स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ पर कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा ने किया ध्वजारोहण उकवा क्षेत्र में धूम-धाम से मनाया गया 75 वा स्वतंत्रता दिवस । जेएसके बैंक में ध्वजारोहण 15 अगस्त 2022 को स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ बालाघाट जिले में हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनायी गई। जिला मुख्यालय बालाघाट में मुख्य समारोह पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित किया गया। जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा ने तिरंगा झंडा फहराया और परेड की सलामी ली। और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का प्रदेश की जनता के नाम दिया गया संदेश उद्बोधन गया इस अवसर पर केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल, जिला पुलिस बल, एसएफ, हाक फोर्स एवं होमगार्ड के जवानों द्वारा शानदार मार्चपास्ट किया गया और तिरंगे झंडे को सलामी दी गई। इस अवसर पर शांति के प्रतीक गुब्बारे छोड़े गये और हर्ष फायर किये गये। 75 वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी उकवा ग्राम पंचायत क्षेत्र के सभी शासकीय एवं निजी स्कूलो में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं सविधान रचियता डॉ भीमराव आम्बेडकर के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर पूजा अर्चना की गई उसके पश्चात् स्कूलो में ध्वजारोहण किया गया । नगर की ग्राम पंचायत उकवा मे पूजा अर्चना कर ध्वजारोहण सरपंच पिंकी गोकुल छत्रिय के द्वारा किया गया एंव उपस्थित सभी गणमान्य एवं पंचायत सदस्यों द्वारा राष्ट्रीय गीत की प्रस्तुति दी गई । सचिव सरिता वल्के परमानन्द पारधी पंच प्रीति सहारे रो सहा उषा गिरे आदि उपस्थित रहे । एवं उसके बाद रैली निकाली गई जा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उकवा पहुची जहा स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के द्वारा पूजा अर्चना कर ध्वजारोहण किया गया जहा आरोग्य स्वास्थ्य केंद्र का पूरा स्टाफ उपस्थित रहा इसी तरह बस स्टेण्ड उकवा में जनपद पंचायत सदस्या रीता फूलोके श्रीमती सोमवती मरावी के द्वारा पूजा अर्चना कर ध्वजारोहण किया गया उसके पश्चात पुरानी पुलिस चौकी में श्री शिव शंकर तिवारी उपसरपंच उकवा के द्वारा ध्वजारोहण किया गया उसके बाद ग्राम पंचायत उकवा की पूरी टीम सूर्या मैदान पहुंची जहा पर श्री संजय अग्रवाल के द्वारा ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान प्रस्तुत कर सलामी दी गई । देवनदी के पास पेड़ पर लटका रहा यूवक एनडीआरएफ और स्थानीय पुलिस के सहयोग से उतारा गया सुरक्षित.भुआ में बाड़ देखने गए व्यक्ति की बाड़ में बहने से हुई मौत.वही बाघ नदी के किनारे बसे रजेगांव के एक टोले को एसडीएम एवं प्रशासन के द्वारा बाढ़ प्रभावित स्थिति देख खाली करवाकर सुरक्षित स्थान में भेजा गया .बांधों में पानी भरने से खोले जा रहा है गेट नदी किनारे गांवो को किया गया रेड अलर्ट.लगातार हो रही बारिश से आमजन प्रभावित नदी नालों में जलस्तर खतरे से ऊपर वहीं प्रशासन ने आम जनता को किया आगाह कोई नदी नालों के करीब ना जाए. वही लगातार हो रही तेज बारिश के चलते नदी किनारे बसे ग्राम मुंडेसरा नक्शी बम्हगांव बिनौरा देवगांव पान गांव जामड़ी मुरकूड़ा परसवाड़ा कोसते भुवा पलेरा में आमजन भारी बारिश से प्रभावित है. वहीं प्रशासन की निगाहें नदी इलाकों के गांव में बनी हुई है एनडीआरएफ एवं स्थानीय पुलिस एसडीएम थाना प्रभारी की टीम किसी भी आपदा में कार्यवाही करने के लिए मुस्तैद विधायक संजय उइके के द्वारा बैहर अंबेडकर चौक में ध्वजारोहण किया गया शहीद मनीष सिंह के स्टेच्यू को फूल माला अर्पण किया गया. गनु मरावी अध्यक्ष नगर पालिका बैहर द्वारा ध्वजारोहण किया गया ध्वजारोहण के पश्चात माननीय विधायक महोदय द्वारा मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया गया नगर पालिका मलाजखंड में पट्टा वितरण किया गया. समस्त प्रोग्राम में एसडीएम बैहर विधायक संजय हुई कि के साथ समस्त ग्रामीण क्षेत्र जन उपस्थित रहे स्वतंत्रता दिवस चरेगांव में मनाया गया हायर सेकेंडरी स्कूल में ध्वजारोहण प्राचार्य नंदा गोली द्वारा ध्वजारोहण किया गया सेवा सहकारी समिति चरेगांव द्वारा गांधी चौक में ध्वजारोहण किया गया जिसमें ग्रामीण सब लोगों की उपस्थिति रही जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित, बालाघाट मुख्यालय में राजीव सोनी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जेएसके बैंक द्वारा ध्वजारोहण किया गया। ध्वजारोहण के पश्चात राष्ट्रीय गान गाया गया। इस अवसर पर पी जोशी, आर एस सेवाईवार, अन्नमा हरपाल, राजेश नागपुरे, सारँग बिसेन,अमरेश परिहार, रौनक चौकसे आदि उपस्थित रहे। हर घर तिरंगा अभियान अंतर्गत डॉ गिरीश कुमार मिश्रा कलेक्टर बैंक प्रशासक के मार्गदर्शन में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित बालाघाट मुख्यालय से राजीव सोनी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जेएसके बैंक बालाघाट द्वारा श्रीमती फिरोजा खान समाजसेवी को 100 राष्ट्रीय ध्वज प्रदाय किया गया । बालाघाट इन दिनों विद्युत करंट लगाकर शिकार करने के मामले दिनों दिन बढ़ते जा रहे हैं इसी तरह का एक मामला चांगोटोला थाना के ग्राम बीजापुरी का सामने आया है जहां पर रविवार को चरने गई 3 पालतू भैंस की विद्युत करंट लगने से मौत हो गई वहीं सोमवार को जब पालतू भैंस मालिक के द्वारा पतासाजी की गई तो उन्होंने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई और पुलिस घटनास्थल पहुंचकर पंचनामा कार्रवाई कर जांच में लिया