क्षेत्रीय
13-Feb-2020

1 जबलपुर में सोशल मीडिया के जरिये ब्लैकमेल कर शारीरिक संबंध बनाने वाले आरोपी को शिकायत पर कोड रेड टीम ने दबोचा,,जहाँ कोड रेड टीम की एसआई माधुरी वालमिक ने बताया कि एक युवती द्वारा कोड रेड टीम को शिकायत की गई थी कि उसे अननोंन नंबर से काल करके युवक शारीरिक संबंध बनाने के लिए परेशान कर रहा है । वही, शिकायत पर कोड रेड टीम ने आरोपी युवक को घंटाघर ओड़िया मोहल्ले से गिरिफ्तार कर आरोपी युवक से पूछताछ की जा रही है। 2 जबलपुर में मनमाने ब्याज पर कर्जा देने वालों को अब कानून का कोई ख़ौफ़ नही है।कुछ ऐसा ही मामला गुरुवार को कोतवाली थाना इलाके में सामने आया। जहां दर्जन भर महिलाएं सूदखोरी की प्रताड़ना से परेशान हैं पुलिस से शिकायत करने पहुंची।उनका आरोप था कि हर्षा टेकवानी,आशीष और उनके साथियों में 30 प्रतिशत मासिक ब्याज पर 50 हजार रुपयों की जगह 35 हजार रुपये दिए,फिर हर महीने ब्याज वसूलने के लिए उन्हें परेशान किया।हद तो तब हो गई जब नोबत मारपीट और गाली गलौज तक आ गई।पुलिस ने सारे मामले में कार्यवाही का भरोसा दिया है। 3 प्रज्ञा पीठ प्रज्ञा धाम कटंगी में 14 फरवरी से 22 फरवरी तक शिवरात्रि पर्व मनाया जाएगा । जिसकी शुरुआत 14 फरवरी से कलश यात्रा से होगी ।


खबरें और भी हैं