क्षेत्रीय
25-Apr-2023

भरी सभा में प्रधानमंत्री से भी झूठ बुलवा गए मुख्यमंत्री प्रदेश के मुख्यमंत्री हर आमसभा में घोषणाओं और झूठ का पुलिंदा जनता के सामने खोलते रहते हैं लेकिन हद तो तब हो गई जब मुख्यमंत्री ने प्रदेश के दौरे पर आए देश के प्रधानमंत्री से भी झूठ बुलवाया। यह आरोप कांग्रेस नेताओं ने लगाया हैं कांग्रेस नेताओं ने कहा कि गत दिवस रीवा में ट्रेन का शुभारंभ करने आए प्रधानमंत्री मोदी ने कमलनाथ का नाम न लेते हुए अप्रत्यक्ष रूप से कहा कि जिन्होंने छिंदवाड़ा नेतृत्व किया वे यहां के विकास के प्रति उदासीन रहे। पूरे प्रदेश की जनता जानती है कि छिंदवाड़ा का नेतृत्व करने वाले कमलनाथ ने यहां क्या किया है। सांसद केंद्रीय मंत्री रहते हुए और डेढ साल के मुख्यमंत्रित्व काल में छिंदवाड़ा में करोड़ों की योजनाएं लाई। उन्हीं का उद्घाटन करके आज भाजपा वाहवाही लूट रही है। पत्रकार वार्ता में प्रदेश उपाध्यक्ष गंगाप्रसाद तिवारी जिला अध्यक्ष विश्वनाथ ओकटे पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना महापौर विक्रम अहाके एकलव्य अहके मौजूद रहे। छिंदवाड़ा की सड़कों पर कु-लक्ष्मी की नजर... लक्ष्मी कंस्ट्रक्शन कंपनी छिंदवाड़ा शहर की सड़कों को लगातार बर्बाद करने में तुली हुई है। लक्ष्मी कंस्ट्रक्शन कंपनी के ठेकेदार मनमर्जी के मुताबिक कार्य कर रहे हैं। यही वजह है कि इसका खामियाजा शहरवासियों को भुगतना पड़ रहा है। बीते दिनों लक्ष्मी कंस्ट्रक्शन कंपनी के द्वारा गुलाबरा क्षेत्र की पेयजल लाइन को खुदाई के दौरान तोड़ दिया गया था।अब रेलवे स्टेशन के सामने स्थित सड़क की दुर्दशा को लेकर लक्ष्मी कंस्ट्रक्शन पर ऊँगली उठ रही हैं। यह भी सड़कों पर सीवरेज लाइन डालने के बाद लंबा समय होने के बावजूद भी सड़कों की मरम्मत नहीं हो सकी है जिसके चलते रेलवे स्टेशन के सामने जाम की स्थिति लग रही है। जबकि शहर में लक्ष्मी कंस्ट्रक्शन कंपनी पर निगम के अधिकारियों और कुछ जनप्रतिनिधियों की मेहरबानी को लेकर भी चर्चाएं चल रही है। गांव में पानी की किल्लत ठेकेदार नहीं कर रहा काम ग्राम पंचायत बमहनीनूरा ग्राम मुड़िया खेड़ा के ग्रामीण मंगलवार को जनसुनवाई में कलेक्टर पहुंचे? जिन्होंने जिला प्रशासन के नाम ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि उनके गांव में पानी की किल्लत बीते लंबे समय से बनी हुई है। यहां पर नल जल योजना के तहत नई पाइप लाइन का विस्तार कार्य किया जाना था। लेकिन संबंधित ठेकेदार के द्वारा काम करने से इनकार किया जा रहा है। इस मामले की शिकायत पीएचई में करने के बावजूद भी उनकी समस्या का निराकरण नहीं हो पाया है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि गांव में जल्द पाइप लाइन का विस्तार किया जावे ताकि पानी की किल्लत दूर हो। लावाघोगरी पुलिस की एसपी से शिकायत हीरावाड़ी गांव के एक परिवार ने पुलिस कंट्रोल रूम में जनसुनवाई के दौरान एसपी विनायक वर्मा को ज्ञापन दिया है। जिसमें परिवार का आरोप है कि हत्या के एक प्रकरण में शक के आधार पर लावाघोगरी