क्षेत्रीय
30-Aug-2022

रामजी की निकली सवारी गाना सुनते ही डांस करने लगे आयोग अध्यक्ष-गौरीशंकर बिसेन बालाघाट से गोंदिया जा रही ट्रेन के लेट होने के चलते खारा स्टेशन पर ग्रामीणो ने रोकी ट्रेन ,जताया विरोध घर-घर ,चौक चौराहो पर विराजित होगे गणराज ११ दिनो तक चलेंगा गणेश उत्सव पर्व, शहर मे रहेगी धूम बालाघाट के पितृ पुरूष कहे जाने वाले विधायक गौरीशंकर बिसेन हमेशा सुखिर्यो में रहते हुए आये है कभी विवादित ब्यान को लेकर तो कभी कोई और मामले को लेकर लेकिन इस बार कोई विवादित ब्यान नहीं दिया बल्कि पोला पर्व में ग्राम सावरी के कार्यक्रम के दौरान उन्होंने रामजी की निकली सवारी गाने पर खुब जमकर डांस किया। वहीं खनिज निगम अध्यक्ष प्रदीप जैसवाल ने ताली बजाई। कार्यक्रम में जैसे ही रामजी की निकली सवारी भजन बजा तो पूर्व मंत्री और पिछड़ा वर्ग आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन खुद को रोक नहीं पाए। भजन की धुन पर बिसेन खुब नाचे। इसी तरह जब गौरीशंकर बिसेन नाचने में मग्न हो गए तो निर्दलीय विधायक पूर्व मंत्री खनिज निगम अध्यक्ष प्रदीप जैसवाल ने ताली बजा-बजा कर उनका उत्साह वर्धन किया। निर्जला तीजा व्रत रखकर महिलाओं ने अपने पतियो की लंबी आयु और युवतियों ने वाच्छंति वर पाने के लिए मंगलवार की सुबह नदी और तालाब किनारे गौर निकालकर बालू के बनाए गए शंकर और पार्वती की पूजा अर्चना की। साथ ही दूसरे दिन बुधवार की सुबह समीपस्थ जलाशयों में फुलहेरा विसर्जित कर, नगर में घर-घर हरतालिका तीज के अवसर पर महिलाओं तथा युवतियों ने भगवान शिव तथा पार्वती की मिट्टी की प्रतिमा की स्थापना कर विधिवत पूजा-अर्चना की। वहीं रात भर महिलाओं ने भजन-कीर्तन कर रतजगा किया। मधुमास के पावन पर्व हरितालिका पर महिलाओं व युवतियों ने स्पर्शी गीत गाकर तीज व्रतों के त्योहार हरितालिका का स्वागत किया। देश प्रदेश मे सुख शांति की कामना के साथ इस वर्ष आज बुधवार को गणेश चतुर्थी मनाई जाएगी। इस दिन हर घर मे प्रथम पूज्य गणेश भगवान को विशेष पूजा अर्चना के साथ विराजमान किया जाएगा। ग्यारह दिवसीय यह महोत्सव १० सितंबर को संपन्न होगा। तब तक प्रथम पूज्य गणेश को रोजाना श्रद्धालू विशेष पूजा अर्चना के साथ ही लड्डुओं का भोग लगाएंगे। इसी तरह ज्यातिषाचार्य के अनुसार ३१ अगस्त को ११ दिवसीय गणेश चतुर्थी का आरंभ होगा। गोंदिया से कटंगी और कटंगी से गोंदिया के बीच चलने वाली ब्रांडगेज ट्रेन घंटो लेट चलने की वजह से मजदूर वर्ग और स्कूली छात्र-छात्राओं में काफी आक्रोश पनपने के कारण ३० अगस्त को बालाघाट से गोदिया की ओर जा रही ट्रेन को ग्रामीणों ने खारा के रेल्वे ट्रेक पर पहुंचकर ट्रेन को रोककर आंदोलन किया। यह आंदोलन लगभग २ घंटे तक चलने के कारण ट्रेन ब्राडग्रेज पटरी पर ही खड़ी रही और बाद मे समझाईश ेके बाद यह ट्रेन गोदिया की ओर रवाना हुई। इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि गोंदिया से कटंगी और कटंगी से गोंदिया जाने वाली ट्रेन विगत १५ दिनों से विलंब से चल रही है जिसके कारण मजदूरों को काम नहीं मिल पाता और विद्यार्थी लेट हो रहे है इसी के चलते ३० अगस्त को यह ट्रेन पहुचने का समय खारा स्टेशन पर ९ बजे का था जो १ घंटा लेट १० बजे पहुंची जिसके कारण आमजनों को काफी परेशानीयों का सामना करना पड़ रहा है इसी वजह से आक्रोशित ग्रामीणों ने रेल्वे ट्रेक पर ट्रेन को रोका। हैंड पंप के समीप लगभग तीन फीट गड्ढे में गिरा एक वर्षीय मासूम मनन. समय पर आकार महिला ने बचाई जान स्वछता अभियान की खुल रही पोल. कागज बेनरो पर ही सफल. जमींस्तर पर कुछ और.