1 वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में आज माल एवं सेवा कर (जीएसटी) परिषद की 42वीं बैठक हुई। बैठक में कम्पेनसेशन सेस को लेकर एक अहम निर्णय लिया गया। राज्यों के नुकसान की भरपाई के लिए निर्णय लिया गया कि लग्जरी व कई अन्य तरह की वस्तुओं पर लगने वाले कम्पेनसेशन सेस को जून 2022 से आगे बढ़ाया जाएगा। हालांकि पहले फैसला लिया गया था कि जीएसटी लागू होने के बाद सिर्फ पांच साल तक यह कम्पेनसेशन सेस वसूला जाएगा। इकोनॉमिक टाइम्स की खबर के अनुसार, इस उपकर का विस्तार साल 2024 तक किया जाएगा और समय-समय पर इसकी समीक्षा भी की जाएगी। 2 आज उच्चतम न्यायालय ने लोन मोरेटोरियम की अवधि के दौरान स्थगित ईएमआई में ब्याज पर ब्याज में छूट को लेकर सुनवाई की। मामले में न्यायालय ने सरकार और भारतीय रिजर्व बैंक को एक हफ्ते की और मोहलत दी है। कोर्ट ने कहा कि ब्याज पर जो राहत देने की बात की गई है, उसके लिए केंद्रीय बैंक द्वारा किसी तरह का दिशा-निर्देश जारी नहीं किया गया। इसलिए न्यायालय ने कहा है कि एक हफ्ते के भीतर स्थिति स्पष्ट करने के लिए नया हलफनामा दायर किया जाए। 3 आदित्य बिरला सन लाइफ म्यूचुअल फंड ने स्पेशल अपॉर्च्युनिटीज फंड लॉन्च किया है। यह एक ओपन एंडेड इक्विटी स्कीम है और विशेष परिस्थितियों की थीम का पालन करती है। यह फंड आज से खुला है और 19 को बंद होगा। इसमें कम से कम 500 रुपए के निवेश से शुरुआत की जा सकती है। इसमें निवेशक एकमुश्त या एसआईपी के जरिए निवेश कर सकते हैं। 4 लंदन के सार्वजनिक परिवहन प्राधिकरण (पब्लिक ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी) ने भारतीय राइडिंग कंपनी ओला का लाइसेंस रद्द कर दिया है। अथॉरिटी ने कहा कि टैक्सी का ऐप यात्रियों के लिए ष्फिट और उचितष् नहीं है। क्योंकि इससे यात्री की सुरक्षा खतरे में पड़ जाती है। बेंगलुरु स्थित ओला ने इस साल फरवरी में लंदन के टैक्सी मार्केट में एंट्री की थी जहां उबर, फ्रीनो और बोल्ट सहित कई प्रतिद्वंदी पहले से ही सिक्का जमाये हुए हैं। इसके अलावा पारंपरिक ब्लैक कैब ड्राइवर, जो पहले विरोध कर सड़कों को ब्लॉक करते रहते हैं, वे भी ओला की एंट्री को अपनी आजीविका के लिए खतरे के रूप में देखते हैं। 4 टाटा संस के पास एयरएशिया इंडिया की 100 फीसदी हिस्सेदारी आ सकती है। कोरोनावायरस महामारी के कारण पैदा हुए वित्तीय संकट के बीच बजट एयरलाइन में मलेशिया की पेरेंट कंपनी की सारी हिस्सेदारी खरीदने के लिए वह बातचीत कर रही है। अभी एयरएशिया इंडिया में टाटा संस की हिस्सेदारी 51 फीसदी और मलेशियाई कंपनी एयरएशिया की हिस्सेदारी 49 फीसदी है। 