क्षेत्रीय
31-Jul-2020

1 लगातार बढ़ रही कोरोना संक्रमितों की संख्या और 1 अगस्त से 4 अगस्त तक के लॉक डॉउन के संदर्भ में आज जिला कलेक्ट्रेट में अधिकारियों की बैठक हुई जिसमें आने वाले लोगो के लिए होंम कोरण्टाइन की जगह संस्थागत कोरण्टाइन करने के निर्देश जारी किए गए। जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेंद्र सिंह नागेश ने बताया कि ग्रामीण अंचलों में आने वाले प्रवासी लोगो के लिए भी आधा दर्जन बिस्तरो वाले कोरण्टाइन सेंटर की व्यवस्था की जा रही है आने वाले 15 दिन बेहद सख्ती से नियमो का पालन करते हुए कोरोना से लड़ना है। 2 मुख्य चिकित्सा एवम स्वास्थय अधिकारी द्वारा शाम 5 बजे जारी मीडिया बुलेटिन के अनुसार अब भी जिला चिकित्सालय के आयोसोलेशन में 65 सक्रिय कोरोना मरीजो का उपचार हो रहा है जबकि 102 के ठीक होने के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। 2 की मौत के बाद जिले में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 169 पहुच चुका है परन्तु सूत्रों की माने तो शुक्रवार की देर शाम भी 2 नए कोरोना संक्रमित मिलने की खबर है। जिससे यह संख्या 171 तक पहुच सकती है हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नही की गई। 3 जबलपुर संभाग के कमिश्नर महेश चंद्र चौधरी द्वारा कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी छिन्दवाड़ा सौरभ कुमार सुमन के प्रतिवेदन पर पदीय दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बरतने पर खंड चिकित्सा अधिकारी पांढुर्णा डॉ.अशोक भगत को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है । बताया गया है कि डॉ.अशोक भगत कोविड-19 संक्रमण को फैलने से रोकने में निरंतर लापरवाही बरत रहे हैं । उच्चाधिकारियों द्वारा बार-बार वीडियो कांफ्रेंसिंग में दिये गये निर्देशों के उपरांत भी सैम्पल लिये हुये मरीजों को उनके द्वारा आईसोलेट नहीं किया गया । पांढुर्णा के एक अस्थि रोग विशेषज्ञ का कोविड-19 का सैम्पल लेने के उपरांत भी डॉ.भगत द्वारा उन्हें आईसोलेट नहीं किया गया और संबंधित अस्थि रोग विशेषज्ञ अपने क्लीनिक में उनके मरीजों का इलाज करते पाये गये।बता दे कि इस लापरवाही के कारण पांढुर्णा में 70 लोगो को कोरण्टाइन करना पड़ा है 4 ईशा नगर स्थित जय गुरुदेव इन्टरनेषनल स्कूल ने अभिभावको को फीस में 50ः की राहत देकर एक मिसाल कायम कर दी। आज शाला प्रबंधन समिति एवं स्कूल में अध्ययनरत् छात्र छात्राओं के अभिभावकों के मध्य मिटिंग का आयोजन किया गया। जिसमे शाला समिति ने यह निर्णय लिया गया की सत्र 2020-2021 में जब तक शाला पूर्ण रुप से संचालित नही हो रही है, तब तक अभिभावको का स्कूल फीस में 50 प्रतिषत की छूट दी जायेगी।।उक्त मिटिंग में शाला की प्राचार्य सुनंदा कौषिक , शाला प्रबंधन समिति के सदस्य गण, शाला के डायरेक्टर मुकेष नाथानी के साथ शालेय स्टाफ एवं छात्र छात्राओं के अभिभावक उपस्थित थें। 5 संपूर्ण जिले मे प्रतिदिन बढते कोविड19 कोरोना के मरीजो की संख्या एवं राज्य’ाासन व जिला प्र’ाासन द्वारा त्वरित व समुचित उपचार के अभाव को देखते हुये आज जिले के समस्त विधायको ने जिलाध्यक्ष को ज्ञापन प्रेषित कर स्वास्थ्य सुविधाओ सहित अन्य व्यवस्थाओ मे तत्काल सतर्कता बरतने व बढौतरी की मांग की है। विधायकदल ने उक्त संदर्भ मे प्रदे’ा के मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं सांसद नकुलनाथ को प्रेषित ज्ञापन के संदर्भ मे भी अवगत कराया है। ज्ञापन प्रस्तुत करते समय परासिया विधायक सोहनबाल्मिक, अमरवाडा विधायक कमले’ाप्रताप’ााह, सौसर विधायक विजय चैरे, चैरई विधायक सुजीत मैरसिंह चैधरी व पांढुर्णा विधायक नीले’ा उइके उपस्थित रहे। 