क्षेत्रीय
19-May-2020

कलेक्टर तरूण राठी ने जानकारी देते हुये बताया कि जिलें के कोविड-19 के सैंपल जाँच हेतु भेजे गये थे उनमें से 4 सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं। उन्होने बताया कि सभी पॉजिटिव मरीज अलग-अलग ब्‍लॉक में है, जिसमें से 1 हटा, 2 हिण्डोरिया कोविड सेंटर एवं 1 जिला स्तरीय कोविड सेंटर में हैं। श्री राठी ने कहा ये सभी पॉजीटिव मरीज बाहर से आये हुये हैं, सभी मरीजों से चर्चा की जायेगी। उन्होने बताया कि 1 मरीज गुडगाव, 1 जयपुर, 1 दिल्ली एवं 1 इंदौर से आये हुये हैं कुल 4 पेशेंट हैं।


खबरें और भी हैं