व्यापार और अर्थ जगत के समाचार. 8 अगस्त 2020. मध्य प्रदेश को नंबर वन बनाने के लिए डैशबोर्ड बनाया जाएगा. आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश वेबिनार में नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने कहा है कि प्रदेश को देश का नंबर वन राज्य बनाने के लिए एक डैशबोर्ड बनाया जाएगा जिसमें सभी जिलों की मासिक रैंकिंग की जा सकेगी और यह भी पता चलेगा कि कौन सा विभाग कैसा काम कर रहा है. इस वेबीनार में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इसका जो भी निचोड़ निकलेगा उससे त्रिस्तरीय रोड मैप बनेगा. वेबीनार में विशेषज्ञों ने इंदौर - भोपाल में प्रायोरिटी कॉरिडोर बनाने, उद्योग व्यापार के मामले जल्द निपटाने के लिए हाई पावर कमेटी बनाने, मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक हब बनाने तथा अधूरे पड़े एक्सप्रेस वे को जल्द पूरा करने सहित अनेक सुझाव दिए हैं. कोरोना रिकवरी के बाद भी एशियाई बाजारों में तेजी नहीं. अमेरिकी देशों में कोरोना संकट के बाद जितने अधिक मरीज ठीक हुए शेयर बाजार में उतनी ही बढ़त देखी गई. लेकिन एशिया - यूरोप के बाजारों में कोरोना रिपोर्ट के मुकाबले बढ़त आधी ही है. अमेरिका में 53.3% कोरोनावायरस मरीजों के ठीक होने के साथ ही शेयर बाजार में 52.6% बढ़त देखी गई. सबसे ज्यादा बढ़त नैस्डेक में हुई. एशिया में 75% मरीज ठीक हो चुके हैं लेकिन बाजार में अभी तक औसतन बढ़त सिर्फ 35.8% है. यूरोप में 60% मरीज ठीक हो चुके हैं लेकिन बाजार 34.1% ही बढ़ पाए हैं. बीमा कंपनी के आईपीओ को लेकर दिलचस्पी. देश की सबसे बड़ी कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के आईपीओ से रिटेल निवेशक का एक बड़ा बेस तैयार हो सकता है. इसी के साथ डीमैट खातों की संख्या में 20 करोड़ की वृद्धि भी हो सकती है. इस आईपीओ को लेकर निवेशकों में दिलचस्पी देखी जा रही है. वहीं माइंडस्पेस बिजनेस पार्क रिट का आईपीओ शुक्रवार को बीएसई पर 10.55 प्रतिशत बढ़कर लिस्ट हुआ. इसका इश्यू प्राइस 275 रुपए था जबकि यह एक्सचेंज पर 304 रुपए पर लिस्ट हुआ. भारतीय बाजार में यह दूसरा रिट आईपीओ है. इससे पहले एंबेसी ऑफिस ने पिछले साल 5,000 करोड़ रुपए का आईपीओ प्रस्तुत किया था. जकर बर्ग 100 अरब डॉलर नेटवर्क वाले तीसरे व्यक्ति. मार्क जकरबर्ग 100 अरब डॉलर नेटवर्थ वाले दुनिया के तीसरे कारोबारी बन गए हैं. उनकी कंपनी फेसबुक के शेयर गुरुवार को 7% बढ़कर 266.6 डालर पर पहुंच गए. इस बढ़ोतरी के साथ ही जकर बर्ग ब्लूमबर्ग बिलियनर्स इंडेक्स में 100 अरब डॉलर की संपत्ति वाले तीसरे शख्स बन गए. उनसे पहले जैफ बेजोस और बिल गेट्स इस सूची में शामिल थे. 70 हजार रुपए प्रति किलो से ऊपर पहुंची चांदी. 9 साल के बाद 1 किलो चांदी की कीमत 70,000 रुपए से ऊपर पहुंच गई है. चांदी की कीमतों में 1 दिन में 2500 रुपए प्रति किलो की बढ़त देखी गई है. इससे पहले अप्रैल 2011 में चांदी 75200 रुपए प्रति किलो के स्तर पर पहुंच गई थी. वहीं सर्राफा बाजार में सोना पंद्रह सौ रुपए की बढ़त के साथ 58,000 रुपए प्रति 10 ग्राम के अभूतपूर्व स्तर पर पहुंच गया. कोरोना महामारी से मिल रही आर्थिक चुनौतियों से निपटने के लिए दुनियाभर में किए जा रहे उपाय, केंद्रीय बैंकों की ओर से की गई ब्याज दरों में कटौती, अमेरिकी डॉलर में कमजोरी से सोने और चांदी में निवेशक करने के प्रति निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ गई है. इससे इनकी कीमतों में लगातार तेजी बनी हुई है. अब नियमित किस्त चुका रहे हैं ग्राहक. भारत में मोरटोरियम की सुविधा लेने वाले ज्यादातर ग्राहक अब किस्तें चुकाने लगे हैं. देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई के 24% कर्ज धारकों ने मई - जून में मोरटोरियम की सुविधा ली थी अब सिर्फ 9.5% ही छूट ले रहे हैं. इससे बैंकिंग क्षेत्र की सेहत सुधारने की संभावना है. विशेषज्ञों का कहना है कि जून में अनलॉक शुरू होने के बाद ही लोग कर्ज का भुगतान करने में समर्थ हुए हैं. बंधन बैंक में भी मोरटोरियम लेने वाले 70% थी जो अब 30% हो गए हैं. महिंद्रा एंड महिंद्रा के लाभ में भारी गिरावट. घरेलू कारोबारी समूह महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) के वित्तीय नतीजों पर कोरोनावायरस संकट और लॉकडाउन का गहरा नकारात्मक असर पड़ा है. कंपनी ने शुक्रवार