राष्ट्रीय
05-Feb-2021

कश्मीर और हिमाचल सहित देश के पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी जारी है। शिमला में बर्फबारी से 20 साल का रिकॉर्ड टूट गया है। गुरुवार शाम तक यहां 50 सेंटीमीटर बर्फ गिरी। इससे पहले 12 फरवरी 2002 को शिमला में 54.1 सेमी बर्फ गिरी थी। छत्तीसगढ़, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली एनसीआर में बारिश के बाद ठंड बढ़ गई है। इन राज्यों में रुक-रुककर बूंदाबांदी हो रही है। मौसम की वजह से खराब होने वाली फसलों के सर्वे के लिए कृषि विभाग ड्रोन का इस्तेमाल करेगा। इससे प्रधानमंत्री कृषि बीमा योजना के तहत वक्त से भुगतान करने में मदद मिलेगी। डायरेक्टोरेट जरनल ऑफ सिविल एविएशन ने इसके लिए विभाग के प्रपोजल को मंजूरी दे दी है। कोरोना के एक्टिव केस, यानी इलाज करा रहे मरीजों का आंकड़ा 1.48 लाख हो गया है। यह बीते करीब 8 महीने में सबसे कम है। इससे पहले 12 जून को 1.46 लाख एक्टिव केस थे। देश में 29 राज्य और सात केंद्र शासित प्रदेशों में से 20 में 1-1 हजार से कम एक्टिव केस हैं। दिल्ली में अधिकारों की लड़ाई को लेकर केंद्र और केजरीवाल सरकार एक बार फिर से आमने-सामने हैं। दरअसल, केंद्रीय कैबिनेट ने दिल्ली में उपराज्यपाल के अधिकार बढ़ाने वाले बिल को मंजूरी दे दी है। इसे इसी बजट सत्र में संसद में लाया जाएगा। दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कैबिनेट से बिल पास होने के बाद केंद्र पर हमला बोला है। उन्होंने कहा, भाजपा सरकार पिछले दरवाजे से दिल्ली में शासन चलाना चाहती है। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला को 10 विपक्षी पार्टियों के सांसदों ने गुरुवार को पत्र लिखकर कहा कि गाजीपुर बॉर्डर पर हालात भारत-पाकिस्तान सीमा जैसे हैं और किसानों की स्थिति जेल के कैदियों जैसी है। शिरोमणि अकाली दल, द्रमुक, एनसीपी और तृणमूल कांग्रेस समेत इन पार्टियों के 15 सांसद को गाजीपुर बॉर्डर पर प्रदर्शनकारी किसानों से मिलने गए थे पर वह किसानों से नहीं मिल सके। आयकर दाताओं के लिए टैक्स भरने और रिटर्न दाखिल करने की प्रक्रिया बेहद आसान बनाई जाएगी। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के चेयरमैन पीसी मोदी ने कहा कि आयकर विभाग को हम सुविधा केंद्र के रूप में विकसित करेंगे। करदाताओं को जल्द पहले से भरा हुआ आईटीआर फॉर्म मिलेगा, जिसमें सभी एजेंसियों से जुटाई जानकारियां शामिल होंगी। भारत द्वारा विकसित किया जा रहा सौर ऊर्जा से चलने वाला ड्रोन इन्फिनिटी आकाश में न केवल 65 हजार फुट की ऊंचाई पर उड़ सकता है बल्कि बिना जमीन पर उतरे लगातार तीन महीने तक काम कर सकता है। इसका विकास तेजी से जारी है और सभी मानकों पर खरा उतरा तो अगले 5 वर्ष में इसे सैन्य व नागरिक दोनों तरह के कार्यों में उपयोग किया जा सकेगा। पंजाब सरकार ने रूपनगर जेल में बंद विधायक व माफिया डॉन मुख्तार अंसारी को फिलहाल उत्तर प्रदेश सरकार को सौंपने से इनकार किया है। 14 आपराधिक मुकदमों के लिए यूपी सरकार को अंसारी की कस्टडी की दरकार है। सामारिक दृष्टि से महत्वपूर्ण राष्ट्रीय परियोजना उधमपुर-श्रीनगर-बारामुला रेल लिंक (यूएसबीआरएल) निर्माण को और रफ्तार मिलेगी। कश्मीर को अगस्त 2022 तक रेल से जोडने का लक्ष्य पूरा करने के लिए सरकार ने वर्ष 2021-22 के रेल बजट में इस परियोजना के लिए 4200 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है।


खबरें और भी हैं