कटनी में भाजपा निर्दलीय महापौर प्रत्याशी से पीछे मध्यप्रदेश में 5 नगर निगम मुरैना, रतलाम, कटनी, देवास और रीवा के 'शहर सरकार' की तस्वीर आज साफ हो जाएगी। रतलाम में बीजेपी के महापौर प्रत्याशी प्रहलाद पटेल तीसरे राउंड के बाद 1600 से ज्यादा वोट से आगे हैं। रीवा में कांग्रेस प्रत्याशी अजय मिश्रा 2791 वोट से आगे हैं। देवास में बीजेपी प्रत्याशी गीता अग्रवाल आगे चल रही हैं। मुरैना में कांग्रेस प्रत्याशी शारदा सोलंकी 3500 वोट से आगे हैं। भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा के संसदीय क्षेत्र कटनी में सबसे ज्यादा रोचक मुकाबला है। यहां भाजपा की बागी प्रत्याशी प्रीति सूरी ही बीजेपी प्रत्याशी ज्योति को कड़ी टक्कर दे रही हैं। भोपाल में शरद पंवार की पार्टी NCP की भी एंट्री भोपाल जिले की बैरसिया नगर पालिका के डेढ़ घंटे के भीतर सभी नतीजे आ चुके हैं। यहां पर शरद पंवार की पार्टी NCP की भी एंट्री हो गई है। एनसीपी ने वार्ड की एक सीट जीत ली है। वहीं, BJP ने 9, कांग्रेस और निर्दलीय ने 4-4 वार्डों पर जीत हासिल की। अब तक की स्थिति में बैरसिया नगर पालिका पर बीजेपी का बोर्ड बनता दिख रहा है। ऐसे में बीजेपी यहां पर फिर से अध्यक्ष की कुर्सी पर कब्जा जमा सकती है। छिंदवाड़ा की चौरई परिषद पर भाजपा की जीत छिंदवाड़ा की चौरई (9 सीट) परिषद पर भाजपा ने जीत हासिल की है । कांग्रेस के गढ़ में भाजपा प्रत्याशियों को मिली जीत के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट करते हुए खुशी जताई और जनता का आभार जताया। कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा के चौरई में भाजपा को 18 साल बाद जीत मिली। बजट की राशि खर्च करने के लक्ष्य में काफी पीछे मप्र के 25 में से 20 अहम विभाग वित्तीय वर्ष 2022-23 में मिले बजट की राशि खर्च करने के लक्ष्य में काफी पीछे रह गए हैं। सबसे खराब स्थिति में संस्कृति विभाग है, जो 105 करोड़ में से तीन माह में सिर्फ एक करोड़ रुपए ही खर्च कर पाया। आदिवासी (जनजातीय) और दलित (अनुसूचित जाति) वर्ग के कल्याण वाले विभाग भी पैसे का पूरा उपयोग नहीं कर पाए। यह स्थिति तब है, जब राज्य सरकार जनजातीय और अजा वर्ग को लेकर चिंतित बताई जा रही है। मानसून ग्वालियर-चंबल, बुंदेलखंड, बघेलखंड की ओर शिफ्ट प्रदेश में भोपाल, जबलपुर, नर्मदापुरम और मालवा-निमाड़ में हो रही जोरदार बारिश से नर्मदा, ताप्ती, बेतवा, शिप्रा समेत छोटी नदी-नाले उफान पर हैं। मंदसौर के गरोठ में पिछले 24 घंटे में सर्वाधिक 8 इंच पानी गिरा। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक वेद प्रकाश सिंह के मुताबिक अगले 3 दिन के लिए मानसून ग्वालियर-चंबल, बुंदेलखंड, बघेलखंड की ओर शिफ्ट हो गया है। इन इलाकों में अच्छी बारिश होगी।