शिवपुरी के माधव राष्ट्रीय उद्यान में स्थित प्राचीन बलारपुर माता के मंदिर पर वन विभाग द्वारा अघोषित आने- जाने पर रोक लगाए जाने के बाद भक्तजनों के विरोध के बीच वन विभाग अब बैकफुट पर आ गया है। मंदिर पर दर्शनार्थियों के जाने पर रोक-टोक का मामला विवादों में घिर गया था। भक्तजनों ने इस पर अपना आक्रोश जताया था। इसके बाद जिला प्रशासन की मौजूदगी में हुई बैठक के बाद हुए निर्णय के अनुसार अब भक्तजन मंदिर तक आ जा सकेंगे मेले में भी भक्तों के जाने पर कोई रोक नहीं होगी। इस मंदिर पर चैत्र नवरात्रा में सातवें दिन प्राचीन मेला आयोजित होता रहा है जो करीब 100 वर्षो से यहां लगता है। माधव राष्ट्रीय उद्यान में शेर लाए जाने के बाद यहां पर वन विभाग ने अघोषित रोक लगा दी थी जिससे मंदिर के भक्तजनों में आक्रोश देखा जा रहा था। मंदिरों के भक्तों द्वारा विरोध जताए जाने के बाद अब वन विभाग बैकफुट पर है।