व्यापार
04-Aug-2020

रिजर्व बैंक के मौद्रिक समीक्षा नीति की बैठक आज यानी 4 अगस्त से शुरू होने वाली है. इस बैठक से पहले भारतीय शेयर बाजार में रिकवरी दिखी है. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स करबी 250 अंक तक मजबूत होकर एक बार फिर 37 हजार अंक के पार पहुंच गया. इसी तरह, निफ्टी में भी उछाल है और यह 11 हजार अंक के करीब पहुंच गया. हालांकि, कुछ देर बार सेंसेक्स और निफ्टी ने बढ़त भी गंवा दी. ट्वीट के पैसे लगेंगे, लेकिन सुधार कर सकेंगे. ट्विटर अपने बिजनेस का विस्तार करते हुए बहुत सी नई पेड सेवाओं को लाने की योजना बना रहा है. इसके लिए उसने सर्वे भी शुरू कर दिया है. इसमें से एक प्रमुख सेवा ट्वीट को एडिट करना भी है. इसमें यूजर ट्वीट करने के बाद गलत या सही शब्दों और वाक्यों को सुधार भी सकेंगे. इसके लिए ट्विटर एक अंडू सेंड नाम से बटन लाएगा जो एडिट का काम करेगा. साथ ही यूजर अब ज्यादा शब्दों का ट्वीट भी कर पाएंगे और उच्च गुणवत्ता वाले वीडियो भी अपलोड कर पाएंगे. लेकिन इन सब सेवाओं के लिए उन्हें पैसे चुकाने होंगे. आईसीआईसीआई ने ब्याज दरों में कटौती की. देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंकों में से एक आईसीआईसीआई बैंक ने अपनी मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट (एमसीएलआर) की दरों में 10 बीपीएस की कटौती कर दी है. इससे ग्राहकों को मासिक किश्त में राहत मिलेगी. यह कटौती होम लोन के साथ अन्य सभी तरह के कर्जों पर की गई है. आईसीआईसीआई बैंक ने कहा कि एक अगस्त से नई दरों के तहत किश्त कटेगी. बैंक का एक साल का एमसीएलआर घटकर 7.45 प्रतिशत रह गया है. इससे पहले यह 7.55 प्रतिशत था. इस समय ज्यादातर बैंकों ने होम लोन सहित अन्य कर्जों को सस्ता कर दिया है. ज्यादातर बैंक और एनबीएफसी 6.90 प्रतिशत पर कर्ज दे रहे हैं. कोरोना संकट में ऑनलाइन शॉपिंग सस्ती देश की सभी प्रमुख ई-कॉमर्स वेबसाइट्स ने भारी डिस्काउंट के साथ अपनी सेल शुरू करने की योजना बनाई है. इन वेबसाइट्स पर ग्राहकों को तमाम फैशनेबल इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम के साथ अन्य चीजें सस्ती मिल सकती हैं. अगस्त से त्यौहारी सीजन शुरू हो जाता है. फेस्टिव सीजन को भुनाने के लिए ई-कॉमर्स कंपनियां अगस्त माह में सेल शुरू कर रही हैं. फैशन, गैजेट्स और घरेलू आइटम्स समेत सभी कैटेगरी में भारी छूट दी जाएगी. खरीदारी पर डिस्काउंट के अलावा नो-कॉस्ट ईएमआई और एक्सचेंज ऑफर भी दिया जाएगा. ई-कॉमर्स कंपनियों की इस अमेजन की श्प्राइम डे सेलश्, फ्लिपकार्ट की श्बिग सेविंग डेजश्, पेपर फ्राई की स्वदेशी सेल, बिग बास्केट और ग्रोफर्स की ग्रॉसरी सेल्स प्रमुख हैं. स्पाइसजेट नहीं बेच सकेगी सस्ते एयर टिकट स्पाइसजेट अब 899 रुपए वाले सस्ते टिकटों की बिक्री नहीं कर पाएगी. नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने स्पाइसजेट को सोमवार से शुरू हुई उसकी पांच दिन की टिकट सेल रोकने के निर्देश दिए हैं. इसकी वजह देश में घरेलू उड़ानों को 25 मई के बाद फिर से शुरू किए जाने के बाद से सरकार का हवाई यात्रा किराए पर सीमा तय करना है. रेगुलेटर का कहना है कि किराया तय करने का अधिकार सरकार के पास है. स्पाइसजेट ने सोमवार को पांच दिन की 1 ़ 1 सेल की घोषणा की थी. इसके तहत कंपनी ने एकतरफा घरेलू यात्रा के