क्षेत्रीय
21-Jan-2020

सागर जिले के धर्मश्री क्षेत्र में 14 जनवरी को मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा 24 वर्षीय दलित युवक धन प्रसाद अहिरवार को घेरकर जलाए जाने के मामले में समुचित कार्रवाई नहीं होने और घायल को उचित उपचार नहीं मिलने के बाद राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष एल.मुरुगन मंगलवार को भोपाल पहुंचे तथा अस्पताल में भर्ती दलित युवक को मिल रहे उपचार की स्थिति को देखने के बाद उसके परिजनों से चर्चा की। घायल युवक के परिजनों से चर्चा के बाद मीडिया से चर्चा में श्री मुरुगन ने बताया कि14 जनवरी को सागर जिले में मुस्लिम समाज के करीब 15-20 लोगों ने दलित युवक धन प्रसाद अहिरवार को घेरकर उस पर मिट्टी का तेल डालकर जिंदा जला दिया। जिनमें पांच आरोपियों के नाम पीड़ित के परिजनों ने उन्हें बताए हैं। शेष आरोपियों को वह नहीं पहचानते। मुरुगन ने बताया कि उन्होंने इस संबंध में सागर के पुलिस अधीक्षक को निर्देशित किया है कि घटना में शामिल अन्य अज्ञात आरोपियों के नाम भी एफआईआर में शामिल कर उन्हें तुरंत गिरफ्तार किया जाए।


खबरें और भी हैं