मनोरंजन
पिछले दिन मुंबई में दादा साहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2023 का आयोजन हुआ। इस मौके पर आलिया भट्ट को फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी के लिए बेस्ट एक्ट्रेस और उनके पति रणबीर कपूर को फिल्म ब्रह्मास्त्र के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला। अब ज्यूरी के इस फैसले को फ्रॉड बताते हुए एक्ट्रेस कंगना रनोट ने रणबीर-आलिया पर एक बार फिर निशाना साधा है। सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए कंगना ने दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड को गलत करार दिया। इतना ही नहीं उन्होंने बिना किसी का नाम लिए आलिया-रणबीर को डिजर्विंग एक्टर्स के अवॉर्ड छीनने के आरोप लगाए हैं।