1. बालाघाट से जबलपुर तक अमान परिवर्तन होने पर ब्राडग्रेज ट्रेन के लिए बनाया गया करोड़ो रूपए की लागत से लामता स्टेशन की पोल बारिश ने खोल दी। वही ठेकेदारों के द्वारा गुणवत्ताविहिन कार्य होने का नजारा स्टेशन की छत स्वंय ही बया कर रही है। दो दिनो की बारिश ने इस स्टेशन पर किए गए करोड़ो रूपए खर्च पर भ्रष्ट्राचार की दीमक लगने का उदाहरण नजर आ रहे है। हांलाकि ठेकेदार के द्वारा सभी कार्यो को पूर्ण तो कर दिया गया है। लेकिन स्टेशन की बनाई गई छत से पानी रिसने लगा है। 2 कोराना का संक्रमण अब ग्रामीण अंचलों के अलावा अब शहरी क्षेत्रों में बढ़ रहा है। गत दिवस बालाघाट शहर में भी दो लोग संक्रमित पाये गये, जिसके चलत जिले में कम्यूनिटी स्प्रेड की संभावना बढ़ गई है। सोमवार को शहर के एक निजी नर्सिंग होम को भी सील कर दिया गया। बताया जा रहा है कि बैहर की एक महिला इस अस्पताल में ईलाज कराने आई थी बाद में गोंदिया के अस्पताल में जांच के दौरान पॉजिटिव पाई गई। जिसके बाद यहा बालाघाट में हडक़ंप मच गया है। आनन- फानन में प्रशासन के द्वारा नगरपालिका के सहयोग से नर्सिंगहोम को सील किया गया। 3 उकवा क्षेत्र में कोरोना महामारी के कारण पुरे देश में छोटे बडे सभीस्कूलो को शासन द्वारा बंद करा दिया गया है जिससे पडऩे वाले बच्चों कीपढाई नहीं हो पा रही है इसलिए बच्चों के भविष्य को देखते हुये जनपदपंचायत परसवाड़ा के अंतर्गत ग्राम पंचायत लगमा के शिक्षित लडक़े लड़कियोने गांव वालो की मदद से पहली से 12 वी तक के बच्चों को 16 अगस्त सेसामुदायीक भवन राजपुर में प्रशिक्षण दिया जा रहा है । 4 कोतवाली थाना क्षेत्र के बैहर रोड़ पर ६ युवको ने पुरानी रंजिश के चलते भटेरा चौकी निवासी राजू पिता रामकुमार मिश्रा पर धारधार हथियार से प्राणघातक हमला कर उसे घायल कर दिया। जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सायल मे भर्ती किया गया। बताया गया कि भटेरा चौकी निवासी राजु मिश्रा रविवार की रात ९ बजे अपने परिवार के साथ जन्मदिन के कार्यक्रम से लौट रहा था। इसी दौरान पुरानी रंजिश के चलते मुकेश फुलसुंघे, करन फुलसुंघे, शेखर फुलसुंघे, नारू , राजेन्द्र फुलसुंघे, अर्जुन फुलसुुंघे सहित अन्य लोगो ने राड और तलवार से जान से मारने की नियत से प्राणघातक हमला कर दिया। इसी बीच राजु मिश्रा घायल हो गया। 5 बालाघाट जिले के अति पिछड़े एवं नक्सल प्रभावित बिरसा विकासखंड में ३ करोड़ ६ लाख की लागत से टांडा नदी में बन रहा पुल वन विभाग की अडंगें का शिकार हो गया है। इसी तारतम्य में जिले के लांजी क्षेत्र को गोदिया जिले से जोडऩे वाले मुख्य मार्ग पर शासन ने मछुरदा के पास टांडा नदी पुल निर्माण कार्य स्वीकृत किया था। जिस पर वन विभाग के आला अधिकारियों ने एनओसी के नाम पर लगभग १ वर्ष पूर्व पुल निर्माण कार्य पर रोक लगा रखी है। और एनओसी न मिलने के कारण फाईल धूल खा रही है। इसी के चलते पुल नही बनने के कारण विगत दिनों गठीया निवासी पंजूलाल परते और पत्नि पांचोंबाई परते जो गठीया से पैदल चलकर दोनो पति-पत्नी मासुलवाड़ा आ रहे थे। जहां लगभग शाम ७ बजे टांडा नदी पार कर रहे थे कि दोनों पानी के तेज प्रवाह में बह गए। 6 पुलिस अधीक्षक द्वारा अवैध शराब, जुआं, सट्टा पर व्यापक कार्यवाही की जा रही है, इसके तहत बहेला थाना प्रभारी कमलेष साहू के द्वारा बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली कि रिसेवाड़ा के कई लोग अंधियाटोला के जंगल में हाथ भट्टी की देशी कच्ची महुआ की शराब का निर्माण करते है तथा रिसेवाड़ा तथा आसपास के अन्य क्षेत्रों में सप्लाई करते है। उक्त सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस द्वारा तत्परता दिखाते हुए कुल ३५ हजार रूपये मूल्य की अवैध शराब जप्त की गई। 7 लामता तक इलेक्ट्रिफिकेशन का कार्य पूरा होने और रेलवे द्वारा हरी झंडी दिखाए जाने के बाद लामता इसी हफ्ते रेल सेवा से जुड़ सकता है। सूत्रों के अनुसार जबलपुर से नैनपुर तक चलने वाली पैसेंजर ट्रेन को लामता तक बढ़ाया जा रहा है। हालांकि कोरोना के चलते नैनपुर से जबलपुर तक रेल सेवा बंद है,परंतु जनता की समस्या को देखते हुए पुणे इस रूट पर इसी हफ्ते ट्रेन सेवा प्रारंभ की जा रही है सूत्रों ने बताया कि जबलपुर से नैनपुर चलने वाली सभी पैसेंजर ट्रेन है अब लामता तक जाएगी और लामता से ही छूटेगी जो जबलपुर आएगी उल्लेखनीय है कि रविवार को सीआरएस ने लामता नैनपुर विद्युतीकरण का निरीक्षण किया था निरीक्षण सफल रहने से रेल सेवा प्रारंभ की जा रही है।