लिए 899 रुपए के न्यूनतम आधार किराए पर टिकट की पेशकश की थी. साथ ही कंपनी ने यात्रियों को टिकट खरीदने पर एक फ्लाइट वाउचर मुफ्त देने का भी ऐलान किया था. लेकिन इस पर डीजीसीए ने दोपहर में ही रोक लगा दी. बंधन बैंक ने हिस्सेदारी बेची तो शेयर गिरे. निजी क्षेत्र के बंधन बैंक की होल्डिंग कंपनी ने लाइसेंस के नियमों का पालन करने के लिए बैंक में अपनी हिस्सेदारी घटा कर 40 प्रतिशत कर दी है. होल्डिंग कंपनी बंधन फाइनेंशियल होल्डिंग्स लि. (बीएफएचएल) को निजी क्षेत्र में नए बैंकों की लाइसेंसिंग से संबंधित भारतीय रिजर्व बैंक के 22 फरवरी 2013 के दिशानिर्देशों और लाइसेंसिंग शर्तों के अनुसार बैंक के पेडअप वोटिंग कैपिटल में अपनी हिस्सेदारी घटा कर 40 प्रतिशत पर लानी थी. बीएचएफएल बंधन बैंक में नॉन ऑपरेटिव फाइनेंशियल होल्डिंग कंपनी है. कंपनी ने कहा कि गृह फाइनेंस लिमिटेड को 17 अक्टूबर 2019 को बंधन बैंक में मिला लिया गया था. गृह फाइनेंस के शेयरधारकों को नए शेयर जारी किए जाने के बाद बैंक में बीएचएफएल की हिस्सेदारी 82.26 प्रतिशत से घट कर 60.96 प्रतिशत रह गई थी. अब बीएचएफएल ने नियमों के पालन के लिए बैंक में 20.95 प्रतिशत हिस्सेदारी यानी, 10 रुपए अंकित मूल्य के 33,73,67,189 शेयर सेकेंडरी मार्केट में बेच दिए हैं. इसके बाद बाजार में बैंक के शेयर 10.60ः तक गिर गए. चीन की कंपनी ने ठोका एप्पल पर मुकदमा. चीन की एक कंपनी ने दुनिया की सबसे बड़ी टेक्नोलॉजी कंपनी एप्पल कंपनी पर टेक्नोलॉजी चोरी करने का मुकदमा किया है और हर्जाने की मांग की है. चीन की आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस कंपनी शंघाई झिंझेन इंटेलीजेंट नेटवर्क टेक्नोलॉजी कंपनी (शियाओआई) ने अमेरिकी कंपनी एपल इंक पर उसके पेटेंट को चुराने का मुकदमा किया है. शियाओआई ने एपल से 1.43 अरब डॉलर का हर्जाना मांगा है. शियाओआई ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि उसने एपल से पेटेंट चोरी वाले उत्पादों को बनाना, उपयोग करना, बेचने का वादा करना, बेचना और आयात करना बंद करने की मांग भी की है. यूपीआई से भुगतान में वृद्धि दर्ज की गई. देश में यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) के जरिए किए जाने वाले भुगतान का जुलाई में नया रिकॉर्ड बना है। इसके जरिए कुल 149 करोड़ बार लेन-देन किया गया है. इस लेन-देन की कुल वैल्यू 2.91 लाख करोड़ रुपए रही है. इससे पहले यूपीआई के जरिए जून 2020 में 2.61 लाख करोड़ रुपए का लेन-देन हुआ था. नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) के आंकड़ों के मुताबिक जून माह में 134 करोड़ लेन-देन किए गए थे. बीते वर्ष जुलाई 2019 में यह आंकड़ा 82.23 करोड़ था और इसकी वैल्यू 1.46 लाख करोड़ रुपए थी. उसकी तुलना में जुलाई 2020 में इसमें वैल्यू में दोगुना से भी ज्यादा बढ़त हुई है. नडेला बनेंगे किंग मेकर, माइक्रोसॉफ्ट के लिए खरीदेंगे टिक टॉक. माइक्रोसॉफ्ट के सत्या नडेला शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म टिक टॉक की डील के करीब हैं. टिक टॉक की कीमत 50 अरब डॉलर है लेकिन सत्या नडेला का मानना है कि यह डील 50 अरब डॉलर से कम पर होनी चाहिए। इसलिए इस डील में अभी भी मोल भाव हो रहा है है पर डील होना तय है. अगर यह डील हो जाती है तो पिछले दस सालों की यह सबसे बड़ी डील होगी. अमेरिका के राष्ट्रपति ने टिक टॉक को लेकर काफी दिक्कतें पैदा कर दी हैं. ऐसे में टिक टॉक के सामने यही विकल्प है कि वह इस डील को लेकर आगे बढ़े. टिक टॉक को न केवल अमेरिका, में बल्कि भारत ने भी बैन कर दिया है. विश्व में कुल 5-7 देशों ने इस तरह का कदम उठाया है. ये वे देश हैं जहां टिक टॉक का सबसे ज्यादा यूजर बेस है. इसलिए टिक टॉक के सामने बिकने की नौबत आ गई है. नडेला को अमेरिकी सरकार का समर्थन भी प्राप्त है. 