को कहा कि इस कारोबारी साल की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में उसका कंसॉलिडेटेड प्रॉफिट 94 फीसदी घटकर 54.64 करोड़ रुपए रहा. कंपनी ने शेयर बाजारों को दी गई सूचना में कहा कि एक साल पहले की समान तिमाही में उसने 894.11 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट दिखाया था. भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 12 अरब डॉलर बढ़ा देश का फॉरेन एक्सचेंज रिजर्व (फॉरेक्स) 31 जुलाई को समाप्त हफ्ते में 534.5 अरब डॉलर पर पहुंच गया है. भारतीय रिजर्व बैंक के आंकड़ों के मुताबिक उससे एक हफ्ते पहले यह 522 अरब डॉलर पर था. इस प्रकार जुलाई के अंतिम हफ्ते में इसमें करीबन 12 अरब डॉलर से ज्यादा की वृद्धि देखी गई है. सीजी पावर में टीआईआईएल को ज्यादा हिस्सेदारी मिलेगी. मुरुगप्पा समूह की कंपनी ट्यूब इनवेस्टमेंट ऑफ इंडिया लिमिटेड (टीआईआईएल) सीजी पावर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस लिमिटेड में 700 करोड़ रुपए का निवेश करने के लिए सहमत हो गया है. इतना निवेश करने के बाद सीजी पावर में टीआईआईएल को 51 फीसदी से ज्यादा हिस्सेदारी मिल जाएगी.इस निवेश के दो हिस्से होंगे. 225 रुपए में मिलेगा कोरोना वैक्सीन. यदि कोरोना वैक्सीन भारत में तैयार होती है तो यह सीरम इंस्टीट्यूट द्वारा 225 रुपए में उपलब्ध कराई जाएगी. कंपनी भारत और कम व मध्यम आय वाले 92 देशों के लिए वैक्सीन के 10 करोड़ डोज तैयार करेगी. इसमें से आधा निर्यात किया जाएगा बाकी भारत में ही उपयोग में आएगा. यदि वैक्सीन समय पर तैयार हो जाती है तो भारत वैक्सीन निर्यात करने वाला दुनिया का प्रमुख देश बन सकता है. सारी दुनिया में कोरोनावायरस वैक्सीन पर 74,000 करोड रुपए खर्च किए जा रहे हैं. इसमें से 20% के नाकाम होने का खतरा है. दुनिया की कई सरकारों ने दवा कंपनियों से चार अरब डोज खरीदने के लिए करार किए हैं जिनकी डिलीवरी अगले वर्ष तक हो सकती है. इस तरह कोरोनावायरस वैक्सीन अब दुनिया का सबसे बड़ा दवा कारोबार बन जाएगा. दवा उत्पादन में आत्मनिर्भर बनेगा अमेरिका. कोरोनावायरस संकट ग्लोबलाइजेशन को खत्म भी कर सकता है. अनेक देशों में अब आत्मनिर्भर होने की मुहिम प्रारंभ हो गई है. इसी क्रम में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चुनाव से पहले कहा है कि दवा के मामले में अब अमेरिका आत्मनिर्भर होगा हम दूसरे देशों से दवा आयात नहीं करेंगे. भारत अमेरिका को सबसे ज्यादा दवा निर्यात करता है, यहां बिकने वाली हर तीसरी गोली भारत में बनी होती है. भारत का अमेरिका में 40 हजार करोड़ रुपए का दवा का व्यापार है, जिस पर असर हो सकता है. इस फैसले के बाद डॉ रेड्डी, अरबिंदो फार्मा, सन फार्मा, बायोकॉन, ल्यूपिन जैसी दवा कंपनियों के निर्यात पर असर पड़ सकता है. चीन का डब्ल्यूटीओ में आना गलत - ट्रंप अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि चीन का विश्व व्यापार संगठन (WTO) में प्रवेश करना सबसे खराब सौदों में से एक है. ओहियो में व्हर्लपूल कार्पोरेशन मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में ट्रंप ने चीन का विश्व व्यापार संगठन में शामिल होने का विरोध किया. ट्रंप ने कहा कि चीन ने कई नियमों का उल्लंघन किया है. जिस तरह चीन ने नियम तोड़े हैं, उस तरह से आज तक किसी देश ने नहीं किया इसलिए चीन का डब्ल्यूटीओ में प्रवेश करना सही नहीं है. इस बीच कोरोना वायरस महामारी और अमेरिका के साथ जारी व्यापार तनाव के बाद भी जुलाई महीने में चीन का निर्यात साल भर पहले की तुलना में 7.5 फीसदी बढ़ गया. इससे संकेत मिलता है कि चीन की अर्थव्यवस्था कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप से उबरने लगी है. स्टेशनरी के कारोबार में 80% गिरावट. कोरोना संकट के चलते स्कूलों के बंद होने के कारण देशभर में स्टेशनरी के कारोबार में 80% तक की गिरावट आई है. इसके अलावा स्कूली बच्चों के जरूरत की सामग्री स्कूल बैग, बोतल आदि की बिक्री में भी भारी गिरावट दर्ज की गई है. देशभर में करीब दो लाख छोटे - बड़े कारोबारी स्टेशनरी के व्यापार से जुड़े हुए हैं. अकेले दिल्ली में इनकी संख्या 15 से 20 हजार के के बीच है. स्कूली परीक्षाओं के बाद 3 माह तक स्टेशनरी का कारोबार जमकर चलता है जिसके लिए कारोबारियों द्वारा व्यापार में लगाने हेतु ब्याज पर पैसे भी लिए जाते हैं.