क्षेत्रीय
05-Sep-2020

केंद्रीय कृषि मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता नरेंद्र सिंह तोमर का कहना है कि मध्य प्रदेश में होने वाले 27 सीटों पर उपचुनाव में बहुजन समाज पार्टी का चुनाव लड़ना उनका अपना निर्णय है लेकिन भाजपा अपनी ताकत पर चुनाव लड़ेगी। शिवपुरी के दौरे पर आए केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने पत्रकारों से चर्चा में यह बात कही। पत्रकारों ने जब उनसे उनसे पूछा कि आगामी विधानसभा उपचुनाव में भाजपा कितनी सीटें जीतेगी तो इस पर अपनी प्रतिक्रिया में श्री तोमर ने कहा कि भाजपा 27 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और सभी सीटें जीतेगी। श्री तोमर ने सभी सीटें जीतने का दावा किया। जब पत्रकारों ने उनसे पूछा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ कांग्रेस छोड़कर आए पूर्व विधायकों को चुनाव जीतने से पहले ही मंत्री क्यों बना दिया। तो इस पर वह सीधा जवाब देने से बचते नजर आए।


खबरें और भी हैं