जबलपुर के ठक्कर ग्राम स्थित हड्डी गोदाम में शासकीय भूमि पर कब्जा किये जाने को लेकर क्षेत्रीय लोगो ने कलेक्टर को आठवीं बार ज्ञापन सौपते हुए कलेक्टर को अवगत कराते हुए बताया की हड्डी गोदाम में लगभग साढ़े तीन एकड़ भूमि कई वर्षो से खाली पड़ी हुई हैवही उसमे लगभग 1 एकड़ जमीन वफ्फ बोर्ड की है लेकिन वफ्फ बोर्ड के द्वारा पूरी साढ़े तीन एकड़ जमी पर कब्जा किया जा रहा है जबलपुर में अधारताल करोंदा बायपास स्थित दाउ मैरिज गार्डन में उस वक्त अफरातफरी व भगदड़ मच गई जब पुलिस ने घेराबंदी कर जुआंफड़ पर छापा मारा पुलिस ने मौके से 9 जुआंडिय़ों को गिरफ्तार कर एक लाख 4 हजार रुपए बरामद किए है खबर मिलते ही अधारताल पुलिस की टीम ने मैरिज गार्डन में घेराबंदी कर दबिश दी पुलिस को देखते ही जुआंडिय़ों में भगदड व अफरातफरी मच गई जिसपर पुलिस ने इन सभी जुआंडिय़ों को हिरासत में लेकर एक लाख 4 हजार रुपए बरामद किए है जबलपुर के रसल चौक स्थित एक होटल में पार्टी मना रहे युवक पर आज्ञात 4 युवकों ने गाड़ी के सलेन्सर लगने की बात को लेकर मारपीट हो गई । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मंडी मदार टेकरी निवासी मोहम्मद राजा कुरैशी अपने दो दोस्तों के साथ पार्टी मना रहा था तभी सड़क किनारे कुछ आज्ञात युवक किसी अन्य युवक से गाड़ी के सलेन्सर लगने की बात को लेकर विवाद कर रहे थे। जबलपुर के गोहलपुर थाना क्षेत्र के गाजी नगर इलाके के होटल के पीछे रहने वाले शेख माजिद के साथ झाड़ू लगाने को लेकर एक पड़ोसी महिला सन्नो बाई का विवाद हो गया जिस पर सन्नो बाई के द्वारा शेख माजिद को धक्का मार दिया गया जिसके बाद घायल अवस्था में शेख माजिद को जिला अस्पताल विक्टोरिया ले जाया गया जहां इलाज के दौरान शेख माजिद ने दम तोड़ दिया जिसके बाद पुलिस ने आरोपी महिला के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी का 138 वां स्थापना दिवस जिला मुख्यालय में गरिमापूर्ण आयोजन में भव्यता के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा लखन घनघोरिया ने शिरकत की जिसमें बिजली शिकायत प्रकोष्ठ की कार्यकारिणी गठन का कार्यक्रम जबलपुर में आयोजित किया गया आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत झंडा वंदन के साथ हुई। पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में झंडावंदन कर वंदे मातरम गायन किया गया।