क्षेत्रीय
08-Sep-2022

1. राज्यपाल के हाथों सम्मानित हुए शिक्षक रोटरी क्लब के तत्वाधान में हुआ आयोजन 2 डायरिया से 6 दिनों में 2 बुजुर्गों की मौत हर्रई के ग्राम कुंडाली में फैला प्रकोप 3 साक्षरता में सौंसर विकासखंड नंबर वन छिंदवाड़ा जिले में 72% जनसंख्या साक्षर 4 लाखों खर्च करने के बाद भी बड़वन फिर हुआ वीरान निगम की उपेक्षा का शिकार हो रहा क्षेत्र 5 गणपति विसर्जन का दौर जारी घरों में शुरू हुआ हवन पूजन का कार्यक्रम अपने तीन दिवसीय दौरे पर छिंदवाड़ा पहुंची छत्तीसगढ़ राज्यपाल सुश्री अनसूईया उइके आज खजरी रोड स्थित निजी होटल पहुंची जहां रोटरी क्लब छिंदवाड़ा द्वारा राज्यपाल का शॉल श्रीफल से सम्मान किया गया। साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया ।जिसमें राज्यपाल सुश्री अनसूईया उइके द्वारा शिक्षकों का शॉल श्रीफल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया ।वही राज्यपाल ने बताया कि शिक्षक मानव जीवन में बहुत ही मुख्य भूमिका निभाते हैं शिक्षक अपने विद्यार्थियों को जीवन जीने एवं जीवन में आगे बढ़ने की अच्छी सलाह देते हैं जिससे शिक्षा के क्षेत्र में भारत बहुत आगे बढ़ गया है और इन शिक्षकों के माध्यम से ही देश नई और ऊंची, प्रगति की ऊंचाइयों को लगातार छू रहा है। इस कार्यक्रम मैं क्लब के अध्यक्ष मनोज अग्रवाल सचिव विनोद तिवारी तथा रोटरी क्लब के सदस्य और सम्मानीय शिक्षक गण उपस्थित रहे। जिले में साक्षरता के मामले में सौंसर विकासखंड नंबर वन पायदान पर है। जबकि निरक्षरता के मामले में हर्रई सबसे आगे हैं। वर्ष 2011 की जनगणना के मुताबिक छिंदवाड़ा जिले में कुल 72 प्रतिशत जनसंख्या साक्षर थी। 10 साल बाद यानी कि वर्ष 2022 में अब छिंदवाड़ा की साक्षरता 85 प्रतिशत होने का अनुमान है। वर्ष 2014 से लेकर 2018 तक एक लाख 47 हजार 554 निरक्षर लोगों को साक्षर बनाया गया है। जबकि कोरोना काल की वजह से बीते दो सालों में यह आंकड़ा कम हो गया था। महज 17 हजार लोग ही साक्षर बन पाए थे। इस बार निरक्षर लोगों को शिक्षा का महत्व बताने के उद्देश्य से जिला प्रौढ़ शिक्षा विभाग के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर जिले के समस्त विकास खंडों में तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जिसके साथ ही निरक्षर लोगों का सर्वे करने के बाद उन्हें साक्षर बनाने के लिए अभियान चलाया जाए… निर्वाचन आयोग के निर्देश पर छह नगरीय निकायों में 27 सितंबर को निर्वाचन होने जा रहे हैं। निर्वाचन कार्य का सेक्टर ऑफिसर को प्रशिक्षण देने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें मास्टर ट्रेनर्स के द्वारा निर्वाचन आयोग के निर्देश और ईवीएम मशीन के रखरखाव सहित अन्य निर्वाचन कार्य की जानकारी ट्रेनिंग के माध्यम से दी गई। राशन वितरण में घोटाला होने के आरोप को लेकर आम आदमी पार्टी की जिला इकाई ने गुरुवार को जिला प्रशासन के माध्यम से राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों ने प्रदेश में भ्रष्टाचार सर्वाधिक होने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का इस्तीफा मांगा।उनका कहना था कि सीएजी की रिपोर्ट के मुताबिक मध्य प्रदेश के 8 जिलों में 110 करोड़ रुपए का घोटाला हुआ है। मध्यप्रदेश कुपोषण के मामले में नंबर वन है। जिले के हर्रई ब्लाक के कुंडाली ग्राम में डायरिया की बीमारी फैली हुई है पिछले 6 दिनों में 2 बुजुर्गों की मौत हो चुकी है जबकि स्वास्थ्य विभाग ने एक मौत की पुष्टि की है ।बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा कुंडली में सर्वे व निरीक्षण किया गया तथा अस्पताल में भर्ती मरीजों का स्टूल टेस्ट का सैंपल लेकर मेडिकल कॉलेज की लैब में टेस्ट के लिए भेजा गया है। अभी तक लगभग 58 ग्रामीण उल्टी दस्त का शिकार हो चुके हैं वही पीएचई विभाग ने जल स्त्रोतों के सैंपल भी लिए हैं जिसमें कुंडाली गांव की झरिया का पानी पीने लायक बताया गया है फिर भी आशंका जताई जा रही है कि दूषित पानी पीने से गांव में संक्रमण फैल रहा है। गणेश जी की 10 दिन पूजन आराधना करने के बाद अब विदाई का सिलसिला जारी हो गया ।