क्षेत्रीय
24-Jul-2023

चुनावी साल में एससी-एसटी वर्ग के बीच पेठ बनाने बीजेपी सरकार संत शिरोमणि रविदास महराज मंदिर का निर्माण करने जा रही है। 100 करोड़ रुपए की लागत से सागर में बनने वाले भव्य मंदिर निर्माण में समाज के हर वर्ग की भागीदारी हो इसके लिए जनअभियान परिषद के संयोजन में 25 जुलाई से 12 अगस्त के बीच प्रदेश के 5 स्थानों से संत रविदास मंदिर निर्माण समरसता यात्रा निकलेगी। बीजेपी अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालसिंह आर्य ने बताया कि यह यात्राएं प्रदेश के 53 हजार गावों से मिट्टी और एक मुट्ठी अन्न के साथ पवित्र नदियों और जलाशयों का जल एकत्र करते हुए 12 अगस्त को सागर पहुंचेगीजहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में संत रविदास के भव्य मंदिर का शिलान्यास होगा। यह यात्राएं प्रदेश में संत रविदास के सामाजिक समरसता के संदेश को जन-जन तक पहुंचाएंगी। उन्होंने कहा कि सागर में बनने वाला भव्य संत रविदास मंदिर सामाजिक समरसता का एक प्रमुख केंद्र बनेगा। उन्होंने कहा की एमपी में संत रविदास के मंदिर से लोगो की भावना जुड़ी हुई है उसी को लेकर 5 समरसता यात्राएं निकाली जा रही है पहली यात्रा सिंगरौली से शुरु होगी जिसका शुभारंभ सीएम शिवराज सिंह चौहान करेंगे। वही मांडवा से कैलाश विजयवर्गीयश्योपुर में केंद्रीय मंत्री नरेद्र सिंह तोमरबालाघाट से मंत्री भूपेंद्र सिंह और नीमच में उषा ठाकुर और लाल सिंह आर्य करेगे यात्रा को रावना करेंगे.. यह यात्राएं 18 दिन तक चलेगी।।


खबरें और भी हैं