जहां सरकार शुद्ध पेय जल और स्वच्छता के लिए करोड़ों रुपए खर्च करने की बात कह रही है वही जमीनी स्तर पर कुछ अलग ही नजर आ रहा है. मामला तहसील मुख्यालय की जनपद पंचायत किरनापुर के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत मुरकुडा का है जहां पीएचई विभाग एवम ग्राम पंचायत की लापरवाही के कारण ललित राठौर के घर के पास पीने के पानी के लिए बनाया गये हैं पंप चारों ओर गंदगी का आलम बना है और हेड पंप के करीब में लगभग दो से ढाई फीट का गड्ढा हो गया है. जहां निवासी मुन्नू खरे के पुत्र १ वर्ष मनन गिर गया वही निवासी महिला ने देखते ही दौड़ कर उस बच्चे को गड्ढे से निकाला गया.यदि समय में थोडी भी चूक होती तो कुछ भी हो सकता था केंद्र एवम राज्य शासन की महत्वाकांक्षी आयुष्मान योजना जो की माननीय मुख्य्मंत्री जी के कुशाल निर्देशन में कलेक्टर एवम मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत बालाघाट महो के मार्गदर्शन में लगातर आयुष्मान कार्ड बनाने सम्पूर्ण बालाघाट के निकायों में कैंप पंचायत स्तर पर लगाए जा रहे है और इसी कड़ी में उक्त योजना अंतर्गत जनपद पंचायत लांजी जिला बालाघाट की ग्राम पंचायत सर्रा में श्री लक्ष्मीचंद पांचे को आयुष्मान कार्ड में मिला स्वास्थ्य लाभ ,श्री पांच बताते है की इनका एक दुर्घटना में हाथ फैक्टर हो गया था जिसका ऑपरेशन की सलाह डॉक्टर द्वारा दी गई,चूंकि श्री पाचे द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाया गया था जिससे उन्हें इस योजना का लाभ मिला नगर में आवारा मवेशियों की समस्या गंभीर रूप ले चुकी है, नपा द्वारा हाका गैंग के माध्यम से कार्यवाही की जाती है लेकिन इसका पशु मालिकों पर कोई असर नहीं होता, लेकिन नपाध्यक्ष भारती ठाकुर ने इस समस्या के निदान के लिये पशु मालिकों को नोटिस जारी कर7 दिनों के भीतर शहर में सड़कों एवं यहां-वहां विचरण करने वाले पशुओं को जिम्मेदारी पूर्वक रखने के लिये सहयोग मांगा था, इन ७ दिनों में पशु मालिकों द्वारा कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाये जाने पर २९ अगस्त को नगर पालिका कार्यालय बालाघाट में पशु मालिकों को समझाईश दी गई एवं ३० अगस्त से नगर पालिका द्वारा आवारा पशुओं को लेकर अभियान चलाये जाने की जानकारी दी। इस दौरान नपाध्यक्ष सहित नगर पालिका के सभी विभागों के अधिकारियों की उपस्थिति रही। मध्यप्रदेश सर्व आदिवासी विकास परिषद की आवश्यक बैठक मंगलवार को शहर के बस स्टैण्ड स्थित धर्मशाला में आयोजित हुई। इस संबंध में संगठन के अध्यक्ष भुवनसिंह कोर्राम ने बताया कि गत दिवस कलेक्टर डॉ. गिरीश मिश्र द्वारा मोहगांव मलाजखंड स्कूल की शिक्षिका सोना धुर्वे व शिक्षिका राहंगडाले पर पक्षपात पूर्ण कार्यवाही की गई है। आदिवासी शिक्षिका के साथ पक्षपातपूर्ण कार्यवाही करने से आदिवासी समाज में मान स मान को ठेस पहुंची है। जिससे आंदोलन को लेकर रणनीति तैयार करने सभी १० विकासखंडों के आदिवासी विकास परिषद के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं की बैठक आहूत की गई है और इसके आगामी कार्यक्रम को लेकर रणनीति तैयार की गई है।


खबरें और भी हैं