10 दिन पूरा शहर बप्पा की भक्ति में लीन रहा अब भक्तों ने नम आंखों से बप्पा को दी विदाई जिस प्रकार भक्तों ने गणेश जी की अलग-अलग झांकियां बनाई उसी प्रकार अपने अपने अंदाज से बप्पा की विदाई में कहीं डीजे ढोल बाजे तो कहीं नन्हे-मुन्ने बच्चों ने मंजीरा बजाकर बप्पा को विदाई दी। पेंशनर्स एसोसिएशन द्वारा आज कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर अपनी लंबित मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन प्रशासन को सौंपा गया। अपनी 4 सूत्री मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे पेंशनर्स एसोसिएशन के सदस्यों ने बताया की 5 दिवसीय यज्ञ शासन की सद्बुद्धि हेतु किया गया। रामाकोना में वार्ड नंबर 01 की पंच वर्षा पद्माकर चौव्हान की दिव्यांग पुत्री पूजा चौव्हान ने गणेश भगवान के साथ केदारनाथ बाबा की सुंदर मनमोहक झांकी घरेलु सामग्री से कम लागत मे स्वयं निर्मित की हैं। यह झांकी क्षेत्र में लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। पुलिस कंट्रोल रूम में आज शासन प्रशासन एवं गणेश पंडाल के आयोजकों तथा डीजे संचालकों की बैठक हुई। बैठक में आगामी 9 और 10 सितंबर को गणेश मूर्ति के विसर्जन तथा मार्ग व्यवस्था और विसर्जन घाटों पर व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई जिस पर संचालकों ने भी अपनी सहमति दी है। बैठक में मुख्य रूप से एडिशनल एसपी संजीव उईके सीएसपी प्रियंका पांडे तहसीलदार अजय भूषण शुक्ला ट्रैफिक डीएसपी सुदेश सिंह और सभी थानों के टीआई उपस्थित रहे। आज छिंदवाड़ा निगम कार्यालय में वेयरहाउसिंग के कलेक्टर दर पर कार्यरत दैनिक श्रमिकों ने निजी आउटसोर्स कंपनी में नियुक्त करने का विरोध जताते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर प्रशासन को ज्ञापन सौंपा निगम मंडल अधिकारी कर्मचारी संघ के कर्मचारियों ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि निगम द्वारा समस्त दैनिक कर्मचारियों को नवीन प्रणाली के तहत आरबी एसोसिएटस भोपाल मैं अस्थाई रूप से बिना किसी कर्मचारी के सहमति के बिना नियुक्त किए जाने के आदेश किए गए हैं जिसका समस्त कर्मचारी विरोध करता है तथा नवीन पॉलिसी के अंतर्गत कार्य हेतु सहमत नहीं है किसी भी कर्मचारी को जबरदस्ती अन्य तृतीय पक्ष अथवा प्राइवेट कंपनी में नियुक्त नहीं किया जाए कर्मचारियों ने इस नियुक्ति का विरोध किया और ज्ञापन सौंपा। प्रौढ़ शिक्षा विभाग के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर गुरुवार को शहर के स्कूलों में विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर विद्यार्थियों और अक्षर साथियों के द्वारा रैली निकालकर लोगों को पढ़ाई के प्रति जागरूक किया गया। अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर स्थानीय पुलिस ग्राउंड से सभी स्कूली विद्यार्थियों के द्वारा एक विशाल रैली साक्षरता अभियान के उद्देश्य से निकाली गई। जो शहर के मुख्य मार्गो से होती हुई एमएलबी स्कूल पहुंची।जहां साक्षरता दिवस का महत्व बताते हुए रैली का समापन हुआ। इस अवसर पर डीपीसी जेके इड़पाचे, जिला प्रौढ़ शिक्षा अधिकारी पीआर त्रिपाठी, एमएलबी स्कूल के प्राचार्य भरत सोनी,एपीसी एमपी चौरिया, बीआरसी अशरफ अली सहित शिक्षा महकमें के अन्य लोग उपस्थित थे। नगर पालिक निगम के द्वारा बड़वन क्षेत्र में सौन्दर्यकरण का कार्य किया गया था। लेकिन इसके बाद निगम ने कभी दोबारा यहां पर मेंटेनेंस कार्य नहीं किया। जिसके चलते बड़वन क्षेत्र एक बार फिर से वीरान नजर आने लगा है। यहां पर निगम के द्वारा जो साज सज्जा के समान और व्यायाम के उपकरण लगाए गए थे। वह सब कबाड़ हो चुके हैं। क्षेत्रीय नागरिकों ने निगम प्रशासन से इस मामले में ध्यान देने की अपील की है। सकल दिगम्बर जैन समाज द्वारा आत्म शुद्धि एवं धर्म आराधना का शाश्वत पर्वाधिराज पर्यूषण दशलक्षण महापर्व भक्ति भाव पूर्वक मनाया जा रहा है। भादों सुदि तेरस के शुभ दिन नगर के समस्त दिगम्बर जिनालयों सहित चैत्यालयों में बड़ी संख्या में श्रावक श्राविकाओं ने धर्म के नौवें लक्षण उत्तम आकिंचन्य धर्म की मंगल आराधना कर पर्वराज पर्यूषण मनाया।


खबरें और भी हैं