1#देश में #कोरोना #वायरस से संक्रमित #मरीजों की संख्या का आंकड़ा #6 #लाख को पार कर गया है. #स्वास्थ्य #मंत्रालय द्वारा गुरुवार सुबह जारी #हेल्थ #बुलेटिन के मुताबिक, #देश में कोरोना #संक्रमितों की संख्या 6,04,641 हो गई है. 2#भारत में बुधवार को #कोरोना #वायरस से #507 लोगों की #मौत दर्ज की गई, जो देश में किसी एक दिन का #सर्वाधिक #आंकड़ा है. 3#चीन से तनाव के बीच शुक्रवार को #रक्षा #मंत्री राजनाथ सिंह #लद्दाख के दौरे पर जाएंगे. इस दौरे में उनके साथ #चीफ #ऑफ #डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत भी होंगे. #लद्दाख में रक्षा मंत्री और चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ #सेना की #तैयारियों का जायजा लेंगे. 4#कांग्रेस #महासचिव प्रियंका वाड्रा अब नई #मुश्किल में #फंसती आ दिख रही हैं. दरअसल उन्हें अपना #सरकारी #बंगला खाली करने का आदेश दिया गया है. यह #बंगला राजधानी #दिल्ली के #लोधी #रोड पर स्थित है 5#गृह #मंत्रालय ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए #खालिस्तान #संगठन से जुड़े #प्रमुखों को #यूएपीए के कानून के तहत #आतंक की #सूची में डाला. 6#कोरोना #वायरस की वजह से उत्तराखंड सरकार ने इस साल #हरिद्वार में होने वाली #कांवड़ #यात्रा पर #प्रतिबंध लगा दिया है. लिहाजा अब यात्री #गंगा #नदी से #जल से नहीं उठा सकेंगे. 7#भारतीय #मौसम #विज्ञान #विभाग (आईएमडी) ने मंगलवार को कहा कि #जून महीने में अत्यधिक #बारिश हुई और #जुलाई में भी अच्छी #बारिश की संभावना है. हालांकि, #दिल्ली और इसके #आसपास के इलाकों में रहने वाले लोग #बारिश नहीं होने से #उमस और #गर्मी से बेहाल हैं. 8#मुख्यमंत्री #शिवराज #सिंह #चैहान के #मंत्रिमंडल का पहला #विस्तार गुरुवार को हो गया। #गोपाल भार्गव, #विजय शाह, जगदीश देवड़ा, बिसाहूलाल सिंह, यशोधरा राजे सिंधिया, #भूपेंद्र सिंह, एंदल सिंह कंसाना और #बृजेंद्र प्रताप सिंह #कैबिनेट #मंत्री पद की शपथ ली। 9#अमेरिका में #राष्ट्रपति #पद के चुनाव में #डेमोक्रेटिक #पार्टी के उम्मीदवार एवं पूर्व उपराष्ट्रपति #जो #बाइडेन ने कहा है कि अगर #नवम्बर में वह #चुनाव #जीत जाते हैं, तो #अमेरिका के ‘#स्वाभाविक साझेदार’ #भारत के साथ संबंध #मजबूत करना उनकी शीर्ष #प्राथमिकता होगी. 10#सुरक्षा #परिषद ने कराची स्थित #पाकिस्तान #स्टॉक #एक्सचेंज में हुए #आतंकी हमले की #निंदा की है. 29 जून को हुए इस #आतंकी हमले में 4 #आतंकी समेत 11 लोग #मारे गए थे.