राष्ट्रीय
15-Mar-2021

इन पांच राज्यों में आए कोरोना के सबसे ज्यादा नए मामले पिछले 24 घंटों में 26 हज़ार 291 नए मामले दर्ज किए गए, जिसमें सबसे ज्यादा मामले पांच राज्यों में हैं. ये राज्य हैं महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटक, गुजरात और तमिलनाडु. इन राज्यों में कोरोना के नए मामलों की वृद्धि जारी है. पिछले 24 घंटों में रिपोर्ट किए गए नए मामलों में से 85.22% केस इन राज्यों में हैं. व्हीलचेयर पर रैली में पहुंचीं सीएम ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी सोमवार को पुरुलिया जिले के बाघमुंडी इलाके में रैली को संबोधित करने के लिए व्हीलचेयर पर पहुंचीं। ममता बनर्जी ने इस दौरान खुद को घायल होने का जिक्र करते हुए कहा कि मुझे चोट लगी, लेकिन सौभाग्य से बच गई। ममता बनर्जी ने कहा कि मुझे चोट लगी, लेकिन फिर भी निकलने पड़ा। इसकी वजह यह है कि मेरे दर्द से ज्यादा दर्द राज्य के लोगों का है। मैं उन्हें छोड़ नहीं सकती। सीएम ममता बनर्जी के घायल होने पर अमित शाह ने कही ये बात पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी अध्यक्ष ममता बनर्जी के कथित हमले में घायल होने पर गृहमंत्री अमित शाह ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने आज बांकुड़ा में कहा कि ममता बनर्जी को हाल ही में चोट लगी है और उन्हें दर्द हो रहा है, लेकिन तृणमूल कांग्रेस शासन द्वारा हत्या किए गए बीजेपी कार्यकर्ताओं के परिवारों की तकलीफ का क्या? ममता बनर्जी के नामांकन को शुभेंदु अधिकारी ने दी चुनौती पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में नंदीग्राम सीट से चुनाव लड़ रहीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नामांकन को शुभेंदु अधिकारी ने चुनौती दी है. टीएमसी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए शुभेंदु अधिकारी ने चुनाव आयोग से किए गए शिकायत में कहा है कि ममता ने अपने खिलाफ दर्ज केस को छुपाया है. टीम इंडिया के तेज गेंदबाज ने संजना गणेशन से शादी रचाई, टीम इंडिया के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह रविवार को टीवी एंकर संजना गणेशन के साथ शादी के बंधन में बंध गए। बुमराह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शादी की फोटो शेयर की। बुमराह और संजना ने गोवा में गिने-चुने लोगों की मौजूदगी में शादी की। आमिर खान ने सोशल मीडिया को कहा अलविदा बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने सोशल मीडिया को अलविदा कह दिया है. आज उन्होंने अपनी आखिरी पोस्ट शेयर की जिसमें उन्होंने कई बातें लिखीं. उन्होंने इतना प्यार देने के लिए फैंस को थैंक्यू भी कहा है. कोरोना के बढ़ते मामलों पर हरिद्वार में बढ़ी सख्ती' देश में एक बार फिर से कोरोन का प्रकोप बढ़ रहा है हरिद्वार में कुंभ महापर्व शुरू हो चुका है और यहां पर देश दुनिया से लाखों की संख्या में श्रद्धालु मां गंगा में आस्था की डुबकी लगाने आते हैं. पहला शाही स्नान महाशिवरात्रि का सकुशल संपन्न हो गया, मगर आगामी शाही स्नान को लेकर जिला प्रशासन ने साफ कर दिया है कि स्थान में आने वाले श्रद्धालुओं को मास्क पहनना अनिवार्य होगा. भाजपा सांसद की बहू ने हाथ की नस काटी लखनऊ में मोहनलालगंज सीट से भाजपा सांसद कौशल किशोर के घर में चल रहे फैमिली ड्रामा ने रविवार की रात खतरनाक मोड़ ले लिया। उनकी बहू अंकिता सिंह ने उनके ही घर के सामने अपने हाथ की नस काट ली। वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने आनन-फानन में उन्होंने सिविल हॉस्पिटल में भर्ती कराया। अब उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। एनकाउंटर में जैश कमांडर सज्जाद अफगानी समेत दो आतंकी ढेर जम्मू-कश्मीर के शोपियां के रावरपोरा इलाके में 3 दिन से चल रहे एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने सोमवार को जैश-ए-मोहम्मद के कमांडर सज्जाद अफगानी को ढेर कर दिया। अफगानी युवाओं को आतंकी संगठनों के लिए भर्ती करने में शामिल था। बाजार में आज फिर गिरावट भारतीय शेयर बाजार में कारोबारी हफ्ते की शुरुआत गिरावट के साथ हुई है. आज के कारोबार में सेंसेक्स में करीब एक हजार अंकों की गिरावट देखने को मिली. वहीं निफ्टी में भी करीब 300 अंकों की गिरावट देखी गई.


खबरें और भी हैं