क्षेत्रीय
31-Jan-2020

1 जनपदों की साप्ताहिक बैठक में जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी सी एल मरावी ने जहा सी एम हेल्पलाइन, जनसुनवाई, शौचालयों, जय किसान योजना के फार्मो की अंतिम तारीख पर चर्चा की । वही विशेष रूप से उनका ध्यान शाषन के उस निर्देश पर था जिसमे पी एम आवासों को बनाने के साथ साथ विश्व महिलादिवस 8 मार्च एवम 14 अप्रैल को डॉ आंबेडकर जयंती के अवसर पर हितग्राहियों द्वारा गृह प्रबेश किया जाये। उन्होंने बैठक में मौजूद सचिवो, रोजगार सहायकों को जल्द से जल्द पेंडिग आवासों को पूरा करने के निर्देश दिये। 2 ग्राम राझड़ी बोरगांव में 70 घन मीटर अवैध रेत का भंडारण जब्त किया गया। कार्रवाई में जिला खनिज विभाग और सौसर राजस्व विभाग से जिला खनिज अधिकारी मनीष पालेवार, निरीक्षक स्वाति ठाकुर, निरीक्षक विवेकानंद यादव सहित एसडीएम सौसर ओम प्रकाश सनोडिया के निर्देश पर राजस्व निरीक्षक महेंद्र चौहान मौजूद रहे। डम्प रेत को मोजूद गाँव वासियो की सुपुर्दगी में देकर अगली कार्रवाई खनिज गौण नियमो के तगत की जाएगी। 3 31 जनवरी को नाबालिक बच्चे बिना लाइसेंस के वाहन चलाते पाए गए जिनका चालान काटा गया। लगभग 25 वाहनो पर कार्रवाई की गई, थाना प्रभारी सूबेदार वंदना राजावत एवं यातायात स्टॉप सुबह पीजी कॉलेज रोड पर बिना लाइसेंस के वाहन चलाने वालों पर राजीनामा समन शुल्क की कार्रवाई की गई । 4 राज्य स्तरीय दिव्यांग विवाह परिचय सम्मेलन शनिवार को होने जा रहा है । जिसकी जिम्मेदारी जनपद पंचयात छिदवाड़ा को मिली है। मुख्यमंत्री विवाह योजना के अन्तर्गत 18 फरवरी को विवाह आयोजित होंगे, जिसमे प्रदेश के ऐसे दिव्यांगों को विवाह के उपरांत सरकार से आर्थिक सहायता मिलेगी। परिचय सम्मेलन के लिये जिला प्रशासन द्वारा सभी जनपदों के सचिवो एवम रोजगार सहायकों को कलेक्ट्रेट के सामने आयोजन स्थल तक लाने की भी जिम्मेदारी दी गयी है। 5 संस्कार पब्लिक स्कूल कुकड़ा जगत में वार्षिक उत्सव के अंतर्गत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए । बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों में देशभक्ति गीतों से ओतप्रोत डांस गायन एवं विभिन्न प्रकार की विधाओं में भाग लिया गया । 6 श्याम टॉकीज क्षेत्र में राजस्थान से आए खाटू श्याम बाबा की सुंदर प्रतिमा का नगर आगमन हुआ । इस नगर आगमन पर बंसल परिवार द्वारा भगवान श्याम खाटू की प्रतिमा का पूजन अर्चन किया गया एवं क्षेत्रवासियों द्वारा हैदराबाद से आए संगीतकारों द्वारा संगीतमय प्रस्तुति दी । 7 विवेकानंद कॉलोनी स्थित साईं मंदिर में धर्म उत्सव का आयोजन विगत दिनों से किया गया । जिसमें आज भगिनी समाज की महिलाओं द्वारा भजन कीर्तन का आयोजन किया गया । कल से भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा। निनाद ललित कला गजानन गुणगान मंडल सच्चिदानंद साईं समिति द्वारा यह आयोजन किया गया एवं समस्त छिंदवाड़ा भर के जिले वासियों से भागवत कथा में श्रवण लाभ लेने के लिए निवेदन किया गया । 8 मिश्रा कॉलोनी क्षेत्र में कुंभकार प्रजापति समाज संघ द्वारा आम चुनाव का किया गया। आम सभा चुनाव के अंतर्गत सभी पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र समाज के वरिष्ठ लोगों के द्वारा प्रदान किए गए एवं नई कार्यकारिणी का गठन भी किया गया । 9 वैश्य महासम्मेलन मध्य प्रदेश इकाई छिंदवाड़ा की महिला मंडल द्वारा लक्ष्मी नारायण मंदिर में हल्दी कुमकुम का आयोजन किया गया। जिसमें विशेष पूजा अर्चन कर महिलाओं द्वारा सुख शांति समृद्धि और अपने पति की लंबी उम्र की कामना हेतु व्रत रखकर पूजन अर्चन किया गया। 10 शहर के जामुन जी और शिक्षक कॉलोनी को जोड़ने वाला चौराहा हादसों का सबब बन रहा है यहां हर दिन वाहन आपस में टकरा रहे हैं या एक दूसरे को बचाने के चक्कर में स्लिप होकर लोग घायल हो रहे हैं दरअसल यहां वन विभाग का रेस्ट हाउस बना हुआ है जिसकी दीवार की वजह से टर्निंग में दोनों और से आ रहे वाहन चालक एक दूसरे को देख नहीं पाते हैं शुक्रवार को नगर निगम का कचरा लेकर जाने वाले डंपर और ऑटो के बीच इसी वजह से जबरदस्त टक्कर होते-होते बची 11 छिंदवाड़ा जिलामें स्थाई वारंटी उद्घोषित अपराधियों, गिरफ्तारी वारंटियो की धरपकड़ हेतु पुलिस अधीक्षक मनोज राय द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत चौरई थाना प्रभारी मुकेश द्विवेदी के नेतृत्व में विगत 9 वर्षों से पुलिस को चकमा दे रहे फरार वारंटी प्रकरण आर्म्स एक्ट न्यायालय गौतम कुमार गुजरे जेएमएफसी न्यायालय चौरई के न्यायालय से जारी स्थाई वारंटी रामसिंह पिता झमरु धुर्वे थाना छपारा जिला सिवनी को ग्राम खड़ई थाना करेली जिला नरसिंहपुर से गिरफ्तार कर न्यायालय चौरई पेश किया गया। 12 जिला खनिज विभाग द्वारा छिन्दवाड़ा शहर क्षेत्र अवेध रेत का परिवहन कर रहे वाहन पर कार्गयवाही की गई जिसमें राजस्व दल एसडीएम अतुल सिंहतहसीलदार महेश अग्रवाल भी शामिल रहे। देर शाम की गई कार्रवाई में खनिज रेत एवम गिट्टी का बिना वैध पास के परिवहन करते दो डंपर वाहन पकड़े गए। जिन्हें जब्त करके थाना प्रभारी कोतवाली छिंदवाड़ा व अभिरक्षा कलेक्टर महोदय के अग्रेतर आदेश पर्यन्त खड़ा किया गया।


खबरें और भी हैं