जरूरतमंदों की मदद हेतु संकल्प के साथ आज वार्ड ने.०१ में विधायक व पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसेन के सहयोग से खाद्यान्न वितरण किया । बिसेन संकट की इस घडी में हर मोर्चे पर काम कर रहे हैं वही भारतीय जनता पार्टी के महत्त्वकांक्षी जन सहयोगी आयोजन 'फीड द नीडी' के तहत जरूरतमंदों को भरपेट भोजन मुहैया करवाने के लिए जुटे हुए हैं। इसी कड़ी में प्रदेश के पूर्व मंत्री पूर्व विधायक गौरीशंकर बिसेन के मार्गदर्शन में टीम मौसम शिद्दत से परिश्रम की पराकाष्ठा कर रही है। भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा बालाघाट नगर के वार्ड नम्बर ०१ माता मंदिर, साँई मंदिर के पास, कमला स्कूल क्षेत्र के अनेक हिस्सों में 200 से अधिक खाद्यान्न पैकेट व 1000 सेअधिक फ़ेस मास्क बच्चों वितरित किये
कोरोना संक्रमण मे सरकार ने हर जरूरतमंद को सहायता पहुंचाने का अभियान क्या शुरू किया अधिकारियों ने आंकड़ेबाजी करके खानापूर्ति शुरू कर दी है। कोरोना के कारण काम धंधा बंद होने से गरीबो के सामने दो वक्त की रोटी का संकट खड़ा हो गया है एैसे मे सरकार ने हर गरीब को मुफ्त में राशन उपलब्ध कराने की घोषणा कर दी। लेकिन प्रदेश के बालाघाट जिला एक आदिवासी अंचल होने के साथ साथ बैहर विधानसभा क्षेत्र के सोनगुड्डा , परसवाड़ा विधानसभा के चांगोटोला क्षेत्र के मोहगांव, मढक़ाटोला के बैगा आदिवासियो को आज तक प्रधानमंत्री के द्वारा की गई घोषणा का राशन उपलब्ध नही हो सका यही नही उन्हे पंचायत के द्वारा या किसी एनजीओं के द्वारा किसी भी प्रकार से मास्क का वितरण नही किया गया जिससे वह बिना मास्क पहने अपना जीवन व्यापन करने को मजबूर है। इससे यह माना जा रहा है कि ऐसे मे बैगा जनजाति के नाम से करोड़ो रूपए का बजट केन्द्र सरकार आंबटित करती है तो वह भी आज बजट अधिकारियो के द्वारा द्वारा बट्टा लगाने का कार्य किया जाता रहा।
इस संबध मे ग्राम पंचायत मोहगांव के बैगा आदिवासियो ने बताया कि हमें सोसाइटी के द्वारा १० किलो राशन तो मिल गया है परंतु सब्जी एवं तेल मसाला की बहुत ज्यादा परेशानी हो रही है अब ऐसी विकट परिस्थिति में हम चावल की पेज बनाकर पूरे परिवार के साथ खा रहे हैं शासन प्रशासन के नुमाइंदे अब तलक हमारा हाल जानने नहीं पहुंचे हमें सब्जी भाजी की व्यवस्था प्रशासन करवाये अन्यथा आने वाले दिनों में हम भूख से ही मर जाएंगे ।
बालाघाट कोरोना संक्रामक बिमारी के चलते जहां प्रदेश में हर नागरिक अपने चेहरो पर मास्क बांधे हुए है वही बालाघाट जिले के बैहर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सोनगुड्डा में बैगा जनजाति को पंचायत और न ही जनप्रतिनिधि के द्वारा बांटे गए मास्क का वितरण नही होने के कारण आज वह अपनी सुरक्षा का जिम्मा स्वंय ही उठाते हुए पत्ते का मास्क अपने चेहरो पर बांधे हुए नजर आ रहे है।
जिला मुख्यालय से लगभग ३ किमी दूरी पर स्थित गर्रा रेल्वे फाटक पर रविवार की सुबह रेल पटरियों का सुधार कार्य शुरू किया गया जिससे दोनो ओर की आवाजाही बंद हो गई। कहा जा रहा है कि यह कार्य ३ से ४ दिन तक चलेंगा लेकिन टू व्हीलर वाहनो के लिए रास्ता बना दिया गया है। इस रेल्वे मार्ग जो बालाघाट से वारासिवनी की ओर जाता है जिसका सुधार कार्य विगत १५ वर्षो से नही किया गया था जबकि ४ वर्ष के अंतराल मे किया जाना आवश्यक है।