोरोना कॉल में सुरक्षा व्यवस्था संभालने के साथ लगातार लोगों को कोरोना से बचाव के लिए जागरूक कर रहे थे। बकरीद और रक्षाबंधन पर जिले के मिश्रित आबादी वाले क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी भी उन पर थी। उन्होंने बिलासपुर, दादरी, जेवर आदि क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया था। एम्स में भर्ती 12 वर्षीय दुष्कर्म पीड़िता बच्ची की हालत में कोई सुधार नहीं हुआ है। शुक्रवार को सर्जरी के लिए उसे न्यूरो आईसीयू में स्थानांतरित किया गया था, लेकिन अभी तक सर्जरी नहीं हो पाई है। बच्ची के शरीर में अन्य समस्याएं भी बढ़ रही हैं। इस वजह से सर्जरी नहीं हो पा रही है। उधर, कल शाम रॉबर्ट वाड्रा पीड़िता का हाल जानने एम्स पहुंचे। उन्होंने पीड़िता के परिजनों से मुलाकात कर न्याय मिलने का भरोसा दिलाया। अस्पताल से मिली जानकारी के मुताबिक, बच्ची की स्थिति अब भी गंभीर है। उसे लगातार वेंटिलेटर सपोर्ट देना पड़ रहा है। हालांकि सिर की सूजन कुछ कम हुई है, लेकिन अन्य समस्याओं के चलते सिर की सर्जरी नहीं हो पा रही है। सीटी स्कैन जांच में पता चला है कि बच्ची के सिर के अंदर चोट के गंभीर निशान है। भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) ने स्कूलों और अन्य शैक्षणिक संस्थानों में जंक फूड और अस्वास्थ्यकर खाद्य पदार्थों की बिक्री पर रोक लगा दी है। साथ ही एफएसएसएआई ने स्कूल परिसरों के 50 मीटर के दायरे में अस्वास्थ्यकर खाद्य पदार्थों की बिक्री और विज्ञापन पर प्रतिबंध लगा दिया है। यह कदम स्कूली बच्चों की सुरक्षा और पौष्टिक भोजन सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है। एफएसएसएआई खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम के तहत नए सिद्धांतों को लागू कर रहा है। इसका मकसद स्कूली बच्चों के लिए सुरक्षित, पौष्टिक और गुणवत्तायुक्त भोजन उपलब्ध कराना है। भारतीय प्रशासनिक सेवा से इस्तीफा देकर राजनीति के मैदान में उतरने वाले पूर्व नौकरशाह फैसल ने रविवार को अपने ट्विटर परिचय में लिखे जम्मू एंड कश्मीर पीपुल्स मूवमेंट के अध्यक्ष के पदनाम को हटा दिया है। इससे एक बार फिर उनके प्रशासनिक सेवा में लौटने के कयास लगाए जाने लगे हैं। शाह ने प्रशासनिक सेवा से इस्तीफा देने के बाद इस पार्टी का गठन किया था। हालांकि पद नाम हटाने का कारण बताने वाला कोई आधिकारिक बयान उन्होंने नहीं जारी किया है। वर्ष 2010 में शाह फैसल ने यूपीएससी की परीक्षा में टॉप किया था। पूरी दुनिया में कोरोना संक्रमण का इलाज खोजे जाने की कोशिश जा रही है। इस बीच, खबर है कि दाद-खाज खुजली की दवा आइवरमेक्टिन से कोरोना वायरस का खात्मा किया जा सकता है। यही नहीं, हाथीपांव यानी फाइलेरिया की दवा भी कोरोना के खात्मे में कारगर साबित हुई है। फाइलेरिया में हाथ और पैर हाथी के पांव जितने सूज जाते हैं, इसलिए इस बीमारी को हाथीपांव कहा जाता है। ऑस्ट्रेलिया में प्रयोग सफल रहने के बाद अब भारत में भी इसका इलाज शुरू हो गया है। उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने कोरोना मरीजों पर इस दवा के प्रयोग के लिए अनुमति दे दी है। कोरोना महामारी के चलते देश में बंद यूनिवर्सिटी और कॉलेज खोले जाने पर सभी की नजरें हैं। इस पर 15 अगस्त के बाद निर्णय हो सकता है। आज इस मामले की सुनवाई होने वाली है, जिसमें इसे लेकर अंतिम निर्णय आ सकता है। यदि इसे लेकर कोई नया मोड़ नहीं आया तो इसके बाद ही शैक्षणिक कैलेंडर जारी कर दिया जाएगा। