क्षेत्रीय
02-Jan-2023

नए साल पर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने जनता के हित में कई बड़ी घोषणाएं की हैं । नए साल की शुभकामनाएं और बधाइयां देते हुए कर्मचारियों के हित में भी बड़ा ऐलान किया । उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि अगर मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनती है तो फिर मध्यप्रदेश में कर्मचारियों के हित में पुरानी पेंशन को बहाल कर दिया जाएगा । उनके इस फैसले से कर्मचारी संगठनों में खुशी की लहर है । अखिल भारतीय पुरानी पेंशन बहाली महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रमोद तिवारी ने कमलनाथ के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि हम उनके इस फैसले का स्वागत करते हैं । और मध्यप्रदेश में जो पार्टी भी कर्मचारियों के हितों की बात करेगी । कर्मचारी संगठन चुनाव में उस पार्टी का समर्थन करेंगे ।


खबरें और भी हैं