क्षेत्रीय
खेल एवं उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी शुक्रवार को भोपाल के टीटी नगर स्टेडियम में व्ही.एल.सी.सी. अकादमी के दीक्षांत समारोह में शामिल हुए। इस दौरान उन्होने व्ही.एल.सी.सी. अकादमी से प्रशिक्षण प्राप्त 273 युवाओं को प्रमाण-पत्र वितरित किये। साथ ही उनके उज्जव भविष्य की कामना की ।