सत्यप्रेम की कथा को मिली सॉलिड ओपनिंग कार्तिक आर्यन की फिल्म सत्यप्रेम की कथा गुरुवार को थिएटर्स में रिलीज हुई. फिल्म के ट्रेलर और गानों को बहुत शानदार रिस्पॉन्स मिला था. फिल्म में कार्तिक के साथ कियारा की जोड़ी थी जिसे भूलभुलैया 2 में जनता ने काफी पसंद किया था. अब रिपोर्ट्स बता रही हैं कि फिल्म को थिएटर्स में शानदार शुरुआत मिली है. इंटीमेट सीन फैमिली के साथ नहीं देख पाती थीं तमन्ना तमन्ना भाटिया ने कबूल किया है कि फैमिली के साथ सेक्स सीन देखते वक्त वे पूरी तरह असहज हो जाती हैं। तमन्ना ने कहा कि जब ऐसे सीन्स आते थे तो वो इधर-उधर देखना शुरू कर देती थीं। तमन्ना का कहना है कि उन्होंने अपने इतने बड़े करियर में कभी कोई इंटीमेट सीन नहीं किया। अब जाकर लस्ट स्टोरीज 2 में तमन्ना ने इस कड़ी को ब्रेक कर दिया है। तमन्ना ने खुद कबूल किया है कि उन्होंने इस वेब सीरीज के लिए नो किसिंग पॉलिसी को तोड़ा है। गदर 2 में होगा ‘मैं निकला गड्डी लेके’ का रीबूट 2001 में आई फिल्म गदर का चार्ट बस्टर गाना ‘उड़जा काले कावा’ एक बार फिर से गदर 2 में देखने को मिला है। गाने का रीबूट वर्जन 29 जून को रिलीज किया गया। इस बीच डायरेक्टर अनिल शर्मा ने कंफर्म किया है कि फिल्म में ‘मैं निकला गड्डी लेके’ गाने का रीबूट भी रखा जाएगा। नई जेनरेशन को समझाने के लिए मॉर्डन लुक दिया आदिपुरुष में विभीषण का किरदार निभाने वाले एक्टर सिद्धांत कार्णिक ने फिल्म को डिफेंड किया है। उन्होंने कहा कि फिल्म के जरिए हिंदू देवताओं और ग्रंथों को आधुनिक तरीके से दिखाया गया ताकि नई पीढ़ी इससे रिलेट कर सकें।