क्षेत्रीय
20-May-2020

शिवपुरी जिला चिकित्सालय में कोरोना वायरस से पीड़ित एक मरीज सोहेब के सही होने के बाद उसे बुधवार को घर के लिए रवाना किया गया। इस दौरान अस्पताल स्टाफ एवं स्वास्थ विभाग के अधिकारियों ने ताली बजाकर उसे बधाई दी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एएल शर्मा ने बताया कि कोरोना से पीड़ित रहे सोहेब की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद और आज उसे घर के लिए रवाना किया गया। इसके अलावा अभी तक हमारे यहां से 3 मरीज सही हो चुके हैं और उन्हें घर भेजा जा चुका है। इस समय मात्र एक मरीज जिला चिकित्सालय के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती है। जिसका इलाज किया जा रहा है।


खबरें और भी हैं