5 सोमवार को घरेलू शेयर बाजार में शानदार बढ़त के कारण टीसीएस का मार्केट कैप 10 लाख करोड़ रुपए के स्तर पर पहुंच गया है। आज कंपनी शेयर कारोबारी सत्र के दौरान 2,666.30 के स्तर पर भी पहुंचा, जो शेयर का 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर है। मार्केट कैप के लिहाज से टीसीएस और आरआईएल के बीच 5 लाख करोड़ रुपए का अंतर रह गया है। 6 दिल्ली ऑटो एक्सपो में शोकेस की गई मारुति सुजुकी जिम्नी, मीडिया के साथ-साथ लोगों का ध्यान भी अपनी ओर खींचने में कामयाब रही। शो में जिम्नी ने खूब सुर्खियां बटोरीं और तभी से कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही यह भारतीय बाजार में दस्तक देगी। महिंद्रा थार के भारत बाजार में लॉन्च हो जाने के बाद से अटकलें तेज हो गई हैं कि मारुति सुजुकी अब जिम्नी को भारतीय बाजार में उतारने के लिए जोर-शोर से तैयारी कर रही है। रिपोर्ट के मुताबिक, इसे अगले साल लॉन्च किया जाएगा। ऑटो एक्सपो में शोकेस किए गए थ्री-डोर मॉडल के विपरीत, भारत में 5-डोर मॉडल बेचा जाएगा। 7 अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड ने भारत के सबसे बड़े पोर्ट डिवेलपर कृष्णपट्टनम पोर्ट कंपनी लिमिटेड को 12 हजार करोड़ रुपए में खरीद लिया है। यह जानकारी सोमवार को अडानी कंपनी द्वारा दी गई है। केपीसीएल एक मल्टी कार्गो फैसिलिटी पोर्ट है। यह यह आंध्र प्रदेश के दक्षिणी हिस्से में स्थित है जो समुद्र तट इलाके के क्षेत्रफल के हिसाब से देश का दूसरा सबसे बड़ा राज्य है। एपीएसईजेड के सीईओ और डायरेक्टर करन अडाणी के केपीसीएल के अधिग्रहण पर खुशी जताते हुए कहा कि देश की दूसरी सबसे बड़ी प्राइवेट पोर्ट अब एपीएसईजेड का हिस्सा है। 8 लंदन के सार्वजनिक परिवहन प्राधिकरण (पब्लिक ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी) ने भारतीय राइडिंग कंपनी ओला का लाइसेंस रद्द कर दिया है। अथॉरिटी ने कहा कि टैक्सी का ऐप यात्रियों के लिए ष्फिट और उचितष् नहीं है। क्योंकि इससे यात्री की सुरक्षा खतरे में पड़ जाती है। बेंगलुरु स्थित ओला ने इस साल फरवरी में लंदन के टैक्सी मार्केट में एंट्री की थी जहां उबर, फ्रीनो और बोल्ट सहित कई प्रतिद्वंदी पहले से ही सिक्का जमाये हुए हैं। इसके अलावा पारंपरिक ब्लैक कैब ड्राइवर, जो पहले विरोध कर सड़कों को ब्लॉक करते रहते हैं, वे भी ओला की एंट्री को अपनी आजीविका के लिए खतरे के रूप में देखते हैं। 9 अनलॉक के दौरान आर्थिक गतिविधियों में लगातार रिकवरी के संकेत दिख रहे हैं। इस बीच स्टील निर्माता कंपनियों ने लगातार चौथे महीने स्टील की कीमतों में 2 हजार रुपए प्रति टन तक की बढ़ोतरी कर दी है। मांग बढ़ने और विदेशी बाजारों में प्राइस ट्रेंड के कारण कंपनियों ने यह फैसला लिया है। बैंचमार्क हॉट रोल्ड कॉइल (एचआरसी) की कीमतों में 1 से 2 हजार रुपए प्रति टन तक की बढ़ोतरी की गई है। अक्टूबर डिलिवरी के लिए एचआरसी की कीमत 43 हजार से 43500 रुपए प्रति टन हो गई हैं।