क्षेत्रीय
05-Nov-2020

1. कोरोना संकट से बचने के लिए लॉक डाउन लगाया गया बाद में अनलॉक करते हुए शासन ने सार्वजनिक परिवहन में डिस्टेंस रखते हुए वाहनों को चलाने की अनुमति दी। लेकिन किराया बढ़ाने की अनुमति नहीं दी। इसके बावजूद छापाखाना से सोनपुर, सारसवाड़ा एवं सोनपुर बस्ती में रहने वालों को पांच रुपए किराए की जगह 20 रूपए चुकाने पड़ रहे हैं। वहीं अब इन ऑटो में डिस्टेंस रखना तो दूर ओवरलोड सवारियां लेकर बेजा कमाई की जा रही है। यात्रियों ने बताया कि सिटी बस के नहीं चलने के कारण मजबूरी में उन्हे पांच किमी के 20 रूपए देने पड़ रहे हैं। सिटी बस प्रभारी आनंद अग्रवाल ने बताया कि कोरोना के कारण बस बंद थी अब चालू कर दी जाएगी। 2. कोरोना से बचाव के लिए सरकार व आयुष विभाग ने पहले तो घर घर जमकर त्रिकुट चूर्ण बंटवाए। लेकिन जब लोगों को इसका महत्व समझ में आया तो अब आयुष विभाग पहुंचने पर भी यह चूर्ण नहीं दिया जा रहा है। करीब तीन महीने आयुष विभाग में त्रिकुट चूर्ण के लिए लोग भटक रहे हैं। आयुष विभाग क ा कहना है कि त्रिकुट चूर्ण सिर्फ कोरंटाइन एवं उपचार रत लोगों को दिया जा रहा है। आम जनता के लिए त्रिकुट चूर्ण नहीं है। 3. कक्षा 6 से ही ऐसी शिक्षा दी जाए कि कक्षा 12वीं पास करते हुए एक हाथ मे ंडिग्री हो और दूसरे हाथ में कार्यकुशलता का प्रमाण पत्र । जो रोजगार के लिए बेहद उपयोगी सिद्ध हो। छिंदवाड़ा जनपद की ग्राम पंचायत जमुनियां में उच्च एवं तकनीकी शिक्षा के विकास के लिए आज ग्राम वासियो ंने एक प्रस्ताव पारित कर दान देने का वायदा किया। जिससे बच्चों के भ् ाविष्य को संवारने का कार्य प्रशासन एवं जनभागीदारी स्तर पर किया जाएगा। इस दौरान अरविंद पटेल, सुदंरलाल नागवंशी, सुनील पटेल, देवेन्द्र साहू, ग्राम पंचायत सचिव सहित समस्त शिक्षक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं ग्रामवासी मौजूद रहे। 4. पूर्व सीएम कमलनाथ द्वारा जिले की 31 गौशालाओं में से ग्राम पंचायत उमरहर की गौशाला का उद्घाटन किया गया। सबसे पहले तैयार हुई यह गौशाला आस पास के रहवासियों के लिए श्ऱृद्धा का कें द्र बन चुकी हैं। यद्यपि गौशाला का संचालन स्व सहायता समूह की महिलाएं कर रही हैं।लेकिन राम जी किरार नामक एक ऐसा भी व्यक्ति है जो गौशाला की गायों की देखभाल अपने परिवार की तरह करता है। गोशाला में 90 गांय हैं जिनके गोबर से स्व सहायता समूह की महिलाए गोकाष्ठ, उपले, गमले व जैविक खाद तैयार करती हैं।गौरतलब है कि प्रशासन का प्रयास है कि गोशालाएं आत्मनिर्भर हो और प्राकृतिक पर्यटन की तरह विकसित हो। 5. बीती रात को शिवनगर कॉलोनी में बड़ी संख्या में सुहागिन महिलाओं ने करवा माता की पूजा करके अपने पति की लंबी उम्र की कामना करते हुए व्रत रखा। 6. हिंदू जागरण मंच द्वारा महाराष्ट में वरिष्ठ पत्रकार अर्नब गोस्वामी को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने का विरोध करते हुए उन्हे मुक्त करने की मांग का एक ज्ञापन राज्यपाल के नाम सौँपा। उन्होने अर्नब गोस्वामी को लगाए गए आरोपो सें मुक्त करते हुए पुलिस अधिकारी के विरूद्ध कार्यवाई करने की मांग की है। 7. इस बार चीन सहित विदेशी पटाखें बाजार में नहीं बिकेंगे। यदि बाजार में ऐसे पटाखे मिले ता ऐसे पटाखों के भंडारण, वितरण, विक्रय एवं उपयोग किए जाने तक में दो सजा की सजा का प्रावधान है। दरअसल जनरल फारेन ट्रेड द्वारा चीन सहित विदेशी पटाखों के आयात के लिए कोई लाइसेंस जारी नहीं किए गए। अपर मुख्य सचिव ग्रह डॉ राजेश राजौरा ने समस्त जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के निर्देश जारी करते हुए प्रतिबंधित पटाखों के परिवहन, अधिपत्य एवं विक्रय पर रोक के बारे में बताते हुए ऐसे पटाखे बेचने वालों के विरूद्ध विस्फोटक अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। 8. टीवी चैनल के वरिष्ट पत्रकार अर्नब गोस्वामी को पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने के विरोध में महाराष्ट राज्यपाल के नाम सौंपे गए ज्ञापन में जिले के कई पत्रकारों ने कलेक्ट्रेट में ज्ञापन देते हुए पुलिस की इस कारवाई की निंदा की हे।