6 कलेक्टर छिंदवाड़ा के आदेश अनुसार संपूर्ण लॉकडाउन के लिए जुन्नारदेव प्रशासन ने भी 1 से 4 अगस्त तक के लिए तैयारियां कर लिया है । जिसके पालन करने की हिदायत क्षेत्र के लोगों को दी जा रही है। एसडीओपी एसके सिंह, थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह बिसेन जुन्नारदेव के मार्गदर्शन में थाना अंतर्गत आने वाली पुलिस चौकी डूंगरिया के प्रभारी रमेश दुबे ने क्षेत्र में ग्रामवासियों को मुनादी कराकर घर मे सुरक्षित रहने की समझाइश भी दी गई। 7 चार दिन के लिए लॉक डाऊन और दौ दो त्योहारों के कारण भीड़ का दबाव शहर में देखा गया। लॉक डाऊन के कारण शुक्रवार को ऐसी स्थिति आनी ही थी इसके बावजूद बाजार में चार पहिया वाहनों की आवाजाही चलती रही जिससे दिनभर जाम की स्थिति बनी रही। राखी भुजरिया को अन्य त्योहार ईद के त्योहारों को लेकर लोगों के द्वारा खरीदी करने भारी संख्या में लोग बाजारों में दिखे । लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन का भी ध्यान नहीं रखा अपनी खरीदी में ही लगे रहे। दुकानदार भी अपनी कमाई में ही व्यस्त रहे। 8 3माह से बिना वेतन काम कर रहे पंचायत सचिवों का आखिर सब्र का बांध फूट गया। और जिले के एक जनपद पंचायत मोहखेड़ के सचिवों ने विरोध स्वरूप शुक्रवार की साप्ताहिक बैठक का बहिष्कार कर दिया। दरअसल सचिवों के वेतन के यह हालात आज के नही है हमेशा से ही इन्हें 3-3 माह बाद ही वेतन भुगतान किया जाता रहा है। इस बार भी कोरोना काल मे उनसे लगातार काम लेने के बावजूद उन्हें वेतन नही दिय्या गया। सूत्रो की माने तो ट्राइबल जनपदों को छोड़ दे तो सभी जनपदों के सचिवों के वेतन अटके हुए है। इस बारे में जब जिला पंचायत सीईओ को जानकारी हुई तो उन्होने सम्बंधित विभाग एवम जनपद पँचायत मोहखेड़ सीईओ को जमकर फटकार लगाते हुए वेतन की व्यवस्था करने के निर्देश दिये। 9 शाही एक्सपोर्ट्स यूनिट को चालू करने के लिए आज छिंदवाड़ा की बहनों ने कांग्रेस नेता अभिषेक वर्मा के नेतृत्व में अपने भाई सांसद नकुलनाथ को राखी भेजकर, राखी की लाज रखने की मांग की। शाही के मजदूर महिलाओं का कहना था कि छिंदवाड़ा में शाही एक्सपोर्ट्स यूनिट ही उनकी रोजीरोटी का एकमात्र जरिया है। अगर यह यूनिट बन्द होती है तो इससे उनके सामने भूखे मरने की स्थिति बन जाएगी। सभी महिलाओं ने सांसद नकुलनाथ को रक्षाबंधन की बधाई देने के साथ शाही एक्सपोर्ट्स यूनिट चालू करवाने हस्तक्षेप करने की मांग की। इस अवसर पर शाही में कार्यरत सभी 200 महिलाएं उपस्थित थी। जिन्होंने पहले शिकारपुर में कांग्रेस जिला अध्यक्ष गंगा प्रसाद तिवारी और कमलनाथ के निज सचिव संजय श्रीवास्तव को अपना ज्ञापन सौपा जिसके बाद महिलाओं ने पोस्ट ऑफिस जाकर सांसद नकुलनाथ को राखियां भेजी। ब्रेक 10 शुक्रवार की सुबह नगर निगम आयुक्त हिमांशु सिंह वार्ड क्रमांक 45 ,02, 47 एंव 09 मे सफाई कार्य का औचक निरिक्षण किया।एवम डाग आपरेशन सेन्टर लहगड़ूआ का भी जायजा लिए। इस दौरान वार्ड क्रमांक 9 की सफाई व्यवस्था से नाखुश होकर उन्होंने वार्ड सुपरवाइजर को सफाई काम को लेकर जम कर फटकार लगाई। 11 शुक्रवार को खनिज निरीक्षक स्वाती ठाकुर द्वारा तहसील सौंसर में औचक निरीक्षण किया गया।और एक डंपर को डोलोमाईट का परिवहन करते हुए पकड़ा। जिला खनिज विभाग ने बताया कि सावंगा रोड पर डंफर जिसमे खनिज डोलोमाइट भरा था उसे चेक किया गया। जिसमे वाहन ओवरलोडिंग पाए जाने पर जप्त कर पुलिस चौकी रेमंड में पुलिस अभिरक्षा में रख कर प्रकरण दर्ज किया गया। 12 जुन्नारदेव के प्रसिद्ध सुकरी हनुमान मंदिर में पंडित विनय दुबे महाराज द्वारा पंचा अमृत -- दूध- दही -शहद -से शिवशंकर भोलेनाथ का अभिषेक किया गया। सावन माह के चलते नगर के श्रद्धालु आभास पाठक परिवार, अजय साहू परिवार व सुरेंद्र राजपूत परिवार के द्वारा प्रतिदिन अभिषेक पूजन अर्चना में शामिल हो कर भगवान का भव्य श्रृंगार किया जाता है। सुकरी हनुमान मंदिर जुन्नारदेव के अध्यक्ष पंडित अखिलेश शुक्ला ने बताया कि श्रावण मास में प्रतिदिन अभिषेक हो रहा है । जिसकी पूर्णाहुति बुधवार के दिन होगी। 