पुलिस के द्वारा उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है. और उनके साथ मारपीट की जा रही है। उन्होंने एसपी से न्याय की गुहार लगाई है। हिंदू सेना ने पकड़ी गोवंश तस्करी गांव के कच्चे रास्ते पैदल गौ तस्करी करने वाले गिरोह को राष्ट्रीय हिंदू सेना के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के द्वारा सोमवार देर शाम पकड़ा गया है। इसकी जानकारी राष्ट्रीय हिंदू सेना के पदाधिकारियों ने मोहखेड पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस ने गौ वंश तस्करी करने के मामले में तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है।जबकि इनके पास से 28 गौवंश जब्त किये गए हैं। पुलिस कंट्रोल रूम में बैठक 1 मई से 30 मई तक पुलिस लाइन में समर कैंप लग रहा है। इसे लेकर एसपी विनायक वर्मा के द्वारा आज पुलिस कंट्रोल रूम में खेल एवं क्रीड़ा विभाग के अधिकारियों और खेलों से जुड़ी संस्थाओं की बैठक ली गई जिसमें उन्हें आगामी खेल आयोजन को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। पुलिस कंट्रोल रूम में जनसुनवाई पुलिस कंट्रोल रूम में आज एसपी विनायक वर्मा और अन्य पुलिस अधिकारियों के द्वारा जनसुनवाई की गई जिसमें शहरी और ग्रामीण अंचलों से पहुंचे आवेदकों ने विभिन्न अपराधिक शिकायतों को लेकर एसपी को आवेदन दिया। कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई कलेक्ट्रेट कार्यालय में आज कलेक्टर शीतला पटले के निर्देशन में प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा जनसुनवाई की गई। जिसमें 200 से अधिक आवेदकों ने विभिन्न समस्याओं के संबंध में संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवेदन दिया. मलेरिया की रोकथाम के लिए कार्यशाला स्वास्थ्य विभाग के द्वारा 25 अप्रैल को विश्व मलेरिया दिवस मनाया जाता है। इसी क्रम में आज विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर मलेरिया नियंत्रण स्वास्थ्य विभाग कार्यालय में मलेरिया की रोकथाम के लिए लोगों को जागरूक करने कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें विशेषज्ञों के द्वारा मलेरिया फैलने और इसे रोकने के संबंध में जानकारी दी गई। नाट्य कार्यशाला में सिखाए जा रहे अभिनय के गुर छिंदवाड़ा शहर के बीच में स्थित टाउन हॉल में अनंत मार्कण्डेय नाट्य रंगोत्थान समिति (अमनरस ) द्वारा बच्चों को नाट्य कला सिखाने के लिए नाट्य कार्यशाला चलाई जा रही है जिसमें बच्चों को नृत्य संगीत लेखन विधा आर्ट्स एंड क्राफ्ट मार्शल आर्ट्स पर्सनालिटी डेवलपमेंट और एक्टिंग के गुर सिखाए जा रहे हैं। यहाँ प्रतिदिन सुबह 6 बजे से 10 बजे तक बच्चे विविध कलाएं सीख रहे हैं। समाजसेवी दयानंद ने जनसुनवाई में बांटा पुलाव कलेक्ट्रेट परिसर में आज समाजसेवी दयानंद चौरसिया के द्वारा मंगलवार को जनसुनवाई में आने वाले ग्रामीण अंचलों के आवेदकों को पुलाव बांटा गया। इसके पहले भी पिछली जनसुनवाई में दयानन्द चौरसिया ने निशुल्क ठंडी छाछ का वितरण किया था।


खबरें और भी हैं