ब्लैक के बाद अब व्हाइट फंगस से हड़कंप
ब्लैक फंगस से जूझ रहे देश के पटना में अब व्हाइट फंगस के मरीज मिलने से अफरातफरी मच गई है। ब्लैक फंगस से ज्यादा घातक मानी जाने वाली इस बीमारी के चार मरीज पिछले कुछ दिनों में मिले हैं। व्हाइट फंगस (कैंडिडोसिस) फेफड़ों के संक्रमण का मुख्य कारण है। फेफड़ों के अलावा, स्किन, नाखून, मुंह के अंदरूनी भाग, आमाशय और आंत, किडनी, गुप्तांग और ब्रेन आदि को भी संक्रमित करता है।
24 घंटे में 2 लाख 76 हजार 59 नए संक्रमित
देश में कोरोना के केस कम होने का सिलसिला जारी है। बीते 24 घंटे में 2 लाख 76 हजार 59 नए संक्रमितों की पहचान हुई। 3 लाख 68 हजार 788 मरीज ठीक हुए, जबकि 3,876 लोगों की मौत हो गई।
बित पात्रा और रमन सिंह के खिलाफ केस दर्ज
देश इस वक्त कोरोना वायरस की दूसरी लहर के खिलाफ जंग लड़ रहा है. इस बीच कोरोना पर खूब राजनीति भी हो रही है. बीजेपी ने कांग्रेस पर टूलकिट बनाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बदनाम करने का आरोप लगाया है. बीजेपी का दावा है कि कांग्रेस से जुड़ी सौम्या नाम की महिला ने टूलकिट बनाया था. इस मामले के बाद अब बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के खिलाफ रायपुर में केस दर्ज किया गया है.
3 साल से कम सजा तो गिरफ्तार नहीं होंगे आरोपी
राजस्थान में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य की पुलिस ने बड़ा फैसला लिया है। दरअसल, राज्य में अब ऐसे अपराधियों को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा, जिनकी सजा 3 साल से कम हो सकती है और जिनके मामले प्रथम श्रेणी न्यायाधीश के पास विचाराधीन हैं। बता दें कि राजस्थान पुलिस ने यह कदम जयपुर उच्च न्यायालय के आदेश के बाद उठाया।
सोना-चांदी: सोने की वायदा कीमत में गिरावट,
आज भारतीय बाजारों में सोने और चांदी की वायदा कीमत में गिरावट आई। एमसीएक्स पर सोना वायदा 0.32 फीसदी गिरकर 48,520 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जबकि चांदी वायदा 0.4 फीसदी गिरकर 72073 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। चांदी में लगातार तीन दिनों से गिरावट देखी जा रही है। पिछले सत्र में सोना तीन माह के उच्चतम स्तर पर, 48700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था।