13 श्रावण मास के चलते हुए छिंदवाड़ा शहर के मालवीय नगर क्षेत्र में क्षेत्रवासियों द्वारा कैलाश पार्वती शिव मंदिर में प्रतिदिन शिव अभिषेक किया जाता है जिसमें प्रत्येक दिवस सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए 5 लोगों के द्वारा मंदिर में अभिषेक एवं पूजन अर्चन किया जा रहा है पूरे सावन माह में यह पूजन एवं अभिषेक किया गया। 14 अमरवाड़ा बायपास मार्ग पर शुक्रवार अलसुबह कंटेनर और कार की भिड़ंत में एक निजी मिनरल कंपनी के डायरेक्टर और कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई। अमरवाड़ा पुलिस ने बताया कि नरसिंहपुर निवासी आनन्द सोमनी मिनरल कम्पनी में डायरेक्टर थे जो गुरुवार को आनन्द तिवारी के साथ मशीन के पार्ट्स लेने नागपुर गए थे यहां से वे देर रात लौट रहे थे। तभी विपरीत दिशा से आ रहे कन्टेनर के चालक ने उनकी कार को सामने से टक्कर मार दिया।पुलिस ने कन्टेनर चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर वाहन जब्त कर लिया है 15 नगर निगम में दो कर्मचारियों के सेवानिवृत्त होने पर विदाई समारोह आयोजित किया गया। निगम में बतौर समय पाल सुनील तिवारी और कैलाश सिंगारे को साल श्रीफल देकर विदाई की गई। इस दौरान निगम अधिकारी कर्मचारी काफी भावुक भी हो गए। सुनील तिवारी में अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि उन्होंने 4 रुपये प्रतिदिन से 1400 रुपए प्रतिदिन तक में काम किया है। काम करते हुए काम की इज्जत की है, जिससे यह मुकाम हासिल हुआ। 16 जिला शिक्षा विभाग ने सेवानिवृत्त होने वाले एक कर्मचारी का विदाई समारोह अनूठे ढंग से मनाया। डिस्पेच विभाग के कार्यरत कर्मचारी श्यामप्रकाश श्रीवास्तव के घर जिला शिक्षा अधिकारी के वाहन को सजाधजाकर भेजा गया जहाँ उन्हें सपरिवार शिक्षा विभाग लेकर आया गया। विभाग के सभाकक्ष में आयोजित कार्यक्रम में उन्हें फूलमालाओं से सम्मान करते हुए, जिला शिक्षा अधिकारी अरिवंद चौरगड़े द्वारा साल , श्रीफल से सम्मानित किया गया। इस मौके पर सहायक सञ्चालक लक्ष्मन तुरंकर, अवधूत काले, हरिओम झिरवार, सहित कई कर्मचारी मौजूद रहे। 17 सहायक संचालक एम. एल. शर्मा विकासखण्ड मोहखेड़ की सेवानिवृत्ति के अवसर पर जनपद शिक्षा केंद्र एवं विकास खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय मोहखेड़ के संयुक्त तत्वाधान में विदाई कार्यक्रम आयोजित कर एम. एल. शर्मा को स्मृति चिन्ह,शॉल श्रीफल प्रदान कर सम्मानित किया गया,उक्त कार्यक्रम उत्कृष्ट विद्यालय मोहखेड़ के प्रभारी प्रभारी प्रचार्य संतोष गौतम के मुख्य आतिथ्य ,संकुल प्राचार्य सांवरी बाजार धनराज कोड़ले के विशेष आतिथ्य एवं बीआरसी शशि कुमार वाहने की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ कार्यक्रम का संचालन बीएसी अरविंद भट्ट के द्वारा किया गया। 18 जिसने 6 महीने से भी अधिक समय से राशन को दुकानों से राशन नही लिया उन्हें अपात्र मानते हुए उनका नाम बीपीएल कार्ड से काट दिया जाएगा। और जिस जनपद में जितने नाम कटेंगे उतने ही नाम नए जोड़े जा सकेंगे। जनपड़ पँचायत छिन्दवाड़ा की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में आज जिला खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारियों ने इस सम्बंध में जानकारी दी वही एसडीएम अतुल सिंह ने भी नए निर्देशो के बारे में बताया। इस दौरान तहसीलदार महेश अग्रवाल, जनपद पंचायत छिदवाड़ा सीईओ सीएल मरावी , खण्ड पँचायत अधिकारी दिलीप नुंहारिया सहित पंचायत सचिव और कर्मचारी मौजुद रहे।


खबरें और भी हैं