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। वह 10 अगस्त के बाद इसे लेकर कभी भी अपना नया शैक्षणिक कैलेंडर जारी कर सकता है। जम्मू-कश्मीर में बीजेपी नेताओं पर हमले का सिलसिला थम नहीं रहा है। रविवार को मध्य कश्मीर के बडगाम में हमले में गंभीर रूप से घायल हुए बीजेपी नेता की इलाज के दौरान मौत हो गई। रविवार सुबह आतंकियों ने सैर के लिए घर से निकले बडगाम बीजेपी ओबीसी मोर्चा के जिलाअध्यक्ष अब्दुल हामिद नजर पर हमला किया था। बीजेपी नेता पर हमले से बौखलाए घाटी में पार्टी कार्यकर्ताओं के इस्तीफे की बाढ़ सी आ गई। पिछले 24 घंटे में 8 नए इस्तीफे हाईकमान को सौंपे गए जबकि पिछले एक महीने में बीजेपी के 17 कार्यकर्ता इस्तीफा दे चुके हैं। दुनिया में कोरोना वायरस संक्रमण का आंकड़ा 1.98 करोड़ को पार कर चुका है। इनमें 1 करोड़ 27 लाख से अधिक मरीज ठीक हो चुके हैं। जबकि, मृतकों की संख्या 7 लाख को पार कर चुकी है। अमेरिका में कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं यहां अब तक 49,98,105 लोग संक्रमित हो चुके हैं और 1,62,425 लोगों की मौत हुई है। वहीं, दूसरे स्थान पर ब्राजील है जहां संक्रमितों का आंकड़ा 30,12,412 हो गया है और मरने वालों की संख्या 1,00,477 है। लेबनान की राजधानी बेरूत में हुए शक्तिशाली विस्फोट के बाद अब लोगों का अपनी ही सरकार के खिलाफ गुस्सा फूट पड़ा। हजारों लोग सड़कों पर उतरे और सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी तीन मंत्रालयों में घुस गए और जमकर तोडफोड़ की। उन्होंने संसद में भी घुसने का प्रयास किया, लेकिन सुरक्षा बलों ने इसे नाकाम कर दिया। इस दौरान लोगों की पुलिस के साथ हिंसक झड़प हुई। इसमें एक पुलिस अफसर की मौत हो गई और सैकड़ों लोग घायल हुए हैं। पूरी दुनिया कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए जूझ रही है। ऐसे में न्यूजीलैंड एक मिसाल की तरह उभर कर सामने आया है। यहां पिछले 100 दिनों से घरेलू स्तर पर संक्रमण का एक भी मामला सामने नहीं आया है। न्यूजीलैंड में मार्च के अंत में सख्ती से लॉकडाउन लागू कर संक्रमण को पूरी तरह काबू कर लिया गया था। उस समय यहां सिर्फ 100 लोग ही वायरस से संक्रमित थे। पाकिस्तान के पंजाब सूबे की सरकार ने लाहौर में स्थित ऐतिहासिक वजीर खान मस्जिद में पाकिस्‍तानी अभिनेत्री सबा कमर को म्‍यूजिक वीडियो शूट करने की अनुमति देने वाले दो अधिकारियों को सस्‍पेंड कर दिया। यही नहीं मस्जिद की पवित्रता को भंग करने के आरोप में सबा कमर और गायक बिलाल सईद के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज करने के लिए अर्जी दी गई है। यह वही सबा कमर हैं जिन्‍होंने बॉलिवुड फिल्‍म श्हिंदी मीडियमश् में काम किया था। पंजाब प्रांत के औकफ और मजहबी मामलों के मंत्री सईद हसन शाह ने रविवार को संवाददाताओं से कहा, श्हमने औकफ विभाग के दो अधिकारियों- निदेशक और सहायक निदेशक को निलंबित कर दिया है। पश्चिम अफ्रीका के नाइजर में कुछ बंदूकधारियों ने सहायताकर्मियों के समूह पर हमला कर दिया। उन्होंने छह फ्रांसीसी नागरिकों समेत आठ लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी। अधिकारियों ने बताया कि मृतकों में एक स्थानीय गाइड और एक ड्राइवर भी शामिल हैं। हमलावर मोटरसाइकिल से आए थे और पहुंचते ही उन्होंने फायरिंग कर दी। तिलाबेरी इलाके के गवर्नर तिडजानी इब्राहिम ने इस बात की जानकारी दी है। पाकिस्तान में पिछले तीन दिन से हो रही भारी बारिश के कारण कम से कम 58 लोगों की जान चली गई। अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी है। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (छक्ड।) ने कहा कि बारिश के कारण आई बाढ़ से खैबर पख्तूनख्वा प्रांत सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है। इस इलाके में 19 लोगों की मौत हो गई। सिंध में 12 और लोगों की मौत हो गई है। गिलगित बाल्टिस्तान में दस, पंजाब में आठ, बलूचिस्तान में आठ और पाकिस्तान के अवैध कब्जे वाले कश्मीर में एक व्यक्ति की मौत हुई है। --------------------------


खबरें और भी हैं