उन्होने महाराष्ट पुलिस पर आरोप लगाया है कि पुलिस ने द्वेषपूर्वक वरिष्ट पत्रकार के विरूद्ध कार्रवाई की है। 9. इलेक्ट्रानिक चैनल के वरिष्ट पत्रकार अर्नब गोस्वामी के समर्थन में मप्र संत पुजारी संघ भी कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम ज्ञापन सौंपा। संघ के जिलाध्यक्ष सुनील तिवारी, जिला महासचिव सुरेन्द्र दुबे ंव नगर अध्यक्ष राजेश द्विवेदी सहित क ई लोगों ने उक्त कृत्य की निंदा की है। 10. परासिया एसडीओपी अनिल शुक्ला एवं थाना प्रभारी सुमेर सिंह जगेत सहित आबकारी विभाग की परासिया टीम प्रभारी सीमा कश्यप ने बड़ी कार्यवाई करते हुए ग्राम जामुन झिरिया, ग्राम मायावाड़ी से 5सौ किलो लाहन सहित करीब दो हजार किलो महुआलाहन अलग अलग स्थानों से जब्त किया। जिसे आबकारी विभाग द्वारा नष्ट किया गया। इस दौरान चौकी प्रभारी न्यूटन उपनिरीक्षक पारस आर्मो, शरद चौहान, सनत तिवारी एवं लोकेश की सक्रिय भूमिका रही। 11. दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग द्वारा दिव्यांग विद्यार्थियों के लिये संचालित केंद्रीय प्री-मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक एवं टॉप क्लास दिव्यांग छात्रवृत्ति के वर्ष 2020-21 के लिए ऑनलाईन आवेदन करने की तिथि में वृध्दि की गई है। अब संबंधित दिव्यांग विद्यार्थी आगामी 30 नवंबर तक तीनों छात्रवृत्ति योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं।उप संचालक सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण एसके गुप्ता ने बताया कि नोडल अधिकारी एवं प्राचार्य शासकीय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय व जिला शिक्षा अधिकारी और सहायक आयुक्त आदिवासी विकास को निर्देश दिये गये हैं / 12. मप्र लोक अभियोन संचालक विजय यादव ने वर्चुअल मीटिंग में बताया कि अभियोजन पुलिस और न्यायालय के बीच में ब्रिज की भूमिका अदा करता है। हमें इन्वेस्टिगेशन के समय से ही प्रकरण की गुणवत्ता पर ध्यान देना होगा और इस हेतु अभियोजन को पुलिस और न्यायालय के मध्य समन्वयक की भूमिका निभाना होगी। उक्त मीटिंग में जिला अभियोजन कार्यालय छिंदवाडा से उपसंचालक अभियोजन जी के हलदार, जिला अभियोजन अधिकारी समीर कुमार पाठक, अति.जिला अभियोजन अधिकारी दिनेश कुमार उईके आँनलाईन उपस्थित हुये। 13. स्पेशल क्लोज या फोस क्लोज किए गए सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों की एक बार फिर से समीक्षा की जाएगी। और यदि हितग्राही योजना के अंतग्र्रत लाभ प्राप्त करने के लिए पात्र था तो उसे संबंधित योजना का लाभ देकर संतुष्टिपूर्वक सीएम हेल्पलाइन बंद करवाना होगा। कलेक्टर सौरव कुमार सुमन ने जिले के समस्त अधिकारियेां को एल वन एवं एलटू स्तर तक समस्त शिकायतों का निराकरण कर जल्द से जल्द शिकायतों को संतुष्टिपूर्वक बंद करवाने के निर्देश दिए हैं। 2 नवम्बर से 12 नवम्बर तक चल रहे किसान पखवाड़े के अंतर्गत गुरुवार को सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया द्वारा सौसर के अन्नाभाऊ साठे मंगल भवन में किसान पखवाड़े में उन्नत कृषि करने वाले 35 किसानों उपभोक्ताओं को शाल श्रीफल और पेड़ देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष लक्ष्मण चाके, सीएमओ सुरेंद्र कुमार उइके, क्षेत्रीय प्रबंधक मेहर कुमार पानीग्राही , नाबार्ड जिला अधिकारी श्वेता सिंह, सीबीआई सौसर मैनेजर आलिया खान, आदि उपस्थित रहे । गुरुवार को खनि निरीक्षक स्वाती ठाकुर द्वारा तहसील छिन्दवाड़ा में रिंग रोड पर जांच के दौरान एक डम्पर को बिना रॉयल्टी अवैध रूप से खनिज गिट्टी का परिवहन करते पाए जाने पर जप्त कर पुलिस थाना कुड़ीपुरा में पुलिस अभिरक्षा में रख कर प्रकरण दर्ज किया गया। खास बात तो यह रही कि पूछताछ में ड्राइवर न तो गाड़ी मालिक का नाम और गिट्टी लोड करने वाले क्रेशर का नाम तक नही वताया।


खबरें और भी हैं