2014 में सीईओ बनने के एक साल के भीतर ही नडेला ने कई डील की है उन्होंने स्वीडिश खेल कंपनी माइनक्राफ्ट खरीदा. बाद में प्रोफेशनल-नेटवर्क साइट लिंक्डइन कॉर्प की 24 बिलियन डॉलर की डील पक्की की. कोयले की नीलामी से चीनी कंपनियां बाहर. केंद्र सरकार ने कोयले की कमर्शियल नीलामी में भाग लेने पर चीनी कंपनियों के खिलाफ प्रतिबंध लगा दिया है. अब चीनी कंपनियां केंद्र की अनुमति से ही कोयले की नीलामी में भाग ले पाएंगी. इससे पहले सरकार ने कोयले में निवेश बढ़ाने के लिए प्रत्यक्ष विदेशी निवेश 100ः करने की अनुमति दी थी. किंतु अब सरकार ने देश की सीमा से लगते हुए देशों की कंपनियों को इससे बाहर कर दिया है. वहीं पाकिस्तानी नागरिकों अथवा पाकिस्तान में बिजनेस कर रही पाकिस्तानी मूल की कंपनियों के लिए भी रक्षा - अंतरिक्ष - परमाणु ऊर्जा जैसे सेक्टर में पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. आरबीआई फिर से कम करेगा रेपो रेट. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया फिर से रेपो रेट में 25 बीपीएस या एक चैथाई की कटौती कर सकता है. सूत्रों के मुताबिक ऐसा होने पर रेपो रेट 3.75ः के रिकॉर्ड निचले स्तर पर आ जाएगी. अनेक बैंक पहले ही अपनी ब्याज दरों में भारी कटौती कर चुके हैं. यदि आरबीआई रेपो रेट घटाता है तो इससे बैंकों को अपनी ब्याज दर कम करने के लिए फिर से समीक्षा करनी पड़ेगी. आज होने वाली बैठक के बाद ब्याज दर में कटौती होगी या नहीं इसका फैसला 6 अगस्त को किया जाएगा. सोने चांदी की कीमतों में वृद्धि जारी. सोने - चांदी की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी का दौर जारी है. सोमवार को भी दोनों कीमती धातुओं के दाम में भारी बढ़ोतरी दर्ज की गई. दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना 54,678 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया. वहीं चांदी के दाम भी 1672 रुपए बढ़कर 66742 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गए. सोने की कीमतों का विश्लेषण किया जाए तो इस वर्ष सोने की कीमतों में अब तक करीब 35ः की वृद्धि हो चुकी है यह सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाली धातु बन गई है. सोने की कीमतों में वृद्धि को देखते हुए सावरेन गोल्ड बॉन्ड को मार्केट में अच्छा रेस्पॉन्स मिलने की उम्मीद है. सरकार ने इसकी बिक्री 3 से 6 अगस्त के बीच खोली हुई है. प्रधानमंत्री जन धन योजना में 40 करोड़ से ज्यादा खाते. देश में प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत खुले बैंक खातों की संख्या 40 करोड़ से ज्यादा हो चुकी है. 6 वर्ष पूर्व लांच हुई इस योजना के तहत अब तक कुल 40.05 करोड़ जनधन खाता खुल चुके हैं. सोमवार को केंद्र सरकार ने बताया कि 22 जुलाई तक इन खातों में 1.30 लाख करोड़ रुपए जमा हो चुके थे.